छ्पी-अनछ्पी: सरकार ने मिमिक्री को बनाया मुद्दा, बेगूसराय में कार से रौंद दारोगा की हत्या

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। संसद की सुरक्षा में चूक पर सवाल उठाने वाले निलंबित सांसदों में से एक कल्याण बनर्जी द्वारा मिमिक्री किए जाने को केंद्र सरकार ने मुद्दा बना लिया है। इसकी खबर भास्कर ने प्रमुखता से ली है। बेगूसराय में शराब माफिया द्वारा कार से कुचलकर एक दारोगा की हत्या की खबर भी प्रमुखता से ली गई है। लोकसभा से नए आपराधिक कानून बिल पारित होने की खबर को भी अच्छी कवरेज मिली है। ईडी द्वारा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को समन देने की खबर को भी पहले पेज पर जगह मिली है।

भास्कर की सुर्खी है: सरकार ने मिमिक्री को मुद्दा बनाया, विपक्ष का सवाल… हमारे मुद्दे कहां गए। संसद के बाहर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री को केंद्र सरकार और भाजपा ने मुद्दा बना लिया है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को फोन किया और सांसद के ‘अशोभनीय आचरण’ पर दुख जताया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि उपराष्ट्रपति को जिस तरह अपमानित किया गया इससे वह बेहद व्यथित हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि विपक्ष के करीब डेढ़ सौ सांसदों को संसद से बाहर किया जा चुका है लेकिन अडानी मुद्दे, महंगाई व बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं हो रही है। उन्होंने कहा, “चर्चा सिर्फ हमारे सांसदों के धरने पर ही हो रही है।”

दारोगा का मर्डर

हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी खबर है: बेगूसराय में पुलिस टीम को कार से रौंदा, दारोगा की मौत। बेगूसराय के नावकोठी थाना के छतौना पुल पर मंगलवार की रात शराब तस्करों ने गश्त कर रही पुलिस टीम को रौंद दिया। इसमें अवर निरीक्षक खामस चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक होमगार्ड जवान बालेश्वर यादव बुरी तरह जख्मी हो गये। दारोगा की मौत की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर उनके शव को परिजनों को सौंप दिया।

मंगलवार की देर रात नावकोठी थानाध्यक्ष को छतौना पुल के रास्ते तस्करों द्वारा कार से शराब की बड़ी खेप ले जाने की सूचना मिली थी। कार्रवाई के लिए रात्रि गश्ती गाड़ी को भेजा गया। रात 12:30 बजे कार को रोकने के लिए गश्ती गाड़ी के साथ पहुंचे दारोगा खामस चौधरी होमगार्ड के तीन जवानों के साथ छतौना बूढ़ी गंडक नदी पुल पर खड़े हो गए। तभी पुल की ओर आ रही कार के चालक ने पुलिस की गाड़ी देख रफ्तार बढ़ा दी और खामस चौधरी को जोर की ठोकर मारते हुए निकल गया। इधर, कार की ठोकर से खामस चौधरी उछलकर पुल के नीचे गिर गए। इस दौरान पत्थर से सिर टकराने से उनकी मौके पर मौत हो गयी।

राजद्रोह बना देशद्रोह का क़ानून

प्रभात खबर की सबसे बड़ी खबर है: राजद्रोह बना देशद्रोह कानून, नाबालिग़ से रेप पर अब दी जाएगी फांसी की सजा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा (द्वितीय) 2023 और भारतीय साक्ष्य (द्वितीय) विधेयक 2023 पर चर्चा का जवाब दिया। चर्चा के बाद सदन में तीनों विधेयकों को ध्वनि मत से पारित कर दिया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अंग्रेजों का बनाया राजद्रोह कानून समाप्त कर उसे देशद्रोह कानून कर दिया गया है। नए कानून में नाबालिग से रेप के आरोपी के लिए आजीवन कारावास या फांसी की सजा का प्रावधान रखा गया है। गैंगरेप मामले में 20 साल की सजा का प्रावधान है। मॉब लिंचिंग में अब फांसी की सजा दी जाएगी। तीनों विधेयक अब राज्यसभा में पेश किए जाएंगे। वहां से पास होने के बाद इसे मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा।

लालू-तेजस्वी को समन

जागरण की सबसे बड़ी खबर है: तेजस्वी-लालू को ईडी का समन। ज़मीन के बदले रेलवे में नौकरी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके बेटे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को समन भेजा है। जांच एजेंसी ने तेजस्वी को 22 दिसंबर यानी शुक्रवार को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है जबकि पूर्व रेल मंत्री लालू को 27 दिसंबर को अपना बयान दर्ज करने के लिए पेश होने को कहा गया है। इस बीच तेजस्वी यादव ने बुधवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर कर विदेश जाने की अनुमति मांगी है।

नीतीश नाराज़ नहीं: ललन

हिन्दुस्तान के अनुसार ‘इंडिया’ गठबंधन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी के सवाल पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की कोई नाराजगी नहीं है। इस बात में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर 15-20 दिनों में ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल दलों के बीच सभी राज्यों में सीटों का बंटवारा हो जाएगा।

कुछ और सुर्खियां

  • लोकसभा के दो और सदस्य सस्पेंड किए गए, निलंबित सांसदों की कुल संख्या 143
  • ममता बनर्जी की सलाह: नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ें प्रियंका गांधी
  • आईपीसी की 511 धाराओं की जगह भारतीय न्याय संहिता में 358 धाराएं
  • राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लड़ सकेंगे डोनाल्ड ट्रंप, कोर्ट द्वारा आयोग की घोषित
  • सांस लेने में तकलीफ या बुखार वाले मरीजों की कोरोना जांच होगी
  • सेंसेक्स ने 9 लाख करोड़ का गोता लगाया

अनछपी: बेगूसराय में शराब माफिया द्वारा दारोगा की कार से कुचलकर की गई हत्या बिहार सरकार के लिए एक गंभीर चुनौती है। यह न सिर्फ अपराधियों के दुस्साहस का सवाल है बल्कि यह सवाल इस बात का भी है कि सरकारी कर्मचारी और अधिकारी अपनी सुरक्षा किस तरह करते हैं। कुछ ही हफ्ते पहले जमुई में बालू माफियाओं ने एक दारोगा की ट्रैक्टर से रौंद्कर जान ले ली थी। एक्साइज डिपार्टमेंट के मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि स्पीडी ट्रायल द्वारा बेगूसराय के दोषियों को कठोरतम सजा दिलाई जाएगी लेकिन सवाल यह है कि सरकार अपने अधिकारियों की सुरक्षा के लिए क्या कर रही है। जो सरकार मर्डर के बाद मुजरिमों को पकड़ने में मुस्तैदी दिखाती है और कठोरतम सज़ा दिलाने की बात करती है, उस सरकार की जिम्मेदारी यह है कि वह ऐसी व्यवस्था करे कि जिसमें उसके कर्मचारी व अधिकारी सुरक्षित होकर कार्रवाई कर सकें। ऐसा नहीं है कि सरकार को बालू या शराब माफिया के तौर तरीकों का अंदाजा नहीं है। सरकार को यह पता लगाना चाहिए कि आखिर उसके कर्मचारी या अधिकारी पूरी तैयारी के बिना क्यों ऐसे माफियाओं को पकड़ने जाते हैं। ऐसी हत्याओं से सरकार को सिर्फ इसलिए चिंतित नहीं होना चाहिए कि विपक्षी नेता सरकार पर हमले करेंगे बल्कि यह सवाल सरकार के इकबाल का है, कानून के शासन का है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में सुशासन लाने का दावा करते हैं और इसके लिए चर्चित भी रहते हैं लेकिन क्या ऐसी हत्याओं से उनकी छवि पर असर नहीं पड़ता? बिहार के पुलिस मुख्यालय को भी सोचना होगा कि आखिर पुलिस वाले इस तरह क्यों मारे जाते हैं। पहले इस तरह की हत्याएं नक्सलियों के हाथ होती थी। जैसे नक्सलियों की हिंसा पर काबू पाया गया है इस तरह बालू-शराब माफिया पर काबू पाने की नीति भी बनानी होगी। पुलिस मुख्यालय को अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को इस बात की सख्त ट्रेनिंग देनी होगी कि उन्हें माफियाओं से निपटने के दौरान किस तरह की सावधानी बरतनी चाहिए।

 

 

 1,127 total views

Share Now