छपी-अनछपी: गो फर्स्ट में बुकिंग बंद होने से दिल्ली का किराया दोगुना, धीरेंद्र के कार्यक्रम पर सियासी भिड़ंत

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। खुद को दिवालिया घोषित कर चुकी गो फर्स्ट एयरलाइंस में 5 मई तक पटना से बुकिंग बंद करने के बाद दिल्ली का किराया दुगुना होने की खबर प्रमुखता से छपी है। सीतामढ़ी में शादी से लौट रहे ऑटोरिक्शा सवार लोगों को ट्रक ने रौंद दिया जिससे छह लोगों की मौत हो गई। यह खबर सभी अखबारों में प्रमुखता से छपी है। बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सियासी भिड़ंत की खबर भी प्रमुखता से छपी है।

जागरण की सुर्खी है: गो फर्स्ट के फैसले से यात्री परेशान विमानों के किराए में भारी बढ़ोतरी। भास्कर ने खबर दी है: गो फर्स्ट पटना में 5 तक बुकिंग बन्द, दिल्ली का किराया दो गुना तक बढ़ा। अखबार लिखता है कि गो फर्स्ट एयरलाइंस के दिवालिया होने की वजह से पटना से दिल्ली बेंगलुरु और मुंबई के लिए इसके 3 जोड़ी फ्लाइट 5 मई तक के लिए रद्द कर दी गई है। इन रूटों में जाने के लिए करीब 27 सौ यात्रियों ने बुकिंग करा रखी थी। उनके डेढ़ करोड़ रुपए रिफंड होंगे। शादी के इस पीक सीजन में पटना से दिल्ली का किराया जहां 8-10 हज़ार रहता है, वहीं अब किराया करीब ₹20, 000 तक पहुंच गया है।

बागेश्वर धाम पर घमासान

भास्कर ने खबर दी है कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आने को लेकर राजद व भाजपा में भिड़ंत हो गई है। इसकी एक सुर्खी है: चंद्रशेखर बोले- यहां नफरत फैलाने की इजाजत नहीं, आडवाणी भी जेल गए थे और भी जाएंगे। दूसरी सुर्खी है: गिरिराज बोले- बाबा को रोकने की हिम्मत किसी में नहीं, सिन्हा बोले- विरोध किया तो मुंह काला। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा है कि प्रजातंत्र है, किसी के कहीं आने जाने पर से कोई रोक नहीं है लेकिन अगर वह यानी धीरेन्द्र शास्त्री गंदा काम करने आएंगे तो बिहार इजाजत नहीं देगा। दूसरी और मंत्री तेज प्रताप ने कहा है कि शायद बाबा भूल गए हैं कि बिहार में सरकार किसकी है? उन्होंने कहा कि उनकी पूरी सेना तैयार है उनकी ताकत भी देख लेंगे। उधर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि यह 21वीं सदी का भारत है जो संतों का अपमान करेगा उसके मुंह पर कालिख लगाई जाएगी।

सीतामढ़ी में सड़क हादसा

भास्कर की सबसे बड़ी खबर है: सीतामढ़ी में शादी से लौट रहे टेंपो को ट्रक ने रौंदा, चार बच्चों समेत छह की मौत। यह लोग शादी से लौट रहे थे। सीतामढ़ी-पुपरी एसएच के पकड़ी गांव के पास बन रहे एफसीआई गोदाम के पास बुधवार शाम को बेलगाम ट्रक ने ऑटो को रौंद दिया। इसमें ऑटो सवार  छह लोगों की मौत हो गयी। हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल व बाजपट्टी पीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से नाजुक हालत में तीन को एसकेएमसीएच रेफर किया गया है। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। हादसे से नाराज लोगों ने ट्रक में आग लगा दी। मृतकों की पहचान ऑटो चालक मो. बदरे आलम, चालक का पुत्र मो. अशरफ, कन्हौली थाना के बसहिया गांव निवासी अफजल मंसूरी, बसहिया के मो. मुर्तूजा, मुजफ्फरपुर के लउदीपुर निवासी मो. जाबिर की एक साल की पुत्री शाइका परवीन के रूप में की गयी है।

‘पुतिन पर हमला’

हिन्दुस्तान में पहले पेज पर खबर दी है: रूस का दावा: पुतिन की हत्या को राष्ट्रपति भवन पर ड्रोन से हमला। भास्कर ने लिखा है: रूस के राष्ट्रपति भवन पर ड्रोन से हमले की कोशिश, यूक्रेन ने कहा हमारा हाथ नहीं। रूस ने दावा किया कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या का प्रयास किया है। बुधवार को रूसी अधिकारियों ने आरोप लगाया कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति भवन (क्रेमलिन) पर दो ड्रोन से हमला करने की असफल कोशिश की। क्रेमलिन ने इसे आतंकी कृत्य बताते हुए प्रतिशोध लेने की बात कही है। हालांकि, यूक्रेन ने हमले से इनकार किया है।

जातीय गणना पर फैसला आज

जागरण की सबसे बड़ी खबर है: लोगों को हिस्सेदारी के अनुसार लाभ, यह जाति आधारित गणना का आधार। अखबार लिखता है कि पटना हाईकोर्ट में बिहार सरकार ने अपना पक्ष रखा। इस मामले में सुनवाई पूरी हो गई है और आज यानी गुरुवार को आदेश आने की संभावना है। मुख्य न्यायाधीश के विनोद चंद्रन और न्यायाधीश मधुरेश प्रसाद की खंडपीठ यूथ फॉर इक्वलिटी एवं अन्य द्वारा दायर मामले में की सुनवाई कर रही है। बुधवार को महाधिवक्ता पीके शाही ने कोर्ट को बताया कि दोनों सदन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर जाति आधारित गणना कराने का निर्णय लिया गया था। यह राज्य सरकार का नीतिगत निर्णय है इसके लिए बजटीय प्रावधान किया गया है।

शिक्षा लोन: 83 हज़ार को देने का लक्ष्य

हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी खबर है: सूबे में 83 हजार छात्रों को मिलेगा शिक्षा लोन। राज्य सरकार इस साल 83 हजार छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ देगी। शिक्षा विभाग ने वर्ष 2023-24 के लिए इस योजना को अंतिम रूप दे दिया है। सभी 38 जिलों के लिए अलग-अलग लक्ष्य तय किया गया है। इसके तहत जरूरतमंद छात्र-छात्राओं का चयन कर उन्हें शिक्षा लोन दिया जाएगा। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है।

सर्बिया में खून खराबा

हिन्दुस्तान की खबर है: सातवीं के छात्र ने स्कूल में चलाईं गोलियां, आठ बच्चों की जान गई। यूरोपीय देश सर्बिया में की राजधानी बेलग्रेड के एक स्कूल में बुधवार सुबह एक किशोर ने गोलीबारी की, जिससे आठ बच्चों और एक सुरक्षा कर्मी की मौत हो गई। एक शिक्षक और छह बच्चे हमले में घायल भी हो गए। पुलिस ने शूटर की पहचान उसके नाम के पहले अक्षर केके से की है। बयान में कहा गया है कि संदिग्ध ने अपने पिता की बंदूक से अन्य छात्रों और स्कूल के गार्ड पर कई गोलियां बरसाईं। 14 वर्षीय आरोपी छात्र इसी स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ता है। पुलिस ने उसे स्कूल परिसर से हिरासत में लिया। कारणों का पता नहीं चला है।

लालू ने दिया भोज, बोले- क्षेत्र पकड़ लीजिए

राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बिहार आगमन पर पार्टी के मंत्रियों, विधायकों, प्रमुख पदाधिकारियों एवं प्रवक्ताओं के लिए सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर इस भोज का आयोजन बुधवार दोपहर में किया गया। लालू प्रसाद किडनी प्रत्यारोपण के बाद हाल ही में पटना लौटे हैं। जागरण ने लिखा है कि लालू प्रसाद ने मिलने वालों को यह टास्क दिया कि अभी से क्षेत्र पकड़ लीजिए क्योंकि भाजपा तरह तरह का अफवाह फैला कर जनता को भ्रम में डालने की कोशिश करेगी और राम क्षेत्र में रहिएगा तो जवाब दीजिएगा। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों की एकजुटता की भी चर्चा की। कहा कि सब ठीक रहा तो उस चुनाव के बाद केंद्र में विपक्षी दलों की सरकार बन जाएगी

कुछ और सुर्खियां

  • मणिपुर में आदिवासी आंदोलन के दौरान हिंसा, 8 जिलों में कर्फ्यू
  • कर्नाटक में भारी बहुमत से सरकार बनेगी: अमित शाह
  • छपरा में सिंदूर दान के पहले दुल्हन की छोटी बहन छत पर चढ़ी, दूल्हे को फोन पर कहा मुझसे शादी करो नहीं तो जान दे दूंगी
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नालायक कहने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियंक को चुनाव आयोग का नोटिस
  • भारतवंशी अजय बंगा विश्व बैंक के अध्यक्ष बने
  • पैक्स बनेंगे सेवा केंद्र मिलेंगे रेल, बस और प्लेन की टिकट, आधार भी बनेगा
  • गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत पर पटना में दर्ज हुआ मुकदमा
  • केदारनाथ यात्रा स्थगित 14 हजार से अधिक तीर्थयात्री पड़ाओं पर रुके

अनछपी: चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियंक खड़गे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नालायक कहने पर नोटिस थमा दिया है। यह शब्दों का खेल है वरना अगर उन्हें अयोग्य कहा जाता तो शायद चुनाव आयोग ऐसा कोई नोटिस नहीं देता। वैसे नालायक और अयोग्य में अर्थ के हिसाब से कोई अंतर तो नहीं है। अफसोस की बात है कि इससे ज्यादा गंभीर बातों पर चुनाव आयोग नोटिस नहीं लेता और ऐसे छोटे-मोटे शाब्दिक हमलों पर नोटिस जारी कर देता है। पूछा जा सकता है कि अगर कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री के पद पर योग्य नहीं है तो उसे नालायक कहने में क्या हानि है? नालायक यानी वह व्यक्ति उस काम के लायक नहीं है। ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग ने इस विषय पर बहुत विचार मंथन किए बगैर यह नोटिस जारी किया है। रोचक बात यह है कि इस खबर को अखबारों में तवज्जो नहीं दी गई है। दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी लगातार धार्मिक नारों का इस्तेमाल चुनावी भाषण में कर रहे हैं। कांग्रेस ने बजरंग दल पर पाबंदी लगाने की बात कही थी लेकिन उन्होंने बजरंग दल को बजरंगबली के समान करार देकर हर जगह चुनावी भाषण में जय बजरंगबली कह कर वोट देने की बात कही है। इन भाषणों पर चुनाव आयोग को खुद संज्ञान लेना चाहिए लेकिन उसकी ओर से ऐसा कोई संकेत नहीं दिया जा रहा है। कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की हार हो या जीत ऐसे नारों पर कार्रवाई नहीं होती है तो आगे भी धार्मिक नारों का इस्तेमाल राजनीति के लिए होता रहेगा। विपक्षी पार्टियों को चाहिए कि वह ऐसे धार्मिक नारों के खिलाफ माहौलबंदी करें और चुनाव आयोग पर दबाव डालें कि वह ऐसे मामलों में कार्रवाई करें। भारतीय जनता पार्टी पहले भी धार्मिक नारों का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए उठाते रही है और अगर उस पर कोई लगाम ना लगाया गया तो वह आगे भी ऐसा ही करेगी।

 692 total views

Share Now

Leave a Reply