Bihar के हुनरमंदों को मिल सकता है World Skills Shanghai Competition में भाग लेने का मौका

बिहार लोक संवाद डॉट नेट

युवाओं के कौशल को विकसित करने के लिए पटना में 20 से 23 अक्तूबर के दौरान इंडिया स्किल्स 2021 क्षेत्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बिहार को इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन की मेज़बानी करने का पहली बार मौक़ा मिल रहा है। 64 ट्रेड्स में चार दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 8 राज्यों के 244 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। बिहार से 42 प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। अन्य राज्यों में बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, अंडमान-निकोबार, मिजोरम, असम और त्रिपुरा शामिल हैं। सोमवार को पटना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एडीशनल चीफ़ सेक्रेटरी वंदना किनी ने बताया कि सफल प्रतिभागियों को अगले साल अक्तूबर में शंघाई में होने वाली विश्व प्रतियोगिता में भाग लेने का मौक़ा मिलेगा। उन्होंने बताया कि 23 अक्तूबर को पटना के बापू सभागार में प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें हरेक कौशल में विजेता को गोल्ड मेडल के साथ 21 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन पटना में तीन स्थानों पर किया जा रहा है।

 396 total views

Share Now

Leave a Reply