Ashok Choudhary बने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री

बिहार लोक संवाद ब्यूरो
पटना, 17 नवंबर:मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नवगठित सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। चैंकाने वाली बात यह है कि Ashok Choudhary को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गई है। श्री Choudhary भवन निर्माण, समाज कल्याण और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भी देखेंगे।

हालांकि कयास लगाया जा रहा था कि अल्पसंख्यक विभाग किसी मुस्लिम एमएलसी को दिया जाएगा। इसलिए कि एनडीए घटक दल में से एक भी विधायक मुसलमान नहीं है।

मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने अपने पास सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन जैसे विभाग अपने पास रखा है।

प्रदेश की नई परिवहन मंत्री शीला कुमारी अपना कार्यभार संभालते हुए।

मुख्यमंत्री श्री कुमार ने गृह, सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन तथा ऐसे विभाग जो किसी अन्य को आवंटित नहीं किए गए हैं अपने पास रखे हैं। इसके साथ ही उनके मंत्रिमंडल में उप मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तार किशोर प्रसाद को वित्त एवं वाणिज्य कर, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, सूचना प्रौद्योगिकी, आपदा प्रबंधन और नगर विकास एवं आवास तथा एक अन्य उप मुख्यमंत्री भाजपा की रेणु देवी को पंचायती राज, पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण और उद्योग विभाग की जिम्मेवारी दी गई है।

इसी तरह जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विजय कुमार चौधरी को संसदीय कार्य, सूचना एवं जनसंपर्क, ग्रामीण कार्य, ग्रामीण विकास और जल संसाधन, बिजेंद्र प्रसाद यादव को ऊर्जा, योजना एवं विकास, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन और खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, मेवालाल चौधरी को शिक्षा, शीला कुमारी को परिवहन, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संतोष कुमार सुमन को लघु जल संसाधन और अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्‍याण, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग सौंपा गया है ।

वहीं, भाजपा के मंगल पांडेय को एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा मिला है। इसके अतिरिक्त उन्हें पथ निर्माण और कला एवं संस्‍कृति विभाग की भी जिम्मेदारी दी गई है। भाजपा के अमरेंद्र प्रताप सिंह को कृषि, सहकारिता और गन्‍ना उद्योग, रामप्रीत पासवान को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, जिवेश कुमार को पर्यटन, श्रम संसाधन और खनन एवं भूतत्व तथा रामसूरत राय को राजस्व एवं भूमि सुधार और विधि विभाग आवंटित किया गया है ।

 

 412 total views

Share Now

Leave a Reply