प्रेमचंद प्रेमी है ये लालू भूंजावाला

सैयद जावेद हसन
बिहार लोक संवाद डाॅट नेट
पटना, 4 दिसंबर: अंगेष कुमार बिहार के जहानाबाद जिले के रहने वाले हैं। मैट्रिक तक ही पढ़ पाए हैं लेकिन उपन्यास सम्राट मुंषी प्रेमचंद की रचनाओं में उनकी गहरी दिलचस्पी है। दिलचस्प बात तो यह है कि अंगेष पटना के इको पार्क के गेट नंबर 2 के पास भूंजा बेचते हैं और लालू भूंजावाला के नाम से मषहूर हैं। भूंजा बेचने के दौरान खाली वक्त में भी वो प्रेमचंद की रचानाओं का अध्ययन करते हैं। वो किताबें खरीद कर पढ़ते हैं।

अंगेष का जीवन जद्दोजहद के भरा है। रहने-खाने का कोई ख़ास ठिकाना नहीं है। रैन बसेरा में रात गुजार लेते हैं। उनका मोबाइल और आधार कार्ड चोरी हो गया है इसलिए किसी से संपर्क भी नहीं कर पा रहे हैं।

अंगेश को एक सुशील और संपन्न बीवी की तलाश है, बिलकुल किसी उपन्यास की नायिका की तरह।

अंगेश के बारे में और भी बहुत कुछ जानने के लिए देखिए ये ख़ास वीडियो।

 

 886 total views

Share Now