आमिर सुबहानी बने बिहार के मुख्य सचिव, 1987 में टाॅप कर बने थे आईएएस अफसर
बिहार लोक संवाद डाॅट नेट, पटना।
1987 में यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा में आॅल इंडिया टाॅपर बने बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी आमिर सुबहानी एक जनवरी 2022 से बिहार के नये मुख्य सचिव होंगे। उनके इस पद पर प्रमोशन की सरकारी सूचना 30 दिसंबर को जारी की गयी है।
राज्यपाल के आदेश से बिहार सरकार के अवर सचिव कन्हैया लाल के हस्ताक्षर से यह अधिसूचना जारी की गयी है। श्री आमिर सुबहानी अभी राज्य के विकास आयुक्त पद पर थे। मुख्य सचिव के पद पर उन्हें अगले आदेश तक स्थानंतरित किया गया है। श्री सुबहानी लंबे समय तक बिहार के गृह सचिव भी रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में बतौर प्रधान सचिव अपना योगदान दिया था।
श्री सुबहानी की जगह 1987 बैच के ही आईएएस अफसर अतुल प्रसाद को राज्य का विकास आयुक्त बनाया गया है।
1,358 total views