Skip to content
Sunday, August 31, 2025
Latest:
  • छ्पी-अनछपी: राहुल को गांधी मैदान में रात बिताने की इजाज़त नहीं, सात साल बाद मोदी चीन में
  • छ्पी-अनछपी: कांग्रेस दफ्तर पर बीजेपी की चढ़ाई, हर परिवार से एक महिला को 10 हज़ार देगी सरकार
  • छपी-अनछपी: अब तीन लाख और वोटरों पर शक, आरएसएस चीफ ने कहा- हिंदुस्तान हिन्दू राष्ट्र
  • छ्पी-अनछपी: हिलसा में खदेड़े गए मंत्री व विधायक, वैष्णो देवी मंदिर मार्ग में भारी बारिश से 34 की मौत
  • छ्पी-अनछपी: ट्रंप ने टैरिफ बम फोड़ा, बिहार में 100 करोड़ की इंडस्ट्री लगाने पर 10 एकड़ जमीन मुफ्त
बिहार लोक संवाद – सीधी बात, सादा अंदाज़

बिहार लोक संवाद – सीधी बात, सादा अंदाज़

बिहार की डिजिटल आवाज़

  • Home
  • शून्य में संवाद
  • वीडियो
  • बिहार दर्पण
  • युवा
  • शिक्षा
  • अंतर्राष्ट्रीय समाचार
  • अपराध
  • अर्थव्यवस्था
  • मानवाधिकार
  • राष्ट्रीय समाचार
अंतर्राष्ट्रीय समाचार मुख्य समाचार राजनीति राष्ट्रीय समाचार 

छ्पी-अनछ्पी: न्याय यात्रा में राहुल के साथ तेजस्वी, तीन पूर्व मंत्रियों के फैसलों की समीक्षा होगी

February 17, 2024February 17, 2024 Bihar Lok Samvad Bank Account, Bihar, Congress, Papers Review, Rahul, Tejaswhi

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की न्याय यात्रा में राजद नेता तेजस्वी यादव के शामिल होने की खबर काफी चर्चित है। बिहार में एनडीए की नई सरकार ने पिछली सरकार के तीन मंत्रियों के फैसलों की समीक्षा करने की बात कही है जिसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल हैं। इस खबर को काफी अहमियत मिली है। कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों को फ्रीज़ करने और फ्रीज़ हटाए जाने की खबर भी पहले पेज पर है।
जागरण की सुर्खी है: अहम मुकाम पर न्याय यात्रा में राहुल के सारथी बने तेजस्वी। अखबार ने लिखा है कि बिहार में दो चरणों की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन पर शुक्रवार को राहुल गांधी को तेजस्वी यादव का भी साथ मिला। सासाराम में लगभग एक किलोमीटर तक कुछ इस तरह सारथी बन तेजस्वी ने राहुल के वाहन को ड्राइव किया जैसे बिहार में कांग्रेस ने राजद का हाथ थाम रखा है। इस एकजुटता के प्रदर्शन का राजनीतिक संदेश साफ है। पिछले विधानसभा चुनाव में भी ऐसी ही एकजुटता थी। तब औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर जिले में एकमात्र चैनपुर को छोड़कर विधानसभा की 16 सीटों पर महागठबंधन सफल रहा था।
लोकतंत्र बचाने नीतीश के साथ हुए थे: तेजस्वी
कर्मनाशा (कैमूर) से प्रभात खबर की खबर में कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश जी हमारे माता-पिता के पास आए थे और कहा कि भाजपा वाले हमारी पार्टी तोड़ रहे हैं, हमें साथ ले लीजिए। “हम उन्हें साथ लेने को तैयार नहीं थे लेकिन देशभर के नेताओं के दबाव में हमने भारत के लोकतंत्र व संविधान को बचाने के लिए पद की कुर्बानी दे नीतीश जी को अपने साथ ले लिया और उन्हें मुख्यमंत्री बनाया। मैंने उपमुख्यमंत्री रहते हुए इतने कम समय में 5 लाख लोगों को नौकरी दिलवाने का काम किया है और कई नौकरियां अभी प्रक्रिया में हैं जिन्हें जानबूझकर रोका गया है।” उन्होंने कहा कि कुछ लोग तोड़ने का काम कर रहे हैं, हम लोग भारत जोड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने नीतीश कुमार को थका हुआ मुख्यमंत्री बताया। तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ की फैक्ट्री हैं।
हिंसा फैला रही केंद्र सरकार: राहुल
भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भभुआ पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि देश में बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा हिंसा और नफरत फैलाने का काम कर रही है, लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह यह सभी लोग देश में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। “उनके खिलाफ हम सब मिलकर लड़ेंगे और निश्चित रूप से जीतेंगे।”
“किसानों की ज़मीन छीन रही सरकार”
हिन्दुस्तान ने खबर दी है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि किसानों की जमीन केंद्र सरकार छीन रही है। विकास के नाम पर किसानों की जमीन का औने-पौने मुआवजा दिया जा रहा है। वह शुक्रवार की सुबह चेनारी विधानसभा क्षेत्र के टेकारी मध्य विद्यालय खेल मैदान में आयोजित किसान न्याय महापंचायत को संबोधित कर रहे थे।
नीतीश के लिए खुला है लालू का दरवाजा
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजद के साथ आने को लेकर किए गए सवाल पर कहा है कि वे आएंगे तो देखेंगे, मेरा दरवाजा खुला ही रहता है। उन्होंने महागठबंधन से जदयू के अलग होने को लेकर कहा कि नीतीश जी की आदत है, बदल दिए तो बदल दिए, हम ऐसा नहीं सोचे थे।
सम्राट बोले- नीतीश को तय करना है
राजद प्रमुख लालू प्रसाद द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर से साथ लेने के सवाल पर डिप्टी सीएम और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने कहा है कि यह लालू जी को थोड़े तय करना है। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार जी को तय करना है कि भाजपा के साथ गठबंधन रहेगा कि राजद के साथ।
मनोज मंजिल की विधानसभा सदस्यता रद्द
प्रभात खबर की दूसरी सबसे बड़ी खबर है: माले विधायक मनोज की विधानसभा की सदस्यता समाप्त। भाकपा माले के विधायक मनोज मंजिल की विधानसभा की सदस्यता समाप्त हो गई है। आरा एमपी-एमएलए कोर्ट से भाकपा माले के अगियांव (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायक मनोज मंजिल को जेपी सिंह हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा दिए जाने के बाद शुक्रवार को विधानसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता समाप्त कर दी। यह सीट 13 फरवरी से खाली मानी गई है। मनोज मंजिल के पहले आपराधिक मामले में दोषी करार दिए जाने पर अनंत सिंह, अनिल सहनी, राजबल्लव यादव, इलियास हुसैन और रामनरेश यादव की विधानसभा की सदस्यता समाप्त हो चुकी है।
तेजस्वी व दो अन्य मंत्रियों के फैसलों की होगी समीक्षा
हिन्दुस्तान, जागरण व प्रभात खबर की पहली खबर यह है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और दो और मंत्रियों के फैसलों की समीक्षा होगी। पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन सरकार के तत्कालीन मंत्री रामानंद यादव व ललित यादव के कार्यकाल में 1 अप्रैल 2023 के बाद हुए कार्यों और मंत्री स्तर पर लिए गए फैसलों की समीक्षा होगी। राज्य सरकार ने इन तीन मंत्रियों के हर विभाग के बीते 10 माह के कार्यों की समीक्षा का आदेश जारी किया है। मंत्रिमंडल विभाग की ओर से गुरुवार को जारी आदेश में स्वास्थ्य विभाग, पथ परिवहन विभाग, नगर विकास व आवास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग शामिल हैं।
कांग्रेस के खाते फ्रीज़, बाद में रोक हटी
कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि आयकर विभाग ने 210 करोड़ रुपये की रिकवरी की मांग का हवाला देते हुए बैंक खाते फ्रीज कर दिए हैं। हालांकि, बाद में आयकर अपीलीय अधिकरण ने अगले हफ्ते सुनवाई होने तक उसके खातों पर से रोक हटा दी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कार्रवाई को लोकतंत्र पर गहरा आघात बताया। एक्स पर पोस्ट में उन्होंने आरोप लगाया, भाजपा ने जो असंवैधानिक धन इकट्ठा किया है, उसका इस्तेमाल वे चुनाव में करेंगे। लेकिन, हमने क्राउडफंडिंग (जनता से इकट्ठा कोष) से जो धन जुटाया, उसे सील कर दिया जाएगा।
पुतिन के विरोधी की जेल में मौत
रूस की जेल एजेंसी ने जानकारी दी है कि जेल में बंद विपक्षी नेता 47 वर्षीय एलेक्सी नवलनी की मौत हो गई है। वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कट्टर विरोधी रहे। उनको सरकार में भ्रष्टाचार और रूसी शासन प्रतिष्ठान क्रेमलिन के खिलाफ व्यापक प्रदर्शनों के लिए जाना जाता था। संघीय जेल सेवा ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार को टहलने के बाद नवलनी को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत महसूस हुई और वह बेहोश हो गए। नवलनी की मदद के लिए एक एंबुलेंस पहुंची, लेकिन उनकी मृत्यु हो गई।
कुछ और सुर्खियां
● 582 भगोड़े नियोजित शिक्षक नहीं बनेंगे राज्यकर्मी, उन्हें तुरंत बर्खास्त करने का आदेश
● तेजस्वी यादव 20 से 29 फरवरी तक निकालेंगे जनविश्वास यात्रा
● सीमांचल की दो दिन की यात्रा में किशनगंज पहुंचे एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी
● मणिपुर के चुराचांदपुर में फिर हिंसा के बाद तनाव, इंटरनेट सेवाएं बंद
● झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन समेत 8 मंत्री बने
● पश्चिम बंगाल के हिंसाग्रस्त संदेशखाली में विपक्षी नेताओं को जाने से रोका गया
● नर्सिंग कॉलेज की मान्यता देने में गड़बड़ी करने वाले नपेंगे: सम्राट चौधरी
अनछपी: भारत की राजनीति में इस समय भारतीय जनता पार्टी को सबसे मजबूत स्थिति में बताया जाता है लेकिन इसके बावजूद वह विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस को निशाना बनाने में लगी रहती है। भारतीय जनता पार्टी पर यूं ही आरोप नहीं लगता कि विपक्षी दलों को निशाना बनाने के लिए वह केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करती है। ताजा मामला कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज़ किए जाने का है। यह काम इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने किया है हालांकि अपील करने के बाद फिलहाल फ्रीज़ से रोक हटा दी गई है। चुनाव पैसों का खेल है और दो दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड को असंवैधानिक करार दिया था। चुनावी बॉन्ड का सबसे अधिक लाभ भारतीय जनता पार्टी ने उठाया है। ऐसे में साफ है कि भारतीय जनता पार्टी की कोशिश है कि विपक्षी दलों विशेष कर कांग्रेस को पैसे के मामले में भी कंगाल कर दिया जाए ताकि चुनाव लड़ने की उसकी क्षमता बुरी तरह प्रभावित हो। देखना यह होगा कि कांग्रेस पार्टी इस हमले का कैसे सामना करती है जिसके नेता राहुल गांधी फिलहाल भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले हुए हैं। श्री गांधी 2 दिन से दक्षिण बिहार में थे और उन्हें देखने सुनने काफी लोग पहुंच रहे थे। उनके साथ राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी यात्रा में शामिल हुए और उनके लिए ड्राइविंग भी की। इस दौरान आयोजित सभा में तेजस्वी यादव ने एक महत्वपूर्ण बात यह कही कि मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने भाजपा पर अपनी पार्टी को तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए लालू प्रसाद से समर्थन मांगा था। तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए उन्होंने नीतीश कुमार को समर्थन दे दिया। दूसरी और नीतीश कुमार ने विपक्षी गठबंधन का साथ छोड़ दिया जबकि उन्होंने भाजपा को उखाड़ फेंकने के साथ विपक्षी दलों की एकजुटता की कोशिश की शुरुआत की थी। ऐसा लगता है कि तेजस्वी यादव अपनी सभाओं में यह सवाल करेंगे कि नीतीश कुमार किस मजबूरी के कारण उसी भाजपा के साथ हो लिए जिसे वे सांप्रदायिक और जनता विरोधी बताते थे। इधर, लालू प्रसाद ने कहा है कि उनका दरवाजा नीतीश के लिए खुला रहता है। फिलहाल बिहार की राजनीति रोचक मोड़ पर है और यह देखने की बात होगी कि तेजस्वी यादव को कितना समर्थन मिलता है जो 20 फरवरी से जनविश्वास यात्रा पर निकलने वाले हैं।

 2,825 total views

Share Now
  • ← छ्पी-अनछ्पी: चुनावी बॉन्ड मामले में बीजेपी को सुप्रीम कोर्ट से झटका, मौत का मंजर देखने के लिए मर्डर
  • छ्पी-अनछपी: विधायक खरीद-फरोख्त मामले की जांच इओयू को, दरभंगा में बवाल के बाद इंटरनेट बंद →

You May Also Like

बिहार की विशेष निगरानी इकाई को कर्मचारियों का टोटा, 2 सालों में कोई खास काम नहीं

March 18, 2021 Bihar Lok Samvad

छपी-अनछपी: ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ से ‘इंडिया’ का मुकाबला, स्कूलों में छुट्टी नए सिरे से तय होगी

September 6, 2023September 6, 2023 Bihar Lok Samvad

BPSC का Syllabus जानते हैं प्रोफेसर इम्तियाज़ से

August 17, 2021 Bihar Lok Samvad

Recent Posts

  • छ्पी-अनछपी: राहुल को गांधी मैदान में रात बिताने की इजाज़त नहीं, सात साल बाद मोदी चीन में
  • छ्पी-अनछपी: कांग्रेस दफ्तर पर बीजेपी की चढ़ाई, हर परिवार से एक महिला को 10 हज़ार देगी सरकार
  • छपी-अनछपी: अब तीन लाख और वोटरों पर शक, आरएसएस चीफ ने कहा- हिंदुस्तान हिन्दू राष्ट्र
  • छ्पी-अनछपी: हिलसा में खदेड़े गए मंत्री व विधायक, वैष्णो देवी मंदिर मार्ग में भारी बारिश से 34 की मौत
  • छ्पी-अनछपी: ट्रंप ने टैरिफ बम फोड़ा, बिहार में 100 करोड़ की इंडस्ट्री लगाने पर 10 एकड़ जमीन मुफ्त

गुलनाज़ हत्याकांड का पूरा सच

https://www.youtube.com/watch?v=yxVaaWoQxo4

छ्पी-अनछपी: राहुल को गांधी मैदान में रात बिताने की इजाज़त नहीं, सात साल बाद मोदी चीन में
अंतर्राष्ट्रीय समाचार एसआईआर 2025 मुख्य समाचार राजनीति 

छ्पी-अनछपी: राहुल को गांधी मैदान में रात बिताने की इजाज़त नहीं, सात साल बाद मोदी चीन में

August 31, 2025August 31, 2025 Bihar Lok Samvad 0
छ्पी-अनछपी: कांग्रेस दफ्तर पर बीजेपी की चढ़ाई, हर परिवार से एक महिला को 10 हज़ार देगी सरकार
अर्थव्यवस्था एसआईआर 2025 मुख्य समाचार राजनीति राष्ट्रीय समाचार 

छ्पी-अनछपी: कांग्रेस दफ्तर पर बीजेपी की चढ़ाई, हर परिवार से एक महिला को 10 हज़ार देगी सरकार

August 30, 2025August 30, 2025 Bihar Lok Samvad 0
छपी-अनछपी: अब तीन लाख और वोटरों पर शक, आरएसएस चीफ ने कहा- हिंदुस्तान हिन्दू राष्ट्र
अर्थव्यवस्था एसआईआर 2025 धर्म और समाज मुख्य समाचार राजनीति राष्ट्रीय समाचार 

छपी-अनछपी: अब तीन लाख और वोटरों पर शक, आरएसएस चीफ ने कहा- हिंदुस्तान हिन्दू राष्ट्र

August 29, 2025August 29, 2025 Bihar Lok Samvad 0
छ्पी-अनछपी: हिलसा में खदेड़े गए मंत्री व विधायक, वैष्णो देवी मंदिर मार्ग में भारी बारिश से 34 की मौत
अपराध एसआईआर 2025 धर्म और समाज मुख्य समाचार राजनीति राष्ट्रीय समाचार शिक्षा 

छ्पी-अनछपी: हिलसा में खदेड़े गए मंत्री व विधायक, वैष्णो देवी मंदिर मार्ग में भारी बारिश से 34 की मौत

August 28, 2025 Bihar Lok Samvad

गुलनाज़ को किसने और कैसे मारा?

https://www.youtube.com/watch?v=yxVaaWoQxo4

Pages

  • Home
  • संपर्क करें
  • हमारे बारे में जाने
Copyright © 2025 बिहार लोक संवाद – सीधी बात, सादा अंदाज़. All rights reserved.
Theme: ColorMag by ThemeGrill. Powered by WordPress.