देश के नवनिर्माण के लिए YOUTHS को जोड़ रहा है BYO
बिहार लोक संवाद डाॅड नेट
देश के नवनिर्माण में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए बिहार यूथ आर्गेनाईजे़शन प्रदेशभर में अभियान चला रहा है। 2013 में स्थापित इस संगठन का लक्ष्य इस साल पांच हजार सदस्य बनाना है। ख़ास बात यह है कि किसी भी जाति और धर्म के लोग इसका सदस्य बन सकते हैं। सदस्य बनने के लिए सिर्फ 20 रुपये की सहयोग राशि रखी गई है। बीवाईओ के प्रदेश अध्यक्ष मुज़हिरुल इस्लाम ने युवाओं से अपील की है कि जुल्म और नाइंसाफ़ी के खि़लाफ़ खड़े होने के लिए वे संगठन को मज़बूत करें।
103 total views