केन्द्र और राज्य सरकार प्राइवेट स्कूलों के साथ कर रही है नाइंसाफ़ी : PSACWA
बिहार लोक संवाद डाॅट नेट
पटना, 23 जनवरी: प्राईवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के सातवें अधिवेशन का शनिवार को पटना में आयोजन किया गया। बिहार की राजधानी में इस तरह का यह पहला आयोजन था जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से
200 से ज्यादा प्राइवेट स्कूल के डायरेक्टर्स शामिल थे। इसके अलावा, बिहार के लगभग तमाज ज़िलों से आए डेलीगेस्ट्स ने भी हिस्सा लिया। अधिवेशन के दौरान नयी शिक्षा नीति और डिजिटल लिटरेसी पर परिचर्चा की गई। इस अवसर पर पटना माउंट कार्मेल हाई स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर सेरीना को बेस्ट प्रिंसिपल 2021 के लिए सम्मानित किया गया।
आयोजन के संबंध में बिहार लोक संवाद डाॅट नेट से बातचीत करते हुए प्राईवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने आरोप लगाया कि केन्द्र और राज्य सरकार प्राइवेट स्कूलों के साथ नाइंसाफ़ी कर रही है।
पंजाब से आईं और शेमराॅक वल्र्ड स्कूल की डायरेक्टर चेतन बंसल ने बताया कि अधिवेशन के दौरान नई शिक्षा नीति को कैसे अमल में लाया जाए, इसपर विचार किया गया।
1,624 total views