स्वरोजगार के लिए आप 5 लाख रुपये तक का ले सकते हैं कर्ज, जानिये कहां और कैसे?

बिहार लोक संवाद डाॅट नेट
पटना, 22 जनवरी: बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम अल्पसंख्यकों को बैंकों से बेहतर और सहूलत के हिसाब से कर्ज मुहैया कराता है। निगम अल्पसंख्यकों को यह कर्ज स्वरोजगार के लिए देता है ताकि वे विकास की मुख्यधारा में शामिल हो सकें। फ़िलहाल निगम 5 लाख रुपये तक का कर्ज देता है। लेकिन कर्ज की राशि 10 लाख रुपये तक करने का प्रस्ताव निगम ने सरकार को दिया है। कर्ज के लिए आवेदन देने के संबंध में निगम की ओर से अखबारों में विज्ञापन दिए दिये जाते हैं। निगम का कार्यालय राजधानी पटना स्थित हज भवन में है।

कर्ज हासिल करने की प्रक्रिया क्या है, शर्तें क्या हैं, इन मुद्दों पर हमारे संवाददाता समी अहमद ने निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद मोइजुद्दीन से बात की। आइए देखते हैं उनसे पूरी बातचीत।

 712 total views

Share Now