सुशील मोदी का लोजपा पर हमला : हमारा लोजपा से कोई गठबंधन नहीं

लोजपा से गठबंधन पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा, लोजपा का इस विधान सभा चुनाव में हमारे साथ कोई गठबंधन नही है,इसके पहले महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी की सरकार थी लेकिन गुजरात मे हमारे साथ नही थे,ये सामान्य बात है , हमारा गठबंधन लोकसभा में लोजपा के साथ था विधान सभा मे नही है,ये कोई आवश्यक नही है कि केंद्र में समझौता है तो राज्य में भी होगा,लोगो को भरम में नही रहना चाहिए,जो लोग भरम पैदा कर रहे है वो जल्द खत्म होगा।

सुशील मोदी ने कहा शिवसेना पहले केंद्र में साथ थी तो बाकी राज्यों में मेरे खिलाफ एक चुनाव लड़ी है ।किसी को कोई भ्रम नहीं रहना चाहिए कुछ लोग जो भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं वह सब बेकार साबित होगा 90% से ज्यादा भ्रम खत्म हो चुका है।

 596 total views

Share Now