पुराने नियमों के साथ ही लाॅकडाउन 1 जून तक
बिहार लोक संवाद डाॅट नेट
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बिहार में जारी लाॅक डाउन को अब 1 जून तक बढ़ा दिया गया है। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ट्विट में लिखा है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लाॅकडाउन लगाया गया था। आज फिर से सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई।
लाॅकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है। अतः बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लाॅकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है।
विस्तारित लाॅकडाउन के सारे नियम पिछली बार की अधिसूचना के अनुसार ही हैं।
535 total views