IMA बिहार ने जारी की 40 विशेषज्ञ डाॅक्टरों की सूची, आप ले सकते हैं ONLINE चिकित्सीय परामर्श
सैयद जावेद हसन, बिहार लोक संवाद डाॅट नेट पटना
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के बिहार स्टेट ब्रांच ने एक अहम कदम उठाते हुए 40 विशेषज्ञ डाॅक्टरों की सूची मोबाइल नम्बर के साथ जारी की है। इन डाक्टरों से सुबह 10 से 12 और शाम 4 बजे से 6 बजे तक मुफ्त चिकित्सीय परामर्श लिया जा सकता है। फिलहाल ये डाॅक्टर पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, भागलपुर, बेगूसराय, लखीसराय, जमूई और गया से ताल्लुक़ रखते हैं। आइएमए ने जारी एक बयान में कहा है कि अन्य जगहों के इच्छुक चिकित्सकों की सूची बाद में जारी की जाएगी।
इस बीच जमाअते इस्लामी हिन्द, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना रिजवान अहमद इस्लाही ने बताया कि जमाअत इस्लामी, मुस्लिम डाॅक्टर्स एसोसिएशन बिहार तथा अन्य संगठनों के सहयोग से मुस्लिम डाक्टरों की एक सूची तैयार की जा रही है जो इस कोरोनाकाल में लोगों को मुफ्त आॅनलाइन परामर्श देंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना के अलावा और भी ऐसी कई बीमारियां हैं, जिनके बारे में लोगों को सही और समय पर इन दिनों जानीकारी नहीं मिल पा रही है। मौलाना रिजवान अहमद ने कहा कि आॅनलाइन परामर्श की सेवा एक-दो दिन में शुरू कर दी जाएगी।
476 total views