RJD को अब ‘दिमाग़’ वालों की ज़रूरत है: तेजस्वी
बिहार लोक संवाद डॉट नेट
आरजेडी मेडिकल सेल की तरफ से पटना में रविवार को ‘डॉक्टर्स डॉयलॉग विद तेजस्वी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूरे बिहार से आए डॉक्टरों ने शिरकत की। इस मौक़े पर डॉक्टरों ने अपनी समस्याओं और समाधान के बारे में बातचीत की।
डॉक्टरों को संबोधित करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी पार्टी में मास कैपिटल बहुत है, अब हमें ब्रेन और इंटेलेक्चुअल कैपिटल की जरूरत है।
593 total views