छ्पी-अनछ्पी: नवादा में कांग्रेस पर बरसे मोदी, कांग्रेस बोली- लंबी छुट्टी पर जाएंगे मोदी

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवादा की सभा में कांग्रेस को निशाना बनाया। जवाब में कांग्रेस ने कहा कि मोदी 4 जून के बाद लंबी छुट्टी पर जाएंगे। लखनऊ हाईकोर्ट के अनुसार हिंदू विवाह के लिए कन्यादान की रस्म अनिवार्य परंपरा नहीं। भाजपा से आरजेडी में आए दीपक यादव वाल्मीकिनगर सीट से होंगे उम्मीदवार। आज के अखबारों की यह प्रमुख खबरें हैं।

जागरण की पहली सुर्खी है: खड़गे का बयान टुकड़े-टुकड़े गैंग की भाषा: प्रधानमंत्री। हिन्दुस्तान की पहली खबर है: देश और बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। प्रभात खबर की सबसे बड़ी सुर्खी है: मोदी की गारंटीयों से परेशान इंडी गठबंधन कर रहा इस पर बैन लगाने की मांग: पीएम। भास्कर की मेन हेडलाइन है: सत्ता गई…मछली जैसे छटपटा रहे: मोदी। नवादा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं की कार्य प्रणाली पर प्रश्न खड़े किए। उन्होंने कहा कि इंडिया वाले भारत का विभाजन कर दो टुकड़े में बांटने का षड्यंत्र रच रहे हैं। “कांग्रेस के नेता खुले आम बयान दे रहे कि वे दक्षिण भारत को अलग कर देंगे। उनके घोषणा पत्र पर मुस्लिम लीग के विचारों की छाप है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का अनुच्छेद 370 पर दिया गया अभियान टुकड़े-टुकड़े गैंग की भाषा है।”

टॉप गेयर की बात

हिन्दुस्तान के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवादा में कहा कि दस वर्षों में देश में बहुत काम हुए हैं लेकिन अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है। “अभी तो यह ट्रेलर है। अभी गाड़ी रनवे पर है, टॉप गेयर पर ले जाना बाकी है। देश और बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे, यह हमारा संकल्प है।” उन्हें नवादा के कुंतीनगर मैदान में भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया। पीएम के निशाने पर एक बार फिर विपक्षी दल रहे। उन्होंने कहा कि एक समय था जब बिहार में जंगलराज हुआ करता था।

लंबी छुट्टी पर जाएंगे मोदी: जयराम

जागरण के अनुसार कांग्रेस ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना चाहते हुए कहा कि वह पार्टी की गारंटियों से घबराए हुए हैं और अपनी कुर्सी बचाने की बौखलाहट में बेबुनियाद बातें कर रहे हैं। 4 जून के बाद उनको लंबी छुट्टी पर जाना पड़ेगा। कांग्रेस की यह टिप्पणी पीएम मोदी द्वारा किए गए तीखे हमले के बाद सामने आई है। मोदी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र पर मुस्लिम लीग की छाप है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, भारत के लोग अब प्रधानमंत्री के झूठ से थक चुके हैं। 4 जून के बाद उनको लंबी छुट्टी पर जाना पड़ेगा, यह भारत के लोगों की गारंटी है।

नीतीश ने दोहराई जंगल राज की बात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा की सभा मे लोगों से अपील की कि वे नई पीढ़ी को जंगलराज के बारे में बताएं। “नई पीढ़ी उस दौर को भूल चुकी है। इसलिए आज के 25-30 साल के नौजवानों को बड़े लोग बताएं कि 2005 के पहले कैसे लोग शाम होते ही घरों में कैद हो जाते थे। महिलाएं घरों से बाहर नहीं निकलती थी। आज सभी बेरोकटोक घूम रहे हैं।”

हिंदू शादी के लिए कन्यादान ज़रूरी नहीं: कोर्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने एक वैवाहिक विवाद के मामले में कहा है कि हिंदू विवाह अधिनियम के तहत विवाह संपन्न करने को कन्यादान की रस्म अनिवार्य परंपरा नहीं है। न्यायालय ने कहा कि प्रावधानों के मुताबिक सिर्फ सप्तपदी (सात फेरे, सात वचन) ही ऐसी परंपरा है, जो हिन्दू विवाह को सम्पन्न करने के लिए आवश्यक है। यह टिप्पणी न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की एकल पीठ ने आशुतोष यादव की ओर से दाखिल एक आपराधिक पुनरीक्षण याचिका पर दिया है।

वाल्मीकिनगर से दीपक आरजेडी उम्मीदवार

वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट से दीपक यादव आरजेडी के उम्मीदवार होंगे। रविवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बगहा चीनी मिल परिसर में आयोजित मिलन समारोह में इसकी घोषणा की। तिरुपति चीनी मिल बगहा के एमडी दीपक यादव ने भाजपा छोड़कर आरजेडी की सदस्यता ग्रहण की। तेजस्वी ने उन्हें मंच से वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी घोषित किया। दीपक ने 2019 में लोकसभा चुनाव बसपा के टिकट से लड़ा था।

एनआईए अफसरों पर केस

टीएमसी के गिरफ्तार नेता मनोब्रत जना की पत्नी ने एनआईए अफसरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। मोनी जना ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि अफसरों ने जांच के बहाने उनके आवास में जबरन घुसकर उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाने की कोशिश की। पूर्व मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर थाने में आईपीसी की धारा 325,34, 354, 354 (बी), 427, 448, 509 के तहत एनआईए अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

अनंतनाग में महबूबा बनाम आज़ाद

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने रविवार को कश्मीर में तीन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की। पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद के खिलाफ अनंतनाग-राजौरी सीट से चुनाव लड़ेंगी। जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट से मुफ्ती और आजाद के चुनावी मुकाबले में उतरने से इस नवगठित निर्वाचन क्षेत्र में लड़ाई रोचक हो गई है।

कुछ और सुर्खियां

  • बिहार में एक लाख 87 हज़ार 615 नियोजित शिक्षक बनेंगे राज्यकर्मी
  • ईडी ने हेमंत सोरेन के खिलाफ टीवी और फ्रिज के बिल को बताया सबूत
  • मुंबई और दिल्ली के बाद रांची में होगी इंडिया गठबंधन की महारैली
  • आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को दी चुनौती, कहा- हिम्मत है तो राष्ट्रपति शासन लगाए
  • बिहार के 14 जिलों में आज बारिश और ठनका का अलर्ट
  • ललित मिश्र हत्याकांड: फिर से जांच की मांग पर दिल्ली हाई कोर्ट करेगा सुनवाई

अनछपी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों के अंदर दोबारा बिहार के दौरे पर आए और नवादा की अपनी जनसभा में एक बात को छोड़कर अपनी सारी पुरानी बातें दोहराईं। नवादा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विवेक ठाकुर पूर्व भाजपा सांसद डॉक्टर सीपी ठाकुर के बेटे हैं। उनके लिए प्रचार करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परिवारवाद पर कुछ नहीं बोल पाए। जब से विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा उम्मीदवारों की परिवारवाद वाली लिस्ट जारी की है नरेंद्र मोदी परिवारवाद पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। श्री मोदी ने अनुच्छेद 370 की बात की, तीन तलाक की बात की और अपनी गारंटी की भी बात की। उन्होंने राम मंदिर की बात की और रामनवमी की चर्चा भी की। दिलचस्प बात यह है कि जिन मुद्दों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विवादास्पद मुद्दे मानते रहे हैं उनके सामने उन मुद्दों पर भरपूर बात की गई और उनके लिए चुप रहने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। नीतीश कुमार ने भी जंगल राज की बात दोहराई लेकिन वह यह भूल गए कि इसी ‘जंगल राज’ वाली पार्टी आरजेडी के साथ मिलकर उन्होंने दो-दो बार सरकार बनाई। मोदी और नीतीश कुमार की लगातार सभाओं को अखबारों में अच्छी कवरेज भी मिली है। इसके जवाब में कांग्रेस ने भी प्रधानमंत्री मोदी पर तीखे हमले किए हैं। लेकिन अधिकतर अखबारों में उसकी चर्चा या तो नहीं है या बहुत छोटी है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी के झूठ से थक चुकी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कहा कि उन्हें लंबी छुट्टी पर जाना पड़ेगा। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जो 400 पार सीट का नारा दे रहे हैं और अपने मंत्रियों से अगले 100 दिनों की योजना बनाने को कह रहे हैं। यह एक तरह का माइंड गेम है जो श्री मोदी बहुत प्रभावी तरीके से खेलते हैं। पॉलिटिक्स में माइंड गेम कोई नई बात नहीं है और 2004 में भाजपा ने इंडिया शाइनिंग का यही गेम खेला था जिसमें वह नाकाम हो गई थी। इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों को मीडिया में सबसे अधिक कवरेज मिल रही है और कांग्रेस के जवाब को सबसे कम। कई लोग कहते हैं कि यह लेवल प्लेइंग फील्ड नहीं है।

 534 total views

Share Now

Leave a Reply