छपी-अनछपी: पटना में गंगा लाल निशान के पार, तेजस्वी बोले- वक़्फ़ विधेयक पास नहीं होने देंगे

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। पटना में कुछ जगहों पर गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है। तेजस्वी यादव ने राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में कहा कि विपक्ष वक़्फ़ विधेयक को पास होने नहीं देगा। बांग्लादेश में छात्रों के अल्टीमेटम के बाद चीफ जस्टिस और पांच जजों ने इस्तीफा दिया। ग़ज़ा में स्कूल पर इसराइल के हमले में एक सौ लोगों की मौत हो गयी।

प्रभात खबर की सबसे बड़ी खबर के अनुसार पटना में गंगा नदी रौद्र रूप में आ गई है। शनिवार को गंगा नदी का जलस्तर पटना के दीघा घाट, गांधी घाट और हाथीदह में खतरे के निशान से ऊपर था। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार इन तीनों घाटों पर शनिवार को भी गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी की संभावना है। इधर राज्य में गंगा समेत कोसी, सोन, पुनपुन, बागमती और गंडक आदि सभी नदियों में उफान जारी है। इसे लेकर स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन की टीम लगातार गश्त कर रही है। जल संसाधन विभाग ने अपने सभी तठबंध के सुरक्षित होने का दावा किया है।

वक़्फ़ विधेयक पास नहीं होने देगा विपक्ष: तेजस्वी

जागरण के अनुसार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि पहले से अधिक मजबूत और संगठित विपक्ष वक़्फ़ संशोधन विधेयक को संसद में पास नहीं होने देगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चलते नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन पाए। वे ऐन मौके पर विपक्षी गठबंधन से अलग हो गए। तेजस्वी शनिवार को राजद के प्रदेश कार्यालय में आयोजित अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनवर आलम ने की। तेजस्वी ने कहा कि 2014 से लगातार देश में नफरत फैलाई जा रही है। “अल्पसंख्यक समाज को निशाने पर रखा जा रहा है। राजद ने सीएए, एनआरसी, तीन तलाक और यूनिफॉर्म सिविल कोड जैसे मुद्दे पर केंद्र सरकार के रुख का विरोध किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने वक़्फ़ विधेयक को पास न होने देने के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं से बातचीत की है। विपक्षी सांसदों के विरोध के कारण सरकार तत्काल इस विधेयक को पास नहीं कर सकी।” वरिष्ठ नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे जुल्म पर कहा कि अल्पसंख्यकों की हिफाजत करना और उन्हें कानूनी अधिकार देना सरकार का काम है। हिन्दुस्तान के अनुसार तेजस्वी ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय का साथ रहा तो 2025 में महागठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने अल्पसंख्यकों का आह्वान करते हुए कहा कि आप साथ दें, आपकी भागीदारी मैं तय करूंगा।

ग़ज़ा में एक सौ की मौत

प्रभात खबर के अनुसार इसराइल ने शनिवार तड़के ग़ज़ा सिटी के दराज जिले में स्थित अल तबीन स्कूल पर तीन मिसाइलें दागीं। इस हमले में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई जबकि 47 अन्य लोग घायल हो गए। मृतकों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं। इस स्कूल में 6000 से अधिक फलस्तीनियों ने शरण ले रखी है। 7 अक्टूबर 2023 में जारी इसराइल-हमास युद्ध के 10 महीने पूरे हो गए हैं। युद्ध के दौरान यह हमला अब तक के भीषणतम हमलों में से एक है। इस युद्ध में लगभग 40 हज़ार फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है।

बांग्लादेश के चीफ जस्टिस का इस्तीफा

बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनने के बावजूद हालात सुधरते नहीं दिख रहे हैं। देश के उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन और अपीलीय डिवीजन के पांच जजों को शनिवार को दबाव में इस्तीफा देना पड़ गया। अदालत परिसर में एकत्रित सैकड़ों प्रदर्शनकारी छात्रों ने चीफ जस्टिस को दोपहर एक बजे तक इस्तीफा देने का अल्टीमेटम दिया था। बांग्लादेश की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, छात्रों ने इस्तीफा नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। मुख्य न्यायाधीश हसन ने उच्चतम न्यायालय के दोनों डिविजन के सभी जज के साथ पूर्ण न्यायालय की बैठक बुलाई थी। छात्रों के विरोध के मद्देनजर, मुख्य न्यायाधीश हसन ने बैठक स्थगित कर दी।सैयद रेफत अहमद को नया मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। राष्ट्रपति ने उन्हें 25वां मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया।

बिहार का पहला सुपर कम्प्यूटर

हिन्दुस्तान की पहली खबर है कि बिहार अब कंप्यूटर विकास के क्षेत्र में भी तेजी से कदम बढ़ाने लगा है। पटना में मौजूद सीडैक (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग) के केंद्र ने राज्य का पहला सुपर कम्प्यूटर परम बुद्ध तैयार किया है। परम बुद्धा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की शक्ति से लैस बेहद आधुनिक कम्प्यूटर है। इसकी सफलतापूर्वक टेस्टिंग भी कई क्षेत्रों में कर ली गई है। अब यह पूरी तरह से सेवा देने में सक्षम है। जल्द ही इसे अधिकृत रूप से लॉन्च किया जाएगा।

हिंडनबर्ग के एक और दावे से हड़कंप

भास्कर के अनुसार अडानी समूह पर वित्तीय अनियमितता के आरोप लगाकर चर्चा में आई अमेरिकी शॉर्ट सेलर फ़र्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने शनिवार को नया दावा किया है। व्हिसलब्लोअर दस्तावेजों के आधार पर हिंडनबर्ग ने आरोप लगाया है कि बाजार नियामक ‘सेबी’ की प्रमुख माधवी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच की मॉरीशस की ऑफशोर कंपनी ग्लोबल डायनेमिक अपॉर्चुनिटी फंड में हिस्सेदारी है जिसमें कथित तौर पर गौतम अडानी के भाई विनोद अडानी ने अरबों डालर निवेश किए हैं। इस पैसे का इस्तेमाल शेयरों के दामों में तेजी लाने के लिए किया गया। फिलहाल इन आरोपों पर सेबी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

बक्सर में कोका कोला प्लांट

प्रभात खबर के अनुसार बक्सर के नवानगर में कोका-कोला के बॉटलिंग प्लांट की स्थापना की जाएगी। इस पर 1235 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसकी जानकारी उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने अपने एक्स हैंडल पर दी है। मेसर्स एसएलेएमजी बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड को बॉटलिंग प्लांट लगाने के लिए बिहार औद्योगिक विकास प्राधिकरण की परियोजना मंजूरी समिति की अनुशंसा पर नवानगर में 65 एकड़ भूमि का आवंटन किया गया है। कंपनी की तरफ से औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद बॉटलिंग इकाई का निर्माण शुरू होगा।

कुछ और सुर्खियां

  • बेगूसराय में पति-पत्नी और दो बच्चों को काटा, तीन की मौत
  • कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, दो जवानों की जान गई
  • 15 अगस्त से चल सकती है टाटा-पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस
  • कांग्रेस नेता व पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह नहीं रहे
  • टीवी सोमनाथन नए कैबिनेट सचिव नियुक्त
  • बिहार के उच्च शिक्षण संस्थानों में रिसर्च स्कॉलर को अब हर माह 10 हज़ार की जगह 15 हज़ार मिलेंगे
  • भूस्खलन से प्रभावित लोगों के परिवार वालों से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कहा- वायानाड के साथ पूरा देश

अनछपी: राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी के माइनॉरिटी सेल के पदाधिकारी के साथ हुई बैठक में अल्पसंख्यकों का साथ मांगते हुए कहा कि वह उनके साथ दें और तेजस्वी उनकी भागीदारी निश्चित करेंगे। तेजस्वी ने साफ तौर पर कहा कि विपक्ष वक़्फ़ बिल को पास नहीं होने देगा जिसके बारे में मुसलमानों को भारी आपत्ति है। यही नहीं उन्होंने सीएए और एनआरसी की भी चर्चा की और अपनी पार्टी का साथ होने का वादा किया। लेकिन असल बात यह है कि तेजस्वी यादव ने भागीदारी देने की बात भी कही है। पिछले कुछ महीनों से यह बात कई मुस्लिम युवा नेता कर रहे हैं कि राजद में मुसलमान को भागीदारी नहीं मिल रही है। उनकी शिकायत पार्टी के पदों के अलावा चुनावों में उम्मीदवार बनाने के बारे में भी है। उदाहरण के लिए लालू प्रसाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, तेजस्वी यादव विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं और रावड़ी देवी विधानसभा परिषद में विपक्ष की नेता हैं। कई लोग सवाल करते हैं कि क्या विधान परिषद में राबड़ी देवी की जगह अब्दुल बारी सिद्दीकी जैसा कोई अल्पसंख्यक नेता नहीं हो सकता था। तेजस्वी यादव का यह भी कहना है कि अगर अल्पसंख्यक समुदाय महागठबंधन के साथ रहा तो 2025 में उसकी सरकार बनेगी। उनकी यह बात इसलिए भी महत्वपूर्ण है की जन सुराज के प्रशांत किशोर भी अल्पसंख्यक वोटरों को लगातार अपनी और आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशांत किशोर की दलील है कि तेजस्वी यादव को उनके पिता के कारण ही राजनीति में आगे बढ़ने का मौका मिला है और उनकी सरकार में अल्पसंख्यकों के लिए कुछ विशेष काम नहीं किया गया। प्रशांत किशोर की ऐसी दलीलों से मुसलमान का एक वर्ग प्रभावित हो रहा है और अच्छी संख्या में युवा जन स्वराज के साथ जुड़ रहे हैं। आरजेडी को पहले ही अल्पसंख्यक वोटरों के मामले में एआईएमआईएम की चुनौती का सामना था, अब प्रशांत किशोर भी एक चुनौती बनकर उभर रहे हैं। हालांकि हेना शहाब से लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव की मुलाकात के बाद ऐसा समझा जा रहा है कि राजद अपने अल्पसंख्यक वोटरों के लिए चिंतित है और वह यह मानकर नहीं चल रहा कि मुसलमान चाहे जो हो जाए उसे ही वोट देंगे। ऐसे में तेजस्वी यादव को भागीदारी देने की अपनी बात को अमल में लाना होगा और अल्पसंख्यकों भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।

 538 total views

Share Now