पहले चरण के चुनाव में राजद ने सबसे अधिक 10 महिला उम्मीदवार पर जताया भरोसा

बिहार लोक संवाद ब्यूरो
पटनाः प्रदेश में पहले चरण के तहत 71 विधानसभा सीटों के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होगा। इन सीटों पर मुकाबले के लिए पुरुषों के साथ-साथ महिला उम्मीदवार भी कमर कस चुकी हैं। निर्वाचन विभाग से आधिकारिक सूचना के अनुसार मुख्य विपक्षी दल राजद ने सबसे ज्यादा महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेसे ने सबसे कम टिकट दिया है।

पार्टी वार महिला उम्मीदवारों की संख्या इस तरह है-
राष्ट्रीय जनता दल: 42 में 10 – कुल उम्मीदवारों का 23.81 प्रतिशत
लोक जनशक्ति पार्टी: 41 में से 8 – कुल उम्मीदवारों का 19.51 प्रतिशत
जनता दल यूनाइटेड: 35 में से 5 – कुल उम्मीदवारों का 14.28 प्रतिशत
भारतीय जनता पार्टी: 29 में से 5 – कुल उम्मीदवारों का 17.24 प्रतिशत
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी: 40 में से 4
बहुजन समाज पार्टी: 26 में से 2
कांग्रेस: 21 में से 1

 429 total views

Share Now

Leave a Reply