अल्पसंख्यकों के सामने कुछ चुनौतियां हैं, लेकिन वे कमज़ोर नहीं: एसआईओ

बिहार लोक संवाद डाॅट नेट पटना

स्टुडेंट्स इस्लामिक आॅर्गेनाइज़ेशन (एसआईओ) मोतिहारी की ओर से मंगलवार को शहर की उर्दू लाइब्रेरी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए एसआईओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमान अहमद ने कहा कि यह सही है कि भारतीय मुसलमानों के सामने कुछ चुनैतियां हैं, समस्याएं हैं लेकिन वो कमज़ोर नहीं हैं।
बिहार लोक संवाद डाॅट नेट के मोतिहारी संवाददाता फ़रहान हयात से बातचीत करते हुए सलमान अहमद ने कहा कि एसआईओ का मक़सद समाज का नवनिर्माण करना है।अभी हाल ही में जमाअते इस्लामी हिन्द के महिला विंग के तत्वावधान में पूरे देश में दस दिवसीय ’’मज़बूत परिवार मज़बूत समाज’’ अभियान चला गया गया। इस पृष्ठभूमि में एसआईओ का मौजूदा कार्यक्रम नवजवानों में क्या परिवर्तन लाता है, अभी यह देखना बाक़ी है। ब्यूरो रिपोर्ट, बिहार लोक संवाद डाॅट नेट, पटना

 1,080 total views

Share Now