छ्पी-अनछपी: ढाई हजार मोस्ट वांटेड की संपत्ति जब्त होगी, बीपीएससी उम्मीदवारों पर लाठीचार्ज
बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। बिहार में ढाई हजार मोस्ट वांटेड अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। बीपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों पर पटना में पुलिस ने लाठी चार्ज किया है। कजाकिस्तान में एक हवाई जहाज के गिरने से 38 लोगों की जान चली लेकिन चमत्कारिक रूप से 29 लोग बच गए। पाकिस्तानी सेना के हवाई हमले में अफगानिस्तान के 46 लोगों की मौत हो गई।
आज के अखबारों की यह अहम खबरें हैं।
जागरण के अनुसार बिहार में पहले चरण में ढाई हजार से अधिक मोस्ट वांटेड अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। इसके लिए थाना स्तर पर मोस्ट वांटेड अपराधियों को चिन्हित करने का टास्क डीजीपी विनय कुमार ने दिया है। सभी थानों को कम से कम दो ऐसे कुख्यात अपराधियों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है जिन्होंने अवैध संपत्ति अर्जित की है। इनमें शराब तस्कर, बालू माफिया और पेपर लीक गिरोह के शातिरों को भी शामिल किया जाएगा। बिहार में करीब 1300 थाने हैं। ऐसे में करीब 2600 अपराधियों की संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। सभी जिलों के एसपी को ऐसे अपराधियों की कुंडली बनाकर उनकी संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया है।
बीपीएससी उम्मीदवारों पर लाठी चार्ज
हिन्दुस्तान के अनुसार बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) कार्यालय के पास आंदोलन के लिए जा रहे अभ्यर्थियों पर बुधवार शाम पुलिस ने ललित भवन के पास लाठीचार्ज किया। इस दौरान मची भगदड़ में गिरने से कई अभ्यर्थी घायल हो गए। इस घटना की वजह से नेहरू पथ पर करीब आधे घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।
हालांकि किसी अभ्यर्थी को गिरफ्तार नहीं किया गया है ना ही पुलिस ने कोई प्राथिमकी दर्ज की है। बीपीएससी 70वीं की पीटी को रद्द कराने की मांग को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थी पिछले आठ दिनों से गर्दनीबाग में धरना पर बैठे हैं।
कज़ाकिस्तान में जहाज़ गिरा, 38 की मौत
भास्कर के अनुसार अज़रबैजान एयरलाइन का यात्री विमान एंबार्क 190 बुधवार को कजाकिस्तान में क्रैश हो गया। विमान में पांच क्रू मेंबर समेत 67 लोक सवार थे। इनमें 38 की मौत हो गई जबकि 29 लोग बच गए। विमान बाकू से रूस में चेचन्या के ग्रोज़्नी जा रहा था। कजाकिस्तान के परिवहन मंत्रालय के मुताबिक जमीन से टकराते ही विमान दो हिस्सों में टूट गया और उसमें आग लग गई। बचाव टीमों ने 29 लोगों को सुरक्षित निकाला। इनमें ज्यादातर विमान की पिछली सीट पर बैठे थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि विमान से पक्षी के टकराने के कारण हादसा हुआ।
पाकिस्तान के हमले में अफगानिस्तान के 46 लोगों की मौत
प्रभात खबर के अनुसार पूर्वी अफगानिस्तान में पाकिस्तान के हवाई हमले में 46 लोगों की मौत हो गई जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के उप प्रवक्ता हम्दुल्लाह फितरत ने बुधवार को यह जानकारी दी। फितरत ने बताया कि पाकिस्तान की सीमा से सटे पकतीका प्रांत में किए गए हवाई हमले में छह लोग घायल भी हुए हैं। यह हमले ऐसे समय में हुए हैं जब पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों ने एक दिन पहले नाम ना उजागर करने की शर्त पर बताया था कि मंगलवार का अभियान पकतीका में तहरीके तालिबान पाकिस्तान टीटीपी के एक संदिग्ध प्रशिक्षण शिविर को नष्ट करने और आतंकवादियों का सफाया करने के लिए चलाया गया था। हमले पर बुधवार को पाकिस्तान सेना ने कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर रात भर चलाए गए अभियान में सुरक्षा बलों ने 13 आतंकवादियों को मार गिराया। इधर काबुल में अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान के हवाई हमले की निंदा करते हुए कहा कि हमले में महिला और बच्चों सहित आम नागरिकों को निशाना बनाया गया। उसने कहा कि इनमें अधिकतर लोग वजीरिस्तान क्षेत्र के शरणार्थी थे। मंत्रालय ने इस क्रूर कृत्य बताया। बताया जाता है कि पाक के हमले के बाद अफ़ग़ानिस्तान सरकार बदला लेने की तैयारी में जुट गई है। सीमावर्ती इलाकों में भारी हथियार तैनात किए गए हैं।
दिल्ली में सरकार की योजना को सरकार के अधिकारी ही नकार रहे
हिन्दुस्तान के अनुसार दिल्ली सरकार की ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ को लेकर अरविंद केजरीवाल के वादों पर विवाद छिड़ गया। सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने सार्वजनिक नोटिस जारी करके कहा कि 2100 रुपये देने की बातें भ्रामक हैं। ऐसी कोई योजना विभाग की तरफ से अधिसूचित नहीं की गई है। मुख्यमंत्री आतशी ने बुधवार को नोटिस का खंडन किया। वहीं, भाजपा ने इसे लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि महिला सम्मान योजना को कैबिनेट की मंजूरी के बाद अधिसूचित कर दिया गया है। इस योजना में एक हजार रुपये देने की बात है। 2100 रुपये तो चुनाव के बाद देने की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री ने नोटिस जारी करने वाले अधिकारी पर कार्रवाई की बात कही।
कुछ और सुर्खियां
- बिहार में 2026 तक 9 नई एथेनॉल फैक्ट्रियां खुलेंगे, 50 हज़ार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना
- पटना के बापू सभागार में गांधी के भजन पर हंगामा, गायिका देवी को मांगनी पड़ी माफी
- 2021 से बंद रीगा चीनी मिल का आज नीतीश कुमार करेंगे दोबारा शुभारंभ
- विवादास्पद भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की
- बिहार के कुछ हिस्सों में कल से 3 दिनों तक हो सकती है हल्की बारिश
- दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी पर वोटरों में पैसा बांटने का आरोप लगाया
- 15 जनवरी से पूरे बिहार में ढाई महीने तक 70000 जगह पर महिलाओं से किया जाएगा सरकारी संवाद
अनछपी: साइबर क्राइम के खिलाफ लोगों को बार-बार जागरूक करने के बावजूद ऐसी घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। दूसरी तरफ यह भी सच्चाई है कि जैसे-जैसे जागरूकता बढ़ रही है उसी हिसाब से साइबर ठग भी अपनी तिकड़म लगा रहे हैं। अब ताजा मामला झारखंड से आया है जहां एक डायरेक्टर जनरल स्तर के पुलिस अधिकारी के जानने वाले को एआई का इस्तेमाल कर साइबर अपराधियों ने ठग लिया। इस पुलिस अधिकारी के परिचित का कहना है कि उन्हें ठीक उन्हीं की आवाज में एक कॉल आई और उनसे कहा गया कि वह एम्स में इलाज करा रहे हैं, इसलिए उन्हें ₹200000 भेज दें। आवाज ऐसी थी कि उन्हें कोई शक नहीं हुआ और उन्होंने ₹200000 बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब दोनों की बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से कोई फोन नहीं किया गया। कंप्यूटर के शब्दों में कहा जाए तो यह डीप फेक आवाज़ थी। आवाज ही नहीं लोग चेहरे का भी डीप फेक बनाकर वीडियो कॉलिंग कर रहे हैं। यानी आपको वीडियो कॉल में सामने का आदमी बिल्कुल अपना जाना पहचाना लगेगा लेकिन दरअसल वह साइबर ठग होगा। इन सब से बचने का पहला उपाय यह है कि कोई अनजान नंबर से वीडियो कॉल आए तो उसे ना उठाएं। दूसरी बात यह कि अगर वॉइस कॉल से बात होती भी है तो पैसे वगैरा ट्रांसफर करने से पहले संबंधित व्यक्ति से अपने फोन से फोन लगाकर बात करें। इसके अलावा यह भी किया जा सकता है कि किसी और व्यक्ति से भी संबंधित व्यक्ति की हालत जान ली जाए। डीप फेक के अलावा आजकल एपीके फाइल से भी ठगी हो रही है। एपीके फाइल को जैसे ही फोन पर डाउनलोड किया जाता है उसके मैसेज, गैलरी और कॉन्टैक्ट वगैरा का एक्सेस ठगों के पास चला जाता है। उन्हें खाते से पैसे उड़ाने के लिए ओटीपी की भी जरूरत नहीं पड़ती। यह फाइल अक्सर सरकारी योजनाओं के नाम पर आती है जिसे पहली बार में कोई समझ नहीं पाता। ठग अपनी ठगी से बाज नहीं आएंगे इसलिए आम आदमी को ही जागरूक रहना पड़ेगा।
249 total views