मोदी सरकार देश के किसानों को अडानी-अंबानी के हाथों गिरवी रखने की कर रही है साजिश
बिहार लोक संवाद डाॅट नेट
पटना 23 दिसंबर: तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आन्दोलन के समर्थन में आज पटना में लोकतांत्रिक जन पहल के तत्वावधान में विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े कार्यकत्र्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया किया और किसान हित में इन कानूनों को वापस लेने की मांग कीै। विरोध प्रदर्शन में जमाअते इस्लामी हिन्द बिहार के सदस्य भी मौजूद थे।
इस अवसर पर लोकतांत्रिक जन पहल की संयोजक कंचनबाला ने बिहार लोक संवाद डाॅट नेट से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि मोदी सरकार देश के किसानों को अडानी-अंबानी के हाथों गिरवी रखने की साजिश कर रही है।
844 total views
