Gandhi के हत्यारे को Hero बनाने का प्रयास देश का दुर्भाग्य है
बिहार लोक संवाद डॉट नेट
30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर पटना में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से खादी मॉल में बापू को याद किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन भी मौजूद थे। दूसरी ओर डाकबंगला चौराहे पर लोकतांत्रिक जन पहल के तत्वावधान में देश में बढ़ती नफरत और हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में जमाअते इस्लामी हिन्द, बिहार समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े कार्यकर्तााअें ने भाग लिया। इस अवसर पर बिहार लोक संवाद डॉट नेट से बातचीत करते हुए समाजसेवियों ने कहा कि वर्तमान समय में गोडसे को नायक और गांधी को खलनायक बनाने का प्रयास किया जा रहा है जो कि निंदनीय है। उन्होंने कहा कि देश गोडसे और कालीचरण नहीं, बल्कि गांधी के बताए हुए रास्ते पर चल कर ही सुरक्षित रह सकता है।
गांधी संग्रहालय में भी एक सभा का आयोजन करके गांधीजी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
232 total views