दूसरे चरण में 11 बजे तक हुआ 19.26 प्रतिशत मतदान, नीतीश, तेजस्वी ने भी डाले वोट

बिहार लोक संवाद न्यूज नेटवर्क

पटना, 3 नवंबर: बिहार विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग से प्राप्त समाचार के अनुसार पूर्वाह्न 11 बजे तक 19.26 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान शांतिपूर्ण माहौल में हो रहा है।
मतदान करने वालों में राज्यपाल फागू चैहान, मुख्य मंत्री नीतीश कुमार, राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (हाजीपुर), भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (बेतिया), लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान (शरबन्नी), जदयू के कार्यकारी प्रदेश् अध्यक्ष अशोक चैधरी, पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि शामिल हैं।

क्लिक करके जानिये कहां-कहां कितना प्रतिशत हुआ मतदान  Poll % 11 AM


ये भी जानें

वोट डालने के बाद नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव बोले  – परिवर्तन की लहर चल रही है, बदलाव लोगों के मन में है, लोग बिहार में सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार चाहते हैं. नेता प्रतिपक्ष ने पूरे विश्वाश के साथ कहा कि इस चुनाव मे मतदाताओं ने मन बना लिया है कि वे बदलाव करेंगे और राज्य मे पढ़ाई,दवाई,सिंचाई,सम्मान, सुरक्षा,और कार्यवाही वाली राजद महागठबंधन की सरकार बनाएगी।

…………….

बीजेपी-जेडीयू के 52 विधायक के भाग्य का होगा फैसला
राजद के 31,कांग्रेस के 7 विधायकों के भाग्य का होगा फैसला
दूसरे चरण में जेडीयू 43,बीजेपी की 46 सीट
वीआईपी 5 सीटों पर लड़ रही चुनाव
आरजेडी के 56,कांग्रेस के 24 सीट
वामपंथी 16 सीटों पर लड़ रहा चुनाव

…………….

12 दस्तावेजों में से कोई भी वोटिंग के लिए उपयोग किया जा सकता है

1/मतदाता पहचान पत्र

2/पासपोर्ट

3/ड्राइविंग लाइसेंस

4/सर्विस पहचान पत्र

5/पासबुक

6/पैन कार्ड

7/स्मार्ट कार्ड

8/मनरेगा जॉब कार्ड

9/स्वास्थ्य बीमा
श्रम मंत्रालय द्वारा जारी

10/पेंशन दस्तावेज
फोटोग्राफ सहित

11/सरकारी पहचान पत्र
सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी

12/आधार कार्ड

 

 427 total views

Share Now

Leave a Reply