छ्पी-अनछपी: विवादों में रहने वाले आरिफ अब बिहार के गवर्नर, बिहार के दो क्रिमिनल यूपी में ढेर
बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। अपने बयानों से विवादों में रहने वाले केरल के गवर्नर आरिफ खान को बिहार का गवर्नर बनाया गया है। बैंक लॉकर को तोड़ने वाले बिहार के दो अपराधियों का उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर कर दिया गया है। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर पांच अरब डॉलर के भ्रष्टाचार के आरोप की जांच शुरू की गई है। चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 23 फरवरी को होगा।
यह हैं आज के अखबारों की खास खबरें।
भास्कर के अनुसार अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले बिहार के राज्यपाल बदल गए। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का राज्यपाल बनाया गया। बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर केरल के राज्यपाल बने। मणिपुर, ओडिशा और मिजोरम के भी राज्यपाल बदले गए। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास का इस्तीफा स्वीकार किया। पांच राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति हुई। बिहार के नए राज्यपाल आरिफ खान का जन्म 18 नवंबर 1951 को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुआ। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से बीए और लखनऊ विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री ली। वे 1972-73 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ के महासचिव रहे और 1973-74 में अध्यक्ष रहे।
भाजपा में भी रह चुके हैं आरिफ खान
बिहार के नए राज्यपाल आरिफ खान केरल के राज्यपाल के रूप में नागरिकता संशोधन अधिनियम व विश्वविद्यालय प्रशासन से जुड़े मुद्दों पर स्पष्ट रुख ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में रखा। चार बार संसद व एक बार यूपी विधानसभा के सदस्य रहे। दो बार केंद्र में मंत्री रह चुके हैं। उनकी शादी रेशमा आरिफ से हुई है और उनके दो बेटे हैं मुस्तफा आरिफ और कबीर आरिफ। उन्होंने कांग्रेस के साथ राजनीतिक की शुरुआत की। 1985 में शाहबानो केस के दौरान उन्होंने तीन तलाक व मुस्लिम पर्सनल लॉ में सुधार की वकालत की। हालांकि, कांग्रेस की नीति से असहमति के कारण पार्टी छोड़ दी और अरुण नेहरू, वीपी सिंह व वीसी शुक्ला के साथ जनमोर्चा का गठन किया। फिर जनता दल में शामिल हुए। 2004 में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली।
बिहार के दो अपराधी उत्तर प्रदेश में ढेर
जागरण के अनुसार लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लाकर तोड़ने वाले दो बदमाशों को सोमवार रात व मंगलवार तड़के पुलिस ने अलग-अलग हुई मुठभेड़ में मार गिराया। शनिवार को लखनऊ में मटियारी चौराहे पर स्थित बैंक में लॉकर तोड़ने वाले बदमाशों से 20 घंटे के भीतर हुई तीन मुठभेड़ में तीन बदमाशों की गिरफ्तारी और दो की मौत हुई। पहली मुठभेड़ सोमवार सुबह करीब 8:00 बजे चिनहट में हुई थी जिसमें तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था। दूसरी मुठभेड़ देर रात 12:30 बजे लखनऊ के किसान पथ पर व तीसरी मुठभेड़ मंगलवार तड़के 4:00 बजे गाजीपुर के कुतुबपुर गांव में हुई। लखनऊ में सोबिंद कुमार और गाजीपुर में सनी दयाल मारा गया। सोबिन कुमार लखीसराय और सनी दयाल मुंगेर का रहने वाला था। दोनों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
शेख हसीना पर पांच अरब डॉलर के घपले का केस
हिन्दुस्तान के अनुसार बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुश्किल बढ़ती जा रही है। वह लगातार जांच और मुकदमों का सामना कर रही हैं। अब शेख हसीना और उनके परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार रोधी समिति ने रूपपुर परमाणु संयंत्र में पांच अरब अमेरिकी डॉलर के गबन के आरोपों की जांच शुरू की है। भारतीय कंपनियां बांग्लादेश में रूपपुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र के निर्माण में शामिल हैं। इसका निर्माण रूस की सरकारी कंपनी रोसातम कर रही है। रूस द्वारा डिजाइन किया गया यह पहला बांग्लादेशी परमाणु ऊर्जा संयंत्र, रूपपुर राजधानी ढाका से 160 किलोमीटर पश्चिम में बनाया जा रहा है।
बांग्लादेश सेना को ट्रेनिंग के लिए पाक आर्मी की टीम
भास्कर के अनुसार 53 साल पहले करारी हार के बाद बांग्लादेश (तब के पूर्वी पाकिस्तान) से रुखसत होने वाली पाकिस्तानी आर्मी की वहां फिर एंट्री हो रही है। पाक आर्मी के मेजर जनरल रैंक के अफसर के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम बांग्लादेश की आर्मी को ट्रेनिंग देगी। सूत्रों के अनुसार फरवरी से ट्रेनिंग की शुरुआत होगी। पहले चरण की ट्रेनिंग बांग्लादेश के मेमनशाही कैंट में आर्मी ट्रेनिंग एंड डॉक्ट्रिन कमान मुख्यालय में होगी। एक साल तक चलने वाले पहले चरण के बाद बांग्लादेशी आर्मी की सभी 10 कमांड में भी पाकिस्तान की आर्मी ट्रेनिंग देगी।
चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट का शेड्यूल जारी
हिन्दुस्तान के अनुसार भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी लीग मैच दुबई में खेलेगा। इसमें 23 फरवरी को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला होगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मंगलवार को यह घोषणा की। भारत नॉकआउट दौर के लिए अगर क्वालीफाई करता है तो सेमीफाइनल और फाइनल सहित अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। भारत अगर क्वालीफाई करता है तो पहला सेमीफाइनल खेलेगा, जबकि पाकिस्तान अगर क्वालीफाई कर लेता है तो दूसरा सेमीफाइनल खेलेगा। आईसीसी आयोजनों में जैसाकि होता आया है, भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप ए में रखा गया है।
चुनाव नियमों बदलाव के खिलाफ कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट पहुंची
कांग्रेस ने कुछ इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों के सार्वजनिक निरीक्षण रोकने के लिए निर्वाचन नियम में बदलाव को मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि निर्वाचन नियम, 1961 में हाल के संशोधनों को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक रिट याचिका दायर की गई है। उन्होंने कहा कि निवार्चन आयोग एक संवैधानिक निकाय है। इस पर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी है। इस कारण इसे एकतरफा और सार्वजनिक विचार-विमर्श के बिना इतने महत्वपूर्ण नियम में संशोधन करने की इजाजत नहीं दी जा सकती।
वे कर्पूरी के आरक्षण को खत्म करना चाहते थे, इसलिए हम अलग हुए: नीतीश
प्रभात खबर की सबसे बड़ी खबर के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि पूर्वी चंपारण के रक्सौल में एयरपोर्ट के विस्तार के लिए जितनी भी जमीन की जरूरत होगी राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी। प्रगति यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को पूर्वी चंपारण के विभिन्न इलाकों का मुख्यमंत्री ने भ्रमण किया। मोतिहारी में समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने राजद का नाम लिए बिना उस पर हमला बोला। सीएम ने कहा कि हम दो बार गलती से इधर से उधर चले गए। वे लोग कर्पूरी ठाकुर द्वारा पिछड़ों और अति पिछड़ों को दिए गए आरक्षण को खत्म कर देना चाहते थे, इसलिए हम उनसे अलग हो गए अब आगे ऐसा नहीं होगा।
कुछ और सुर्खियां
- जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सेना की गाड़ी सड़क से फिसल कर 300 फीट गहरी खाई में गिरी, पांच सैनिकों की मौत
- बीपीएससी 70वीं की मुख्य परीक्षा अप्रैल में संभावित
- पूर्णिया में मां ने दो बेटियों को गला घोट कर मार डाला, पुलिस ने बताया प्रेम प्रसंग
- आईजीआईएमएस के रेडियोलॉजी विभाग के जूनियर डॉक्टर आर्यन कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
- तेलुगु फिल्मों के मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन से थिएटर में भगदड़ मामले में 3 घंटे से अधिक पूछताछ
अनछपी: शिक्षा विभाग के बारे में तरह-तरह की खबरें छपती रहती हैं और आज जो खबर आई है उसे पढ़कर दो कहावतें याद आती हैं। एक कहावत है, ‘तू डाल डाल मैं पात-पात’ और दूसरी कहावत है, ‘चोर के आगे ताला, बेईमान के आगे केबाला’। तो मामला यह है कि शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की सही समय पर हाजिरी के लिए कई नियम बनाए और ऑनलाइन हाजिरी बनाने का फरमान जारी किया। नेटवर्क की समस्या के अलावा शिक्षकों ने दूसरे उपाय भी ढूंढ लिए जिससे ऑनलाइन हाजिरी के नियम की काट कर सकें। इसी साल 1 सितंबर से नियम लाया गया कि शिक्षक स्कूल कैंपस के 500 मीटर के अंदर अपनी हाजिरी बनाएं और ई शिक्षा कोष मोबाइल ऐप पर लाइव फोटो खींचकर अपलोड करें। अब शिक्षा विभाग को शिकायत मिली है कि कई शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी बनाने में भी फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। फोटो डालने के नियम को डॉज देने के लिए शिक्षक पुरानी तस्वीरों को ही बार-बार अपलोड कर दे रहे हैं। यही नहीं धोखाधड़ी करने वाले शिक्षक दूसरे शख्स के जरिए पहले से खींचे गए फोटो को अपलोड कर अपनी हाजिरी बनवा रहे हैं। सवाल यह है कि इन तस्वीरों को देखने के लिए कौन बैठा है और यह किस हद तक संभव है कि हर शिक्षक की तस्वीर को रोजाना मॉनिटर किया जाए। कुछ शिक्षकों के बारे में शिकायत है कि वह स्कूल कैंपस के बाहर जैसे खेत और दूसरी जगह से धुंधली तस्वीर पोर्टल पर अपलोड कर रहे हैं। शिक्षा विभाग को भी सोचना चाहिए कि शिक्षकों को ऑनलाइन हाजिरी बनाने के लिए ऐसे तिकड़मों का सहारा ना लेना पड़े, इसका उपाय किया जाए। तकनीक के सहारे शिक्षकों की सही समय पर हाजिरी की व्यवस्था करना एक हद तक तो सही है लेकिन इसके लिए नैतिक शिक्षा भी जरूरी है। आखिर शिक्षकों को अच्छा वेतन मिल रहा है और उन्हें वही काम दिया जा रहा है जो उन्होंने परीक्षा पास कर अपने लिए चुना है। फिर यह काम से भागने की आदत क्यों पड़ गई? ऐसे में शिक्षा विभाग और कड़े उपाय कर सकता है और हो सकता है की हाजिरी तभी बने जब उनके चेहरे से ऑनलाइन पोर्टल खुले।
401 total views