मनोज तिवारी के ‘बिहार को मुफ्त वैक्सिन’ पर उद्धव ठाकरे बोले, ‘क्या देश का बाकी हिस्सा पाकिस्तान है?
बिहार लोक संवाद ब्यूरो
पटना 26 अक्तूबर: भोजपुरी अभिनेता और नेता मनोत तिवारी ने कहा है कि कोरोना की मुफ्त वैक्सिन उपलब्ध कराना राज्य का काम है। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार बनती है तो बिहार के लोगों को कोरोना का मुफ्त टीका दिया जाएगा।
तिवारी ने बातचीत के दौरान महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री उद्धव ठाकरे के उस बयान की आलोचना भी की जिसमें ठाकरे ने बिहार चुनाव के मौके पर भाजना द्वारा प्रदेश के लोगों को कोविड-19 का मुफ्त टीका उपलब्ध कराए जाने संबंधी घोषणा की निंदा की थी।
ठाकरे ने मुम्बई में सालाना दर्शहरा महोत्सव के अवसर पर कहा कि आप बिहार को मुफ्त टीका उपलब्ध कराने की बात कर रहे हैं। क्या देश का बाकी हिस्सा पाकिस्तान या बांग्लादेश है? ठाकरे ने कहा कि जो लोग इस तरह की बातें कर रहे हैं, उन्हें शर्म करनी चाहिए क्योंकि वे केन्द्र में सत्ता में हैं।
656 total views