सोशल मीडिया पर दर्ज शिकायत का संज्ञान लेगा अल्पसंख्सक आयोग

बिहार लोक संवाद डाॅड नेट सोशल मीडिया के सही इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने यह क़दम उठाया है। इसके तहत आयोग फ़ेसबुक और ट्वीटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म की निगरानी करेगा और उसपर दर्ज किसी तरह की शिकायत को अर्ज़ी मानते हुए खुद से संज्ञान लेगा। आयोग के सदस्य सचिव डाॅ. मंसूर अहमद एजाज़ी बताते हैं कि अभी तक आयोग अख़बारों में छपी अल्पसंख्यकों की समस्याओं से संबंधित ख़बरों को अर्ज़ी मानते हुए कार्रवाई करता रहा है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े लोग अपनी शिकायत आयोग के पटना कार्यालय में आकर दर्ज करा सकते हैं, डाक या ईमेल से शिकायत भेज सकते हैं, अख़बारों में खबर के माध्यम से अपनी बात कह सकते हैं या सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी फ़रियाद कर सकते हैं। आयोग संबंधित शिकायत पर कार्रवाई करेगा।

 446 total views

Share Now

Leave a Reply