क्या ऐसी क्रिकेट टीम आपने कहीं देखी है?

क्रिकेट के मैदान पर चैका-छक्का लगने और खिलाड़ियों के बोल्ड हाने का नजारा तो आपने बहुत देखा होगा। जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य और लक्ष्य का पीछा करते हुए बढ़ते स्कोर बोर्ड को भी आपने देखा होगा। कप और मेडल हासिल करतेे हुए खिलाड़ियों के चमकते हुए चेहरे भी आपने देखे होेंगे। लेकिन समर चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में शुक्रवार को पटना जिले के नउरा में खेले गए मैच की बात ही कुछ और है।

 260 total views

Share Now

Leave a Reply