छ्पी-अनछ्पी: टॉपर घोटाला के सरगना के ठिकानों से तीन करोड़ मिले, पटना के बिजली कन्ज़्यूमर का डेटा लीक

बिहार लोक संवादद डॉट नेट, पटना। सात साल पहले के टॉपर घोटाले के सरगना माने जाने वाले बच्चा राय के विरुद्ध ईडी की छापेमारी में तीन करोड़ रुपए मिलने की खबर सभी जगह प्रमुखता से ली गई है। भास्कर ने अपनी एक खास खबर में बताया है कि पटना के बिजली उपभोक्ताओं का डेटा लीक हो गया है जिसका गलत इस्तेमाल साइबर अपराधी कर रहे हैं।

प्रभात खबर की सबसे बड़ी सुर्खी है: टॉपर घोटाले के किंगपिन के ठिकानों पर छापा, तीन करोड़ नकदी बरामद। जागरण ने लिखा है: बच्चा राय के यहां मिले तीन करोड़। भास्कर की सबसे बड़ी खबर भी यही है। हिन्दुस्तान के अनुसार बिहार में 2016 में हुए बहुचर्चित टॉपर घोटाले के मुख्य अभियुक्त बच्चा राय के तीन ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हुई। इस दौरान इनके आवास एवं शिक्षण संस्थानों से तीन करोड़ से अधिक नकद मिले। इसके अलावा कई स्थानों पर संपत्ति से जुड़े सौ से अधिक दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिनसे कई तरह की अनियमितताएं सामने आई हैं। वैशाली जिले में भगवानपुर के पास विशुनराय महाविद्यालय, विशुन राय राजदेव ट्रेनिंग कॉलेज और कीरतपुर गांव में मौजूद आवास पर शनिवार की सुबह से सघन छापेमारी शुरू हुई, जो देर शाम तक जारी रही।

क्या हुआ था 2016 में?

वर्ष 2016 में इंटर परीक्षा में रूबी राय नाम की लड़की पूरे राज्य में टॉप कर गई थी, जो बच्चा राय के कॉलेज की थी और इसकी बेटी थी। इसी वर्ष टॉप-10 की सूची में विशुन राय महाविद्यालय के ही अधिकांश छात्र थे। जब इनकी मेधा की जांच की गई तो पता चला कि पैसे लेकर परीक्षा में कॉपी बदलकर और धांधली कर इस संस्थान के छात्र टॉपर बन गए थे। इसमें बच्चा राय के अलावा इंटर काउंसिल के तत्कालीन अध्यक्ष प्रो. लालकेश्वर प्रसाद सिंह, उनकी पत्नी विधायक उषा सिन्हा व कई अफसरों की मिलीभगत सामने आई थी।

कांग्रेस सांसद के ठिकानों पर नोटों की गिनती जारी

कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर हो रही छापेमारी के बारे में प्रभात खबर की सुर्खी है: 300 करोड़ की हो चुकी गिनती, ₹400 करोड़ तक पहुंच सकती है यह रकम। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू से जुड़े बौध डिस्टिलरी बिजनेस ग्रुप के ओडिशा व झारखंड स्थित ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी चौथे दिन भी जारी रही। तीन दिन से जारी नोटों की गिनती के दौरान अब तक नोट गिनने की कई मशीनें जल चुकी हैं और नोटों की गिनती अभी जारी है। रविवार तक नोटों की गिनती खत्म होने की संभावना है। शनिवार तक 40 बैग से 300 करोड रुपए की गिनती की जा चुकी थी। अभी 136 बैग में रखे नोटों की गिनती जारी है। अनुमान है कि यह आंकड़ा 400 करोड़ रुपए पर कर सकता है।

बिजली कन्ज़्यूमर का डेटा लीक

भास्कर की खास खबर है: पटना के बिजली उपभोक्ताओं का डेटा लीक, हर माह 20 लाख से अधिक की हो रही ठगी। अख़बार लिखता है कि साइबर अपराधियों ने बिजली उपभोक्ताओं का डेटा उड़ा लिया है। उसके जरिए बिजली कंपनी का अधिकारी बनकर ठगी कर रहे हैं। सितंबर से एक बार फिर ठगी की घटनाएं बढ़ी हैं। सितंबर में 10 उपभोक्ताओं से 5.5 लाख और अक्टूबर में करीब 20 लोगों से 25.55 लाख की ठगी हुई। नवंबर में यह आंकड़ा बढ़कर 30 हो गया। 30 बिजली उपभोक्ताओं से साइबर अपराधियों ने 29.92 लाख की कर ली। इनमें से 50 से अधिक मामलों को खंगाला गया तो पाया गया कि साइबर अपराधियों के पास उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर के साथ-साथ उनका कंज्यूमर आईडी भी है।

अमित शाह के साथ बैठक आज

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 26 वीं बैठक पटना में मुख्यमंत्री कार्यालय स्थित संवाद कक्ष में रविवार को होगी। इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपाध्यक्ष हैं। बैठक में झारखंड, पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा के मुख्यमंत्रियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

सांसद दानिश अली बसपा से निलंबित

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने शनिवार को अमरोहा से सांसद दानिश अली को निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई के बाद दानिश अली ने कहा कि यह फैसला दुर्भाग्पूर्ण है। यदि भाजपा की नीतियों का विरोध करना जुर्म है, तो वह कोई भी सजा भुगतने के लिए तैयार हैं। निलंबन पत्र में कहा गया कि दानिश अली को मौखिक रूप से पहले हिदायत दी गई थी कि वह पार्टी की नीतियों, विचारधारा और अनुशासन के विरुद्ध बयानबाजी और पार्टी विरोधी कृत्य न करें। इसके बावजूद वह ऐसा करते रहे।

ओवैसी के विरोध में भाजपा सदस्यों ने नहीं ली शपथ

प्रभात खबर की खबर है: ओवैसी बने प्रोटेम स्पीकर तो भाजपा सदस्यों ने नहीं ली शपथ। तीसरी तेलंगाना विधानसभा का पहला सत्र शनिवार को यहां शुरू हुआ और नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई गई। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सबसे पहले शपथ ग्रहण की। ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने अस्थाई अध्यक्ष के रूप में सदन की कार्यवाही की अध्यक्षता की। इस बीच भाजपा ने अस्थाई अध्यक्ष के तौर पर ओवैसी की नियुक्ति का विरोध करते हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम का बहिष्कार किया। पार्टी ने कहा कि भाजपा विधायक नियमित अध्यक्ष के कार्यभार संभालने के बाद शपथ लेंगे।

ग़ज़ा में युद्ध विराम के खिलाफ अमेरिका का वीटो

हिन्दुस्तान ने लिखा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) द्वारा पेश तत्काल मानवीय संघर्ष विराम के प्रस्ताव पर अमेरिका ने वीटो किया। इस मसौदा प्रस्ताव के समर्थन में 90 से ज्यादा देश थे, पक्ष में 13 वोट पड़े और ब्रिटेन मतदान से दूर रहा। 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद ने संयुक्त अरब अमीरात द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव पर शुक्रवार को मतदान किया। प्रस्ताव पर मतदान ऐसे वक्त में हुआ है जब इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने इजराइल-हमास संघर्ष में मानवीय संघर्ष और मानवीय विनाश से बचने के लिए सुरक्षा परिषद से अपील करने के वास्ते संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 99 का इस्तेमाल किया जो एक असाधारण कदम है।

1400 पुरानी मस्जिद को नुक़सान

जागरण की खबर है: ग़ज़ा में भीषण लड़ाई, 1400 साल पुरानी मस्जिद क्षतिग्रस्त। इसराइली सेना ने शनिवार को पूरे ग़ज़ा में हवाई हमले और जमीनी हमले किए। इसराइली सैनिक अब शहरों में भीतर घुसकर सीधे कार्रवाई कर रहे हैं। जहां कड़े प्रतिरोध की आशंका होती है वहां पर हवाई हमले या टैंक से गोलाबारी कर हमास के ठिकानों को नष्ट किया जा रहा है। इस बीच इसराइली कार्रवाई में ग़ज़ा की सबसे पुरानी उमरी मस्जिद भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। ग़ज़ा सिटी में स्थित यह मस्जिद सातवीं सदी की है।

कुछ और सुर्खियां

  • गया के ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी से भारतीय सेना को मिले 121 ऑफिसर
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 को बनारस में आम सभा को करेंगे संबोधित
  • पटना से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए भी वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द
  • अगले तीन दिनों तक और गिरेगा पारा, बढ़ेगी ठंड
  • राजस्थान में मुख्यमंत्री के साथ बनाए जा सकते हैं दो उपमुख्यमंत्री
  • 77 वर्ष की हुईं सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मोदी ने दी शुभकामना

अनछपी: पटना के कितने बिजली कंज्यूमर्स का डेटा लीक हुआ है इसकी सही जानकारी तो नहीं लेकिन हर महीने लाखों रुपए की हो रही ठगी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कितना गंभीर मामला है। यह मामला पटना का ही नहीं बल्कि पूरे बिहार का है और हर जगह लोगों को बिजली विभाग का अधिकारी बन ठगा जा रहा है। फिलहाल भागलपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय और गया सहित उन जिलों से भी बिजली उपभोक्ताओं से ठगी की शिकायत मिल रही है। डेटा लीक का मामला इससे समझा जा सकता है कि साइबर ठग को यह पता होता है कि उपभोक्ता का टेलीफोन नंबर और कंज्यूमर नंबर क्या है। साइबर ठग प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों उपभोक्ताओं को अपना शिकार बना रहे हैं। बिल के बाद पैसे जमा करने वालों से साइबर ठग यह कहते हैं कि आप क्या किया हुआ भुगतान नहीं मिला है। वह उन्हें इसमें सुधार के लिए एक लिंक भेजते हैं जबकि वास्तव में वह पैसे उड़ाने का एक जरिया होता है। इसी तरह प्रीपेड उपभोक्ताओं के बारे में उन्हें पता होता है कि उपभोक्ता ने आखिरी बार कब और कितने का रिचार्ज किया है। इतनी जानकारी के साथ ठग बिजली कंपनी का अधिकारी बनकर किसी उपभोक्ता को फोन करता है तो वह आसानी से झांसे में आ जाता है और उसे चपत लग जाती है। सवाल यह है कि साइबर अपराधियों को उपभोक्ताओं के मोबाइल फ़ोन नंबर, कन्ज़्यूमर नंबर और लास्ट रिचार्ज की जानकारी कैसे हो जाती है? सच्चाई यह है कि डेटा लीक मामले में उपभोक्ता बिल्कुल बेबस है और सरकार की एजेंसियां कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं होती हैं। यह सवाल भी है कि जब कोई उपभोक्ता बिजली कंपनी के नाम पर ठगा जाता है तो बिजली कंपनी ऐसे ठगों के खिलाफ केस क्यों नहीं दर्ज कराती है? जिस कंपनी को उपभोक्ताओं का डेटा मैनेज करने की जिम्मेदारी मिली है उसकी भी जांच होनी चाहिए कि आखिर कैसे डेटा लीक हो जाता है। हमारे समाज में डेटा लीक होना जितनी बड़ी समस्या है, उस लिहाज से इस पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जाता और यह पूरी तरह उपभोक्ताओं पर निर्भर है कि वह ठगों से खुद को कैसे बचाए। ऐसे में सरकार और उसकी एजेंसियों पर दबाव डालना जरूरी है कि वह डेटा को सुरक्षित रखें और ठगी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

 1,363 total views

Share Now