चिराग का दावा: बिहार में अगली सरकार भाजपा-लोजपा की, नीतीश हो रहे हैं ‘आउट’

बिहार लोक संवाद ब्यूरो
पटना, 27 अक्तूबर: लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने दावा किया है कि बिहार में अगली सरकार भारतीय जनता पार्टी और लोक जनशक्ति पार्टी की बनने जा रही है। आज पटना में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चिराग ने कहा कि ‘नीतीश कुमार दुबारा मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं. नीतीश कुमार का बॉडी लैंग्वेज देखें वो काफी चिढ़े हुए हैं.
चिराग ने अपने पिता रामविलास पासवान की याद ताजा करते हुए कहा, ‘अंत में चाभी ताला लोजपा और भाजपा के पास होगा.’

चिराग पासवान ने ये भी कहा
– कुछ लोगों को जांच की बात से घबराहट हो गई है. अभी तो मैं बात कर रहा हूं. जांच थोड़ी न हुई है.
– मैंने अपने मैनिफेस्टो में कहा है अगर मेरी सरकार बनी तो सात निश्चय पर जांच होगी इसमें बहुत बड़ा घोटाला, सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार इस योजना में हुई है. लोगों ने मुझ सै कहा है.
– नली गली की गुणवत्ता इतनी खराब है कि वो तुरंत ढह जा रही है. इसकी जांच करना में क्या दिक्कत है मुख्यमंत्री जी इससे क्यों घबरा रहे हैं. इसकी जांच होनी चाहिए अगर वो दोषी हुए तो जेल जाएंगे
– मुझे जमुरा कहा गया है अगर मैं हूं तो मदारी कौन है! ये लोग निरंतर अपमान कर रहे हैं.
– मुझे मजबूरी बस वापस आना पड़ा. मैंने बिहारी को अपमानित होते देखा है. नीतीश कुमार ने बिहारी शब्द को बदनाम कर दिया.
– मैं जान बुझ कर अपने सोशल मीडिया के आगे बिहारी लिखता हूं. मैं हर एक बिहारी के अंदर
– नीतीश कुमार ने बिहार को बदहाल कर दिया.
– बिहार के सझम लोग बिहार के बाहर जा रहे हैं. कोई भी सझम वर्ग के लोग अपने बेटे-बेटियों को बिहार से बाहर पढ़ाना चाहिए.
– नीतीश कुमार जी भोले मुख्यमंत्री हैं उनको कुछ पता ही नहीं. सरकार तस्करों को संरक्षण दे रही है.
– शराब बंदी की समीक्षा होनी चाहिए क्योंकि कौन नहीं जानता.

 

 512 total views

Share Now