94 सीटों के लिए मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक 32. 82 प्रतिशत हुए मतदान

बिहार लोक संवाद ब्यूरो

दूसरे चरण के चौरानवे सीटों के लिए मतदान जारी है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार आज दोपहर एक बजे तक कुल बत्तीस दशमलव आठ दो प्रतिशत मतदान हुए हैं। पश्चिम चंपारण में उनतालीस दशमलव चार तीनए पूर्वी चंपारण में तीस दशमलव सात नौए शिवहर में उनतीस दशमलव सात पांचए सीतामढ़ी में तैतीस दशमलव दो आठए मधुबनी में तीस दशमलव सात नौए दरभंगा में छब्बीस दशमलव सात तीनए मुजफ्फरपुर में एकतालीस दशमलव दो पांचए गोपालगंज में तैतीस दशमलव शून्य पांचए सिवान में उनतीस दशमलव आठ नौए सारण में उनतीस दशमलव आठ आठए वैशाली में बत्तीस दशमलव नौ सातए समस्तीपुर में छत्तीस दशमलव नौ नौए बेगूसराय में छत्तीस दशमलव एक पांचए खगड़िया में अड़तीस दशमलव एक एकए भागलपुर में चौतीस दशमलव नौ नौए नालंदा में पैंतीस दशमलव तीन एक और पटना में अठाईस प्रतिशत मतदान हुआ है।

इस बीच पटना जिले के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी लव सिन्हा अपने पिता शत्रुहन सिन्हा साथ कदम कुआं स्थित संत जेवियर स्कूल पहुँचे। इस अवसर पर शत्रुहन सिन्हा ने कहा कि जीत हमारी होगी। उन्होंने लोगों से बिहार में सत्ता परिवर्तन के लिए घर से निकल कर वोट डालने की अपील की।

 367 total views

Share Now

Leave a Reply