छ्पी-अनछ्पी: राहुल गांधी वायनाड से ही लड़ेंगे, आरजेडी एमएलसी के यहां इनकम टैक्स का छापा

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी है जिसमें राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने की बात है। राजद के एमएलसी विनोद जायसवाल के यहां इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। दिल्ली में नमाज पढ़ते हुए लोगों को लात मारने वाले एएसआई को सस्पेंड किया गया है। घरेलू गैस सिलेंडर ₹100 सस्ता किया गया है। ये हैं आज के अखबारों की कुछ प्रमुख खबरें।

भास्कर की दूसरी सबसे बड़ी सुर्खी है: वायनाड से ही लड़ेंगे राहुल, केरल के 20 में 16 नाम तय। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 39 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए। इसमें केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम है। कांग्रेस संगठन महामंत्री के वेणुगोपाल केरल के अलपुझा और शशि थरूर तिरुवनंतपुरम से चुनाव लड़ेंगे।

आरजेडी एमएलसी के यहां इनकम टैक्स का छापा

प्रभात खबर और भास्कर की सबसे बड़ी खबर है: विनोद राजद के 11वें नेता जिनके खिलाफ जांच एजेंसी की छापेमारी। राजद नेताओं के खिलाफ ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स रेड का सिलसिला जारी है। लालू परिवार को छोड़ पार्टी के 11 नेताओं पर बीते 2 साल में कार्रवाई हो चुकी है। सभी का पार्टी की फंडिंग में महत्वपूर्ण रोल माना जाता है। ताजा मामला आरजेडी एमएलसी विनोद जायसवाल का है। इनके प्रतिष्ठानों पर शुक्रवार को कोलकाता इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा। उन पर कर चोरी का आरोप है। एमएलसी के कार्यालय और उनके बोरिंग रोड और कदम कुआं स्थित दो आवासों पर 7 घंटे की कार्रवाई हुई। टीम ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, दस्तावेज इनकम टैक्स जमा रसीद के साथ बैंक अकाउंट डिटेल, लॉकर, पासबुक, डायरी और चेक बुक सहित अन्य दस्तावेज ज़ब्त किये। छापेमारी के दौरान एमएलसी विनोद अपने आवास पर मौजूद नहीं थे। कोलकाता में शराब का कारोबार करने की वजह से विनोद के ठिकानों पर कोलकाता की इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है।

आरजेडी के अन्य लोग जिनके यहां छापा पड़ा

राजद के नेता और लालू प्रसाद के करीबी भोला यादव पर 27 जुलाई 2022 को कार्रवाई हुई थी। राजद के तत्कालीन राज्यसभा सदस्य अशफाक करीम फैयाज अहमद एमएलसी सुनील सिंह पूर्व एमएलसी सुबोध राय और सुभाष यादव के यहां भी छापेमारी हुई है। 10 मार्च 2023 को पूर्व विधायक अबू दुजाना के यहां भी छापेमारी हुई। 16 मई 2023 को प्रेमचंद गुप्ता व आरजेडी विधायक किरण देवी और पूर्व विधायक अरुण यादव के यहां छापा पड़ा।

घरेलू गैस 100 रुपये सस्ती

जागरण की पहली खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस 8 मार्च पर देश के करोड़ों परिवारों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में ₹100 कटौती करने का फैसला किया है। ₹100 कटौती के बाद बिहार में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 901 रुपए होगी। पीएम उज्जवला योजना के तहत ₹300 की सब्सिडी दी जाती है इस तरह सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 601 रुपए होगी।

दिल्ली में नमाजियों को पुलिस ने मारी लात, सस्पेंड

दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में शुक्रवार दोपहर मक्की मस्जिद के बाहर सड़क पर जुमे की नमाज पढ़ रहे लोगों के साथ एक पुलिस अधिकारी के दुर्व्यवहार को लेकर विवाद खड़ा हो गया। चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर मनोज तोमर ने सड़क पर नमाज पढ़ रहे कुछ लोगों को पीछे से लात मार दी जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। नाराज लोगों ने इंद्रलोक पुलिस चौकी का घेराव किया। इसके बाद इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन व आसपास जाम लगा दिया। डीसीपी उत्तरी जिला मनोज कुमार मीणा ने चौकी प्रभारी को निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की है।

कुछ और सुर्खियां

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार के दौरे पर, पालीगंज में करेंगे सभा
  • मौलाना मजहरुल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय के वीसी, रजिस्ट्रार और एग्जामिनेशन कंट्रोल के खिलाफ एफआईआर
  • इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में एसबीआई की अर्जी पर 11 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा: लंदन की तर्ज पर पटना में साइंस सिटी बनेगा
  • आरजेडी से राबड़ी देवी, अब्दुल बारी सिद्दीकी डॉक्टर उर्मिला ठाकुर और सैयद फैसल बनेंगे एमएलसी
  • सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए मनोनीत
  • बैंक कर्मचारियों के वेतन में 17% की वृद्धि

अनछ्पी: दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में जुमे की नमाज अदा कर रहे लोगों पर एक पुलिसकर्मी द्वारा लात चलाने की घटना बेहद अफसोसनाक है और यह पुलिस की संवेदनहीनता का परिचायक है। इसमें कोई दो राय नहीं की सड़क पर नमाज अदा करना किसी भी तरह सही नहीं है लेकिन क्या इसके लिए पुलिस वाले का यह व्यवहार उचित माना जाएगा? अच्छी बात यह है कि दिल्ली पुलिस ने लोगों के गुस्से को देखते हुए तत्काल उसे पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ अनजान लोग मस्जिद में जगह नहीं मिलने पर सड़क पर नमाज अदा कर रहे थे। कायदे से सड़क पर नमाज अदा करना या कोई भी धार्मिक आयोजन करना सही नहीं है लेकिन ऐसा हो जाए तो पुलिस के लिए जरूरी है कि वह संयम से काम ले। अगर लोग नहीं मानें तो कानून के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई होनी चाहिए ना कि अपना गुस्सा निकालते हुए किसी पर लात चलाई जाए। मस्जिद के इमाम की भी यह जिम्मेदारी है कि वह लोगों को यह बात समझाएं कि अगर पुलिस सड़क पर नमाज अदा करने की इजाजत नहीं देती तो उनकी बात मानना जरूरी हो जाता है। दिल्ली के मुसलमान की शिकायत यह रही है कि उन्हें मस्जिद बनाने की इजाजत नहीं दी जाती जिसके कारण लोग मजबूरी में सड़क पर नमाज अदा करते हैं। जाहिर है यह हफ्ते में कुछ मिनटों के लिए एक दिन की बात होती है। लेकिन कानून तो कानून है, उसका पालन करना जरूरी है। दूसरी तरफ लोगों की यह शिकायत है कि जहां सड़क पर नमाज अदा करने में इतनी सख्त मनाही है वहीं दूसरे धार्मिक आयोजनों के लिए सड़क को लंबे समय तक बंद किया जाता है। उदाहरण के लिए दशहरा के समय 10 12 दिनों तक पंडाल वाले इलाके बंद कर दिए जाते हैं और कांवड़ यात्रा के दौरान भी महीना तक कई सड़कें बंद रखी जाती हैं। ऐसे आयोजनों के लिए धर्म के आधार पर भेदभाव करना पुलिस के लिए कहीं से उचित नहीं है। पुलिस को हर समुदाय के लोगों के साथ मिल बैठकर इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए और एकतरफा कार्रवाई से बचना चाहिए।

 413 total views

Share Now

Leave a Reply