छ्पी-अनछ्पी: केस में फंसाने की धमकी देकर घूस लेने वाले सिपाही गिरफ्तार, ‘ठाकुर’ पर घमासान

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ऑनलाइन घूस लेने वाले एक दरोगा सहित चार पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की खबर को प्रमुखता से छापा गया है। एक कविता के माध्यम से ठाकुर शब्द के जिक्र पर राजनीतिक दलों में घमासान मचा हुआ है जिसकी भी अच्छी कवरेज है।

प्रभात खबर की दूसरी सबसे बड़ी खबर है: केस में फंसाने की धमकी देकर ऑनलाइन घूस ली, एक दरोगा सहित चार गिरफ्तार। ट्रक चालक से लूटपाट करने वाले अपराधियों की जगह एक कार चालक व एक अन्य युवक को केस में फंसा कर जेल भेजने का धौंस दिखाकर 30 हज़ार 292 रुपए घूस लेने के मामले में बेउर थाने में सब इंस्पेक्टर अंजनी कुमारी, हवलदार सिखारी कुमार, ड्राइवर वीरेंद्र कुमार और होमगार्ड के एक जवान सुबोध कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले इस मामले में बेउर थाने में पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। गिरफ्तार चारों पुलिसकर्मियों को जेल भेज दिया गया है। एक अन्य होमगार्ड का जवान फरार है।

26 सितंबर को क्या हुआ था?

बेउर थाने के सिपारा इलाके में 26 सितंबर की देर रात ट्रक रोक कर तीन चार बदमाश लूटपाट कर रहे थे। इतने में ही कार चालक अभिनव कुमार वहां पहुंच गए। गाड़ी की लाइट को देखकर बदमाश वहां से निकल गए। इसी बीच एक और व्यक्ति वहां आ गया। इतने में गश्ती करते हुए बेउर थाने की पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए पीछा नहीं किया और अभिनव व अन्य को पकड़ लिया। उनको ही लुटेरा बताने लगे और जेल भेजने का डर दिखाकर हिरासत में भी ले लिया। ट्रक चालकों ने भी पुलिस को बताया कि यह लोग लूटपाट में शामिल नहीं थे पर पुलिसकर्मी नहीं माने और पैसे देने पर ही छोड़ने को कहा। अभिनव व एक अन्य ने डर से ऑनलाइन करीब 15-15 हज़ार पुलिसकर्मियों को दे दिया। पूछताछ में आरोपी पुलिसकर्मी यह नहीं बता पाए कि उन लोगों ने उनसे पैसे क्यों लिए थे। इसके बाद पुलिसकर्मियों द्वारा घूस लेने की पुष्टि करते हुए फुलवारी शरीफ के डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने एसएसपी को रिपोर्ट भेज दी।

‘ठाकुर’ पर भिड़ीं पार्टियां

भास्कर की सुर्खी है: ‘ठाकुर’ पर भिड़ीं पार्टियां, राजद ने किया समर्थन तो जदयू ने दी चेतावनी। ‘ठाकुर’ के अपमान पर छिड़ी जुबानी जंग का दायरा बुधवार को विस्तारित हो गया। इसमें कमोबेश तमाम बड़ी पार्टियों कूद पड़ीं। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने इस मामले को विवाद बनाने वालों को नासमझ व बुद्धिहीन कहा। इधर राजद के सहयोगी जदयू के नेता भी अपमान के जिम्मेदार या उनकी तरफदारी करने वालों को चेताया। भाजपा ने इसके वास्ते तेजस्वी यादव से माफी मांगने की बात कही। जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह ने बांका की अपनी सभा में राजद सांसद मनोज झा को चेताया- क्षत्रीय समाज आग है, इसे मत छेड़ो, छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं। भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मनोज झा द्वारा राजपूत को अपमानित करने के चलते उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मनोज झा ने जो कविता पढ़ी, वह ठाकुर जाति के लोगों के प्रति दुराग्रह और अपमान से भरी थी।

बहस कैसे शुरू हुई

आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा के इस कविता पाठ से यह ठाकुर पर बहस शुरू हुई। वह कविता इस तरह है: चूल्हा मिट्टी का, मिट्टी तालाब की, तालाब ठाकुर का, भूख रोटी की, रोटी बाजरे की, बाजरा खेत का, खेत ठाकुर का। यह कविता ओमप्रकाश वाल्मीकि की है। इस पर राजद के विधायक चेतन आनंद ने भारी विरोध जताया। उन्होंने बुधवार को भी कहा कुछ लोग राजद में रहकर इसके ए टू जेड फार्मूला को बिगाड़ना चाहते हैं।

आयुष्मान का लाभ 10% को भी नहीं

हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी खबर है: बिहार में 10% कार्डधारी भी नहीं ले रहे आयुष्मान का लाभ। बिहार में लगभग 84 लाख आयुष्मान कार्ड बने हैं। जबकि, अब तक मात्र सात लाख 40 हजार लोगों ने ही इसका लाभ लिया है। यानी, महज 8.8 फीसदी कार्डधारियों ने ही इलाज कराया। वहीं, प्रदेश में आयुष्मान की पात्रता रखने वालों की संख्या लगभग साढ़े 5 करोड़ है। इस हिसाब से योग्य लाभार्थियों का 15 फीसदी ही कार्ड बना है। सबसे अधिक चार लाख तीन हजार आयुष्मान कार्ड मुजफ्फरपुर में बने हैं।

बिहार विश्वविद्यालय में गड़बड़ी

जागरण की सबसे बड़ी खबर है: बिहार विश्वविद्यालय में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता, होगी प्राथमिकी। शिक्षा विभाग द्वारा बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की जांच में करोड़ों रुपए की वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है। दैनिक वेतन भोगी कर्मियों की नियुक्ति में भी गड़बड़ी का मामला उजागर हुआ है। इसे गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग ने वित्तीय अनियमितता के मामले में प्राथमिकी करने का आदेश दिया है। विश्वविद्यालय के ऑडिट के दौरान दिशा एंटरप्राइजेज से बिना टेंडर प्रक्रिया के लगभग 38 लख रुपए के स्टेशनरी के सामान की खरीद की जाने की बात सामने आई है। इसी तरह की कई और गड़बड़ियां सामने आई हैं।

आवास बोर्ड फ्लैट या मकान नहीं बनाएगा

भास्कर की सबसे बड़ी खबर है: आवास बोर्ड अब फ्लैट या मकान नहीं बनाएगा, केवल प्लॉट ही बेच सकेगा। करीब 18 साल से बिहार आवास बोर्ड पटना समेत राज्य के अन्य शहरों में हाउसिंग प्रोजेक्ट के जरिए लोगों को घर मकान मुहैया नहीं कर सका है। अब सरकार के नए निर्णय के अनुसार आवास बोर्ड विभिन्न शहरों में अलग-अलग साइज के आवासीय व कमर्शियल भूखंड बेचेगा। 30 सालों से राज्य के जिन-जिन शहरों में फ्लैट व मकान के अधूरे प्रोजेक्ट रह गए और उनका आवंटन नहीं हो सका, अब ऐसी सभी जगह को प्लॉट के ले-आउट में बेचा जाएगा।

700 करोड़ कर चोरी का मामला

प्रभात खबर की पहली खबर है: मुर्गी दाना कारोबारी 700 करोड़ कर चोरी में फंसे, हवाला का शक। दरभंगा में मुर्गी-पशु दाना निर्माण करने वाले महनसरिया समूह की तीन कंपनियों के विरुद्ध तीन दिन चली इनकम टैक्स की छापेमारी बुधवार को पूरी हो गई। इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों के मुताबिक छापेमारी में 700 करोड़ से अधिक की कर चोरी का मामला सामने आया है। इसके साथ ही मुर्गी- पशु दाना कारोबारी द्वारा करोड़ों रुपए के हवाला के लेनदेन के सबूत भी मिले हैं। आयकर विभाग की इन्वेस्टीगेशन यूनिट के सूत्रों का कहना है कि इस कार्रवाई में करीब 5 करोड़ कैश भी मिले हैं।

रालोजपा नेता अनवर खान का मर्डर

जागरण ने पहले पेज पर खबर दी है: गया में दिनदहाड़े रालोजपा नेता अनवर खान की हत्या। गया जिले के आमस थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड गम्हरिया मोड़ के पास बुधवार की सुबह लगभग 10:30 बजे 3 अपराधियों ने राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नेता व मजदूर प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष 50 साल के अनवर अली खान की गोली मारकर हत्या कर दी। अनवर 12 साल के अपने बेटे के साथ सैलून गए हुए थे। सैलून से निकलने के दौरान उन्हें पहली गोली मारी गई। वह बचने के लिए दौड़े तो खदेड़कर तीन और गोलियां मार दीं। पुलिस के मुताबिक यह मामला जमीन खरीद बिक्री से जुड़ा हुआ लगता है। हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन कर जीटी रोड को लगभग 6 घंटे तक जाम रखा।

कनाडा सबूत दे: जयशंकर

खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में भारत ने कनाडा को फिर दो टूक जवाब दिया। भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि यदि हत्या से जुड़ा कोई सबूत कनाडा के पास हो तो वह हमें सौंपे। हम इसे देखने को तैयार हैं। संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में भाग लेने पहुंचे जयशंकर ने न्यूयॉर्क में विदेश संबंध परिषद को संबोधित करते हुए यह बात कही।

इस्कॉन पर गाय बेचने का आरोप

जागरण की खबर है:भाजपा सांसद मेनका गांधी ने इस्कॉन पर लगाया कसाइयों को गाय बेचने का आरोप। भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी की इंटरनेशनल सोसाइटी फ़ॉर कृष्ण कॉन्शसनेस (इस्कॉन) के बारे में की गई टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया है। मेनका ने कहा था कि इस्कॉन देश का सबसे बड़ा धोखेबाज है। वह अपनी गौशालाओं से कसाइयों को गाय बेचता है। इस्कॉन ने इन दावों का खंडन किया है। वायरल हुए एक वीडियो में पशु अधिकार कार्यकर्ता और भाजपा सांसद मेनका गांधी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि इस्कॉन देश में सबसे बड़ा धोखेबाज है, यह गौशालाओं का रखरखाव करता है और बड़ी जमीन सहित सरकार से लाभ प्राप्त करता है।

गायक पवन सिंह के तलाक का मामला

हिन्दुस्तान के अनुसार भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार अभिनेता सह गायक पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के तलाक का मामला एक बार फिर नहीं सुलझ सका। बुधवार को भी दोनों के बीच सुलह नहीं हो सकी। आरा के कुटुम्ब न्यायालय में काफी देर तक चली काउंसिलिंग के बाद भी दोनों के बीच बात नहीं बनी। पवन सिंह ने अपनी दूसरी पत्नी ज्योति से तलाक के लिये नौ अक्टूबर 2021 को अर्जी दाखिल की थी। इसके बाद ज्योति सिंह इस साल 28 अप्रैल को आरा फैमिली कोर्ट पहुंची थी। उस दिन ज्योति सिंह ने अंतरिम भरण पोषण तौर पर प्रति माह साढ़े तीन लाख रुपये की मांग की थी। सूत्रों के अनुसार पवन सिंह ने एकमुश्त 50 लाख रुपए नगद, एक मकान और पढ़ाई का पूरा खर्च देने की बात कही थी। लेकिन ज्योति ने ऑफर ठुकरा दिया था।

कुछ और सुर्खियां

  • बिहार में मानसिक स्वास्थ्य संस्थान चलाने वालों के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी
  • बीमा पेंशन धारकों से घर जाकर प्रमाण पत्र लें बैंक कर्मी: केंद्र सरकार
  • आम, लीची और अमरूद की बागवानी पर राज्य सरकार देगी प्रति हेक्टेयर 30 हज़ार
  • तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा में 2464 उम्मीदवार हुए पास
  • चारा घोटाले में लालू प्रसाद की सजा बढ़ाने पर दिसंबर में होगी सुनवाई
  • मणिपुर में दो छात्रों की हत्या के विरोध में दूसरे दिन भी प्रदर्शन

अनछपी: भाजपा नेता मेनका गांधी द्वारा इस्कॉन पर लगाया गया आरोप बेहद गंभीर है और इससे यह भी जाहिर होता है कि गाय को कसाइयों के बेचने का मामला बेहद पेचीदा है। मेनका गांधी ने यह बात स्पष्ट नहीं की है कि इस्कॉन के ऊपर उन्होंने गाय बेचने का जो आरोप लगाया है वह किसी खास जगह से संबंधित है या यह उनकी आम शिकायत है। सवाल यह है कि जो लोग गौ रक्षक होने का दावा करते हैं उनकी नजर ऐसे आरोपों पर क्यों नहीं जाती है? हरियाणा में मोनू मानेसर का मामला सब की नजर में है जिस पर आरोप है कि उसने जुनैद और नासिर नाम के दो लोगों की हत्या इसलिए कर दी कि उसे लगता था कि यह दोनों गो तस्करी करते हैं। वास्तविकता यह है कि गौ हत्या के नाम पर मुसलमान को काफी तंग किया जाता है और कई लोगों को इसकी वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है। अब जबकि मेनका गांधी ने इस्कॉन जैसी संस्था पर यह आरोप लगाया है तो इसकी गंभीरता से जांच होनी जरूरी है। हालांकि इस्कॉन ने इन आरोपों का खंडन किया है लेकिन अब यह मामला मेनका गांधी और इस्कॉन के बीच न रहकर सरकारों के लिए भी एक चुनौती बन गया है। इस मामले की जांच उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सरकारों को भी करनी चाहिए जहां भारतीय जनता पार्टी शासन में है और केंद्र सरकार को भी करननी चाहिए ताकि दोषियों को सही सजा मिल सके क्योंकि इस्कॉन एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है। इस मामले का रोचक पहलू यह भी है कि मेनका गांधी के इस आरोप को राष्ट्रीय टीवी चैनलों पर उतनी गंभीरता से नहीं दिखाया गया है जिसकी जरूरत है। लोगों को यह बताने की जरूरत है कि जिन संस्थाओं पर गायों की रक्षा की जिम्मेदारी है उन पर ही गौ तस्करी या गाय बेचने का आरोप क्यों लगा है। जरूरत इस बात की है कि गौ रक्षा के नाम पर चल रही हिंसा समाप्त हो और लोगों को न्याय मिले। इसके साथ ही जो आरोप मेनका गांधी ने लगाया है, उसकी जांच कर दोषियों को सजा देना भी उतनी ही जरूरी बात है।

 

 

 1,614 total views

Share Now