बुद्धिजीवियों ने लिया मौलाना कल्बे सादिक के मिशन को पूरा करने का संकल्प

बिहार लोक संवाद डाॅट नेट
पटना, 6 दिसंबर: दुनियाभर में मशहूर शीया आलिम मौलाना कल्बे सादिक की याद में 6 दिसंबर को पटना स्थित बिहार उर्दू अकादमी में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। मौलाना सादिक का इंतक़ाल 81 साल की उम्र में 24 नवंबर को लखनऊ में हो गया था।

शोक सभा में बिहार की कई दीनी मिल्ली संस्थाओं और बु़िद्धजीवियों ने भाग लिया। इनमें जमाअते इस्लामी हिन्द बिहार के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना रिज़वान अहमद इस्लाही, ख़ानक़ाह मुनामिया के मौलाना शमीमुद्दीन अहमद मुनामी, डाॅक्टर अहमद अब्दुलहई और वरिष्ठ उर्दू पत्रकार अनवारुल होदा शामिल हैं। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि मौलाना सादिक ने मुसलमानों की शिक्षा और एकता पर काफी जोर दिया।

आयोजक मजलिसे उलेमा, खुतबा, इमामिया के जेनरल सेक्रेटरी मौलाना सैयद अमानत हुसैन ने बिहार लोक संवाद डाॅट नेट से बातचीत करते हुए कहा कि हमें मौलाना सादिक के अधूरे मिशन को पूरा करना है।

दूसरी तरफ मौलाना रिजवान अहमद इस्लाही ने कहा कि मौलाना सादिक बहुत ही प्रैक्टिकल इंसान थे।

 626 total views

Share Now

Leave a Reply