विधान सभा चुनाव: पुरुषों के मुकाबले 5.1 प्रतिशत अधिक महिलाओं ने दिया वोट

बिहार लोक संवाद ब्यूरो

पटना, 9 नवंबर: हाल ही में संपन्न बिहार विधान सभा चुनाव में महिला मतदाताओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया। राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, बिहार की 243 विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान में 59.69 प्रतिशत महिलाओं ने हिस्सा लिया जबकि 54.68 प्रतिशत पुरुषों ने वोट डाले। इस तरह पुरुषों के मुकाबले 5.1 प्रतिशत महिओं ने जम्हूरियत की जड़ों को मजबूत बनाने में अपना रोल अदा किया। प्रदेश में तीन चरणों में -28 अक्टूबर, 03 नवंबर और 07 नवंबर को- मतदान हुए थे।

Photo credit: The Asian Age

प्राप्त सूचनाओं के अनुसार, वर्ष 2010 के विधानसभा चुनाव में पहली बार महिलाओं ने मतदान में पहली बार अपनी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज की। तब महिलाओं ने 54.49 प्रतिशत जबकि पुरुषों ने 51.12 प्रतिशत मतदान किया था। इस तरह 3.37 प्रतिशत अधिक महिलाओं ने वोटिंग की थी। बाद के 2015 के विधानसभा चुनाव में भी 60.48 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाले। तब पुरुषों ने 53.32 प्रतिशत वोट डाले थे। इस तरह महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले 7.17 प्रतिशत अधिक मतदान किया था।

यह अलग बात है कि 1952 से लेकर 2005 तक हुए 14 विधानसभा चुनावों में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में वोटिंग के प्रति कोई खास दिलचस्पी नहीं थी।

प्रदेश के 243 में से 166 विधानसभा क्षेत्रों और 38 में से 27 जिले में महिलाएं मतदान के मामले में पुरुष से आगे रहीं। सबसे ज्यादा पूर्णिया जिले के बायसी विधानसभा क्षेत्र में पुरुषों की तुलना में 21.75 प्रतिशत अधिक महिलाओं ने वोट किया।

देखने को मिला, जहां इसी तरह दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में यह अंतर 20.66 और पूर्णिया जिले के अमौर विधानसभा क्षेत्र में 20.52 प्रतिशत का रहा। हालांकि 11 जिले ऐसे भी हैं जहां मतदान में महिलाएं पुरुषों से पीछे रह गईं। इनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला नालंदा के अलावा पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया और नवादा जिला शामिल है।

 

 428 total views

Share Now

Leave a Reply