Bihar: सरकार के संरक्षण में हो रहा है महिलाओं का शोषण

बिहार लोक संवाद डॉट नेट

मुजफ्फरपुर के शेल्टर होम की तरह पटना के उत्तर रक्षा गृह का मामला भी तूल पकड़ता जा रहा है। उत्तर रक्षा गृह से भाग निकली यूपी की एक लड़की के संबंध में महिला विकास मंच ने काफी गंभीर आरोप लगाए हैं। मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष वीणा मानवी ने पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह को लिखे पत्र में कहा है कि पीड़ित लड़की के मुताबिक वंदना गुप्ता उसे गुप्त नशीली दवा देती थीं। इसके साथ ही बाहरी लोगों के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने पर मजबूर करती थीं। इस वजह से लड़की ने कई बार सुसाइड करने की काशिश् की। लड़की के मुताबिक, जिसको रिमांड होम से बाहर निकलना होता था, उसे दलालों के हाथों नकली पति या पिता बनाकर बेच दिया जाता था। इस संबंध में बिहार लोक संवाद डॉट नेट ने जब उत्तर रक्षा गृह की सुपरिंटेंडेंट से मिलने की कोशिश की तो उन्होंने इनकार कर दिया। फोन पर भी उन्होंने बात करने से मना कर दिया।

इस घटना के विरोध में स्त्री मुक्ति लीग के तत्वावधान में बुद्ध स्मृति पार्क के बाहर एक प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया। सभा में एक तरफ जहां नीतीश सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए वहीं मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई। लीग से जुड़ी वारुणी ने आरोप लगाया कि सरकार के संरक्षण में महिलाओं का शोषण हो रहा है।

 822 total views

Share Now