बिहार में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

बिहार लोक संवाद डॉट नेट
पटना, 25 जनवरी: पूरे देश के साथ-साथ बिहार की राजधानी पटना में भी सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। 25 जनवरी 1950 में मतदान की शुरुआत हुई थी।
पटना में आयोजित कार्यक्रम को देश के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि हर एक वोट महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम को प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल और पटना के जिलाधिकारी डाॅक्टर चंद्रशेखर कुमार ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर बिहार विधानसभा चुनाव दो हज़ार बीस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पदाधिकारियों और मतदान कर्मियों को सम्मानित को किया गया।

 699 total views

Share Now