भाजपा ‘चिराग’ से अपना घर रौशन और नीतीश को जलाना चाहती हैः कांगेस
बिहार लोक संवाद ब्यूरो
पटना: लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को लेकर सियासी बयानबाजी तेज होती जा रही है। चिराग पर कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा ये सारी साजिश बीजेपी की है. जिस चिराग से बीजेपी अपना घर रौशन करना चाहती है, उसी नीतीश कुमार का घर जलाना चाहती है. उन्होंने कहा कि भाजपा मुद्दों पर बात नहीं करती है। वो काम के आधार पर वोट नहीं मांग रही है बल्कि बिना मुद्दे को मुद्दा बनना चाह रही है। गोहिल ने कहा कि हम मुद्दों पर बात कर रहे हैं. अमित शाह जुमला बोलने के लिए जाने जाते हैं। बिहार की जनता इन लोगों को पहचान चुकी है। जनता त्रस्त है। अमित शाह कहते थे कि वो राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कहते थे कि पूर्ण बहुमत के साथ आ रहे हैं। क्या हुआ उनकी बातों का? जेडीयू और बीजेपी ने बिहार को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि क्या धारा 370 बिहार का मुद्दा है? पर इस मुद्दे को उछाला जा रहा है.
928 total views