Haj Bhawan में कैसे होगी Entry? क्या-क्या Career के हैं अवसर? जानिये Rashid Sir से
बिहार लोक संवाद डाॅट नेट पटना
बिहार की राजधानी पटना में स्थित हज भवन इन दिनों काफी चर्चा में है। यहां के कोचिंग और गाइडेंस सेल में दाखिला लेकर 49 बच्चों ने बीपीएसी की 64वीं प्रतियोगिता परीक्षा में कामयाबी हासिल की है।
इस कामयाबी से बिहार के बहुत सारे विद्यार्थी उत्साहित हैं। उनकी इच्छा है कि वे भी हज भवन में दाखिला लें और अपने सपनों को साकार करें।
इसके लिए उन्होंने बिहार लोक संवाद डाॅट नेट के माध्यम से हज भवन के कोचिंग एंड गाइडेंस सेल के कोआॅर्डिनेटर राशिद हुसैन से कई सवाल पूछे हैं।
हमारे मुख्य संपादक सैयद जावेद हसन ने राशिद हुसैन से इन सवालों पर आधारित विशेष बातचीत की। अपने और अपने बच्चों के केरियर को नया आयाम देने के लिए देखिए ये पूरा वीडियो।
3,127 total views