छ्पी-अनछ्पी: परिवारवाद पर नहीं बोले मोदी, नीतीश को याद आए मुसलमान

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वृहस्पतिवार को जमुई से बिहार में अपनी चुनावी मुहिम शुरू की लेकिन इस बार वह परिवारवाद पर कुछ नहीं बोले। ध्यान रहे कि तेजस्वी यादव ने एनडीए के एक दर्जन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर बताया था कि कैसे उनके परिवार वाले पहले से राजनीति में थे। इसी सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मुसलमान की याद आई। इधर तेजस्वी यादव ने पूछा कि प्रधानमंत्री ने जमुई के लिए 10 साल में कितने प्रोजेक्ट दिए। आज के अखबारों में यह खबरें छाई हुई हैं।

हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी सुर्खी है: गरीब का सपना मेरा संकल्प: मोदी। जागरण की पहली खबर है: जिन्होंने देश को लूटा है, उन्हें लौटाना पड़ेगा: प्रधानमंत्री। प्रभात खबर: राजद ने बिहार को खाई में धकेला, हम हाईवे बना रहे: मोदी। भास्कर ने लिखा है: यह पाटलिपुत्र, मगध वाला भारत है: मोदी। हिन्दुस्तान के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले दस सालों में देश और बिहार के विकास के लिए जितने काम किए गए वह तो ट्रेलर है। अभी बहुत कुछ करना बाकी है। देश और बिहार को और आगे ले जाना है। आप सबने विकसित बिहार का जो सपना देखा है, वह मेरा भी संकल्प है। विकसित बिहार मोदी की गारंटी है। जमुई के बल्लोपुर में बिहार की पहली चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये बातें कहीं।

बिहार में लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए प्रधानमंत्री ने विपक्ष को आड़े हाथ लिया। कहा कि मोदी के खिलाफ अनाप-शनाप बोले जा रहे हैं। मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ। वो कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ। मैं कह रहा हूं, जिन्होंने लूटा है, उन्हें लौटाना पड़ेगा। राजद-कांग्रेस का नाम लेते हए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश सोलर सिस्टम को मजबूत कर रहा है और वो लालटेन युग में रखना चाहते हैं। जंगलराज में बेटियों को उठा लिया जाता था। राम मंदिर न बने इसके लिए राजद-कांग्रेस ने ताकत लगा दी थी। पीएम ने कहा, विपक्ष ने बिहार-बिहारी का अपमान किया। कर्पूरी ठाकुर का अपमान किया। कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया तो उसका भी विरोध किया।

नीतीश बोले- एनडीए में बंद हुए हिन्दू-मुस्लिम विवाद

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जमुई की सभा में लालू राबड़ी का नाम लिए बगैर खूब भड़ास निकाली। सीएम ने अल्पसंख्यकों को भी सचेत किया। उन्होंने कहा कि पहले हिंदू मुस्लिम का विवाद होता था। “जब से हम लोग सत्ता में आए यह सब बंद हो गया। आज बिहार में हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा नहीं होता है। उन लोगों को मौका दीजिएगा तो फिर झगड़ा शुरू हो जाएगा।” सीएम ने मुस्लिम समुदाय से भी एनडीए को वोट देने की अपील की।

तेजस्वी के सवाल

प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे व पहली चुनावी रैली के बाद कहा कि जमुई में परिवारवाद पर प्रधानमंत्री ने कुछ भी नहीं कहा। गुरुवार की शाम सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर कहा कि ‘ई बिहार ह भैया, इहां कुछ भी हो सकेला!’ कहा कि प्रधानमंत्री ने आज की रैली में एक बार भी परिवारवाद का जिक्र नहीं किया। “आशा है अब मेरे टोकने के बाद फिर करेंगे। फिर करेंगे तो हम भी सूची छपवा देंगे।” तेजस्वी ने प्रधानमंत्री से मुद्दों पर 10 साल का हिसाब-किताब मांगा। प्रधानमंत्री द्वारा जमुई दौरे से पहले सोशल मीडिया एक्स पर 5 सवाल किये। कहा कि प्रधानमंत्री कृपया रैली में यह बताने का कष्ट करें कि 10 वर्षों में जमुई में कितने कारखाने लगवाए? 10 वर्षों में जमुई में केंद्र से कितना निवेश आया? 10 वर्षों में जमुई में कौन सा बड़ा प्रोजेक्ट दिया?

ओवैसी की पार्टी ने दो सीटों से उम्मीदवारी छोड़ी

हिन्दुस्तान के अनुसार असदुद्दीन ओबैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) दूसरे चरण में सिर्फ किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने पूर्णिया व कटिहार से अपनी दावेदारी वापस ले ली है। गुरुवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने पत्रकारों से बात करते हुए यह घोषणा की। पार्टी इसके पहले गया लोकसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी वापस ले चुकी है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एआईएमआईएम ने सूबे में 13 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।

पूर्णिया से पप्पू निर्दलीय

जागरण के अनुसार पूर्णिया संसदीय क्षेत्र से आखिरकार पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अंतिम दिन गुरुवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया। उनके जुलूस में कार्यकर्ता कांग्रेस का झंडा बैनर लिए हुए थे। पप्पू यादव के इस बगावती तेवर को महागठबंधन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। पूर्व सांसद पप्पू यादव काफी संख्या में समर्थकों के साथ पैदल ही टाउन हॉल से नामांकन के लिए निकले। इस बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने पप्पू यादव को चेतावनी देते हुए साफ कर दिया है कि उन्हें अपना नामांकन वापस लेना होगा।

10 ज़िलों में पारा 40 डिग्री के पार

प्रभात खबर के अनुसार बिहार में गर्म हवा की तपिश महसूस होने लगी है। उत्तरी पछुआ की हल्की बयार और आसमान साफ होने की वजह से दक्षिण पश्चिम मध्य बिहार में अधिकतर जगहों पर लू जैसी परिस्थिति बन गई है। विशेष रूप से बिहार के 10 जिलों- बक्सर, शेखपुरा, औरंगाबाद, बांका, भोजपुर, सीवान, नवादा, रोहतास, खगड़िया और गोपालगंज में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार कर गया है।

उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों की मान्यता खत्म

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के निर्णय के बाद अब उत्तर प्रदेश में सभी मदरसों की मान्यता खत्म हो गई है। मानक पूरा करने वाले मदरसे अब यूपी बोर्ड सीबीएसई या फिर आईसीएससी से मान्यता लेकर प्राथमिक या माध्यमिक विद्यालयों की तर्ज पर संचालित हो सकेंगे। जो मदरसे मानक पूरा नहीं करते उन्हें किसी भी बोर्ड से मानता नहीं मिलेगी। इनका संचालन पूरी तरह बंद हो जाएगा। इन मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों का दाखिला सरकारी बेसिक या माध्यमिक विद्यालयों में करवाया जाएगा। इसके लिए सरकार ने प्रत्येक जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है।

कुछ और सुर्खियां

  • दानापुर में ₹2000 के पुराने नोट बदलने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 487 नोट के साथ 14 हिरासत में
  • भोजपुर के डीएम महेंद्र कुमार और एसपी नीरज कुमार बने, प्रशांत कुमार नवादा के डीएम और कार्तिकेय शर्मा एसपी बने
  • अब वित्तीय वर्ष के पहले दिन से ही आयकर रिटर्न भरने की सुविधा, पोर्टल पर फार्म उपलब्ध
  • कोचिंग संस्था बायजूस की नेटवर्थ 0, दो साल पहले 30, 036 करोड़ थी
  • भागलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा व कटिहार से जदयू प्रत्याशी दुलालचंद गोस्वामी ने नामांकन पत्र दाखिल किया
  • आलू, टमाटर, प्याज की बढ़ती कीमतों से शाकाहारी थाली महंगी

अनछपी: राजद नेता तेजस्वी यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना में काफी छोटे नेता हैं लेकिन ऐसा लगता है कि उनके एक सवाल ने प्रधानमंत्री को इस बात पर मजबूर कर दिया कि वह परिवारवाद के बारे में कुछ ना बोलें। इससे पहले बिहार के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और राजद में परिवारवाद का मुद्दा उठाया था। पत्रकार तेजस्वी यादव से प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान पर टिप्पणी चाहते थे तो तेजस्वी यादव कहते थे कि वह दरअसल सम्राट चौधरी के बारे में परिवारवाद की बात कह रहे हैं। ध्यान रहे कि सम्राट चौधरी पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी के पुत्र हैं। ऐसा लगता है कि तेजस्वी की टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमुई की सभा के लिए विशेष तैयारी कर रखी थी। जमुई से रामविलास पासवान के दामाद और चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार हैं। एनडीए समर्थित अरुण भारती को समर्थन देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रचार के लिए आए। ऐसे में तेजस्वी यादव ने यह सवाल दाग दिया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमुई में परिवारवाद पर बोलेंगे। यही नहीं तेजस्वी यादव ने एनडीए के उन 14 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जिनके ऊपर परिवारवाद की बात लागू होती है। अखबारों में छपी रिपोर्ट में कहीं भी नरेंद्र मोदी द्वारा परिवारवाद पर कोई बात नहीं दिखाई पड़ी। क्या यह माना जा सकता है कि प्रधानमंत्री मोदी को भी अब इस बात का एहसास हो गया है कि परिवारवाद के ऊपर उनका हमला दरअसल एनडीए में परिवारवाद पर भी हमला होगा? नरेंद्र मोदी जैसे मजबूत टीम वाले नेता का इस तरह बैकफुट पर जाना तेजस्वी यादव की कामयाबी मानी जा सकती है। जमुई की सभा में नीतीश कुमार ने मुसलमान को याद किया और यह दावा किया कि एनडीए के शासनकाल में हिंदू मुसलमान विवाद नहीं होता है। हालांकि उनसे यह पूछा जा सकता है कि उनसे पहले लालू प्रसाद के काल में हिंदू मुसलमान के कितने विवाद हुए? क्या यह कहना सही होगा कि नीतीश कुमार के काल में हिंदू मुसलमान विवाद बिल्कुल नहीं हुए? नीतीश कुमार को समझना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी की कई नीतियां मुस्लिम विरोधी हैं और एनडीए में रहकर वह उनसे पीछा नहीं छुड़ा सकते। नीतीश कुमार की पार्टी पहले ही अनुच्छेद 370, तीन तलाक और सीएए पर घुटने टेक चुकी है। क्या नीतीश कुमार को यह बात पता नहीं कि मुस्लिम समुदाय सीएए-एनआरसी को लेकर कितना चिंतित है? नीतीश कुमार व्यक्तिगत रूप से भले ही जितने सेक्यूलर हों लेकिन पार्टी के स्तर पर उन पर गंभीर सवाल खड़े किए जाते हैं। क्या नीतीश कुमार उन सवालों का जवाब देंगे?

 

 

 

 

 

 

 

 1,236 total views

Share Now

Leave a Reply