बिहार के लोगों के लिए आॅनलाइन मुफ्त मेडिकल काउंसिलिंग शुक्रवार से शुरू
सैयद जावेद हसन, बिहार लोग संवाद डाॅट नेट
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे की वजह से आम लोगों की चिकित्सा सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है। सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों और डाॅक्टरों का सारा ध्यान कोविड-19 पर केन्द्रित हो गया है। ऐसे में अन्य रोगों से ग्रस्त लोगों का न तो सही से इलाज हो पा रहा है और न ही उनकी काउंसिलिंग हो पा रही है। इसके मद्देनजर जमाअते इस्लामी हिन्द बिहार, एसोसिएशन आॅफ मुस्लिम डाॅक्टर्स तथ्य अन्य कल्याणकारी संस्थाओं ने शुक्रवार 23 अप्रील से आॅनलाइन मुफ्त मेडिकल काउंसिलिंग सेवा शुरू की है। मानवीय भावना से शुरू की गई इस सेवा से 25 से ज्यादा चिकित्सक जुड़े हैं जिन्हें मशहूर सर्जन डाॅ. अहमद अब्दुलहई का संरक्षण प्राप्त है।
मेडिकल काउंसिलिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर और कोआॅर्डिनेटर्स की सूची जारी करते हुए जमाअते इस्लामी हिन्द बिहार के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना रिजवान अहमद इस्लाही ने बताया कि यह सेवा अभी सिर्फ बिहार के लोगों के लिए शुरू की गई है। एक महीने के प्रयोग के बाद अगर जरूरत महसूस की गई तो इसे नये स्वरूप में शुरू किया जाएगा।
मौलाना रिजवान ने मरीजों से अपील की कि वे सूची के अनुसार निर्धारित समय पर कोआॅर्डिनेटर को फोन करें। कोआॅर्डिनेटर मरीज के कोॅल को संबंधित डाॅक्टर को फाॅरवर्ड करेंगे। डाॅक्टर मरीज से बातचीत करके उनके रोग की पहचान करेंगे और दवा बताएंगे। इसके साथ ही डाॅक्टर जरूरी हिदायत और एहतियात के बारे में भी बताएंगे।
जमाअते इस्लामी के प्रदेश अध्यक्ष ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि मानवीय भावना के तहत शुरू किए जा रहे इस काम में महिलाओं के साथ-साथ बेरादराने वतन भी सहयोग कर रहे हैं।
इस बीच, एक वीडियो कांफ्रेंस में भाग लेते हुए डाॅ. हई ने मेडिकल काउंसिलिंग से जुड़े डाॅक्टरों को कई उपयोगी सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि डाॅक्टरों को कम से कम दवा लिखनी चाहिए। डाॅक्टर्स मरीजों के साथ सद्व्यवहार से काम लें। मरीज का बहुत हद तक दर्द अच्छे से बात करने से दूर हो जाता है।
मानव सेवा के इस अहम काम में जमाअते इस्लामी को बिहार के डाॅटरों के साथ-साथ फ्लेम, बिहार राब्ता कमिटी और छात्र संगठन एसआईओ बिहार का सहयोग भी प्राप्त है।
काॅआॅर्डिनेटर्स के समय, नाम और मोबाइल नंबर इस प्रकार हैं-
सुबह 8 बजे से 10 बजे तक- शौकत अली- 06122370863, 9709862787, इमरान-9155594988, 7004222411
सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक- जियाउल कमर- 06122370863, 9431008922, इमरान-9155594988, 7004222411
दोपहर 12 बजे से अपराह्न 4 बजे तक- मो. आरजू- 7979706538, मोनाजिर अंसारी- 7033065741, असमा खान- 7739560215
अपराह्न 4 बजे से शाम 7 बजे तक- इमरान-9155594988, 7004222411, अशरफ सहरसा, एसआईओ- 8051277639
शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक- दीपक कुमार- 8541839110, कुंदन कुमार- 8578984101, तबस्सुम अली- 9661919878
रात 9 बजे से 11 बजे तक- रेहान उमर- 7631018944, तौकीर अखतर- 9835289255
666 total views