बिहार बजट से आपको क्या चाहिए? सरकार को लिखिए 15 जनवरी तक

बिहार लोक संवाद डाॅट नेट, पटना।
बिहार सरकार के वित्त विभाग ने बिहार बजट 2022-23 के लिए आम नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किया है। यानी बिहार के अगले बजट में आप किस मद में कितना खर्च चाहते हैं, यह बताने का मौका बिहार सरकार दे रही है जो वह हर साल देती है।
बिहार बजट के लिए अल्पसंख्यक मद और हाशिए पर रह रहे अन्य वर्गों के हित के लिए सुझाव भेजने का यह बेहतरीन अवसर है। इसके साथ महिलाओं के लिए बजट में विशेष व्यवस्था करने के लिए भी सुझाव भेजा जा सकता है।
वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव की विज्ञप्ति के अनुसार बिहार बजट के लिए सुझाव देने की आखिरी तारीख 15 जनवरी है। यह सुझाव वित्त विभाग की वेबसाइट state.bihar.gov.in/finance पर भेजना है। इस वेबसाइट के ’’बिहार बजट 2022-23 हेतु सुझाव’’ के लिंक पर सुझाव दिया जा सकता है। यह सुझाव हिन्दी में भी दे सकते हैं। अगर सुझाव 20 लाइनों से ज्यादा का है तो इसकी फाइल बनाकर स्कैन कर अटैच किया जा सकता है।
सुझाव भेजने के लिए एक ईमेल पता- biharbudget2022@gmail.com दिया गया है। डाक से सुझाव भेजने के लिए पता है-
’’बिहार बजट 2022-23 हेतु सुझाव’’
बजट शाखा, वित्त विभाग,
मुख्य सचिवालय, बिहार,
पटना- 800015।

 

 458 total views

Share Now

Leave a Reply