Corona आग है, पूरी तरह बुझने तक सचेत रहें, इलाज कराएं

बिहार लोक संवाद डाॅट नेट पटना
कोरोना के दूसरे दौर में इसका संक्रमण देहातों में बहुत होने की बात सामने आयी है। वहां जांच नहीं होने और अंदाजे से इलाज की शिकायत भी मिल रही है। देहाती इलाकों से यह बात भी सुनने को मिलती है कि लोग हाॅस्पिटल नहीं जाना चाहते।

लेकिन इन सब बातों की हकीकत क्या है, यह जानने के लिए हमने वर्द्धमान इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल सायंसेज, पावापुरी के प्रोफेसर डाॅक्टर अब्बास मुस्तफा से बातचीत की। डा. अब्बास ने कहा कि कोरोना आग की तरह फैलती है और जब तक इसपर पूरी तरह काबू न पा लिया जाए, चैकस रहना जरूरी है। उन्होंने गांव के लोगों से अपील की कि कोरोना की हकीकत को मानें, कोई दिक्कत हो तो जांच कराएं और डाॅक्टर से सलाह लें।

डाॅ. अब्बास से बात की है बिहार लोक संवाद डाॅट नेट के कंसल्टिंग एडिटर समी अहमद ने। आइये देखते हैं बातचीत के खास हिस्से।

 308 total views

Share Now

Leave a Reply