ईद पर बच्चों ने मांगी दुआ, ‘कोविड से निजात मिले, स्कूल खुले’
कोरोना और लॉक डाउन ने सबकी ज़िंदगी में परेशानी लायी है। इस साल लगातार दूसरी बार रमज़ान लॉक डाउन में गुज़रा। ईद भी घर पर ही मनेगी। ऐसे में बच्चे क्या सोचते हैं, उनकी बात जानने के लिए बिहार लोक संवाद डॉट नेट के कंसल्टिंग एडिटर समी अहमद ने उनसे बात की। आइए देखते हैं बच्चों की बात।
244 total views