शराबबंदी कानून पर नर्म हुए नीतीश

बिहार लोक संवाद डॉट नेट

बिहार में शराबबंदी कानून को ठीक से अमली जामा नहीं पहनाए जाने का आरोप लगातार नीतीश सरकार पर लगता आ रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी जहां एक तरफ इस कानून को गरीब-दलित विरोधी बताते आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सत्ता में सहयोगी भाजपा के कुछ नेता इस कानून में बदलाव की बात कहते आ रहे हैं। पटना हाईकोर्ट भी गलत तरीके से गिरफ्तारी और संपत्ति को जब्त किए जाने के मामले में सख्त टिप्पणी कर चुका है। ऐसे में शराबबंदी कानून पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नर्म होते दिखाई दे रहे हैं।

मद्य निषेध विभाग के आयुक्त बी कार्तिकेय ने शराबबंदी कानून में बदलाव की पुष्टि की।

दूसरी तरफ विधि और न्याय मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा है कि बिहार में शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है।

अब देखना है सख्ती और नर्मी के बीच शराबबंदी कानून का क्या हश्र होता है। बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना।

 712 total views

Share Now

Leave a Reply