छ्पी-अनछपी: ईरान में आतंकी हमले में 103 की मौत, अडानी समूह को सुप्रीम कोर्ट से राहत

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। ईरान में हुए एक आतंकी हमले में 103 लोगों के मारे जाने की खबर अधिकतर अखबारों में बहुत कम जगह पा सकी है। हिन्डनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट से अडानी समूह को राहत मिलने की खबर भी प्रमुख है। दूसरे चरण में सफल शिक्षकों को 13 जनवरी को नियुक्ति पत्र मिलने की खबर को भी अच्छी कवरेज मिली है।

प्रभात खबर के देश-विदेश पेज पर सबसे बड़ी खबर है: जनरल कासिम की कब्र के पास सुबह दो धमाके, 103 लोगों की मौत। ईरान के करमान शहर में बुधवार को हुए दो धमाकों में 103 लोगों की मौत हो गई जबकि 188 अन्य लोग घायल हो गए। यह धमाके रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स एलिट क़ुद्स फोर्स के प्रमुख रहे जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या की चौथी बरसी पर उनकी कब्र के पास आयोजित एक कार्यक्रम में हुए। जनरल सुलेमानी 2020 में इराक में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए थे। ईरान की सरकारी न्यूज़ एजेंसी इरना के मुताबिक करमान शहर राजधानी तेहरान से 820 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में है। करमान के डिप्टी गवर्नर रहमान जलाली ने इस हमले को आतंकवादी करार दिया है। अधिकारियों ने बताया कि ऐसा लगता है कि सूटकेस में दोनों बम रखे गए थे और रिमोट से धमाके किए गए।

अडानी को राहत

भास्कर की दूसरी सबसे बड़ी खबर है: अडानी को राहत, सुप्रीम कोर्ट का कोई अन्य जांच से इनकार। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अडानी-हिन्डनबर्ग मामले में सेबी की जांच में दखल देने से मना कर दिया। चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय बेंच ने सेबी को निर्देश दिया कि वह तीन महीने में बाकी बचे दो मामलों की जांच पूरी करे। साथ ही कोर्ट ने हिन्डनबर्ग के आरोपों की जांच के लिए एसआईटी या अन्य किसी एजेंसी से जांच सौंपने से मना कर दिया। सेबी 24 में से 22 मामलों की जांच पूरी कर चुकी है। अमेरिकी फर्म हिन्डनबर्ग ने जनवरी 2023 में अडानी की कंपनी के शेयर ओवरवैल्यूड होने व कीमतों में हेरफेर के आरोप लगाए थे। इस रिपोर्ट को लेकर समूह के खिलाफ जांच की मांग को लेकर कई याचिकाएं दायर की गई थीं। इन याचिकाओं पर सेबी ने कहा था कि वह जांच कर रहा है।

नए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र 13 को

जागरण की सबसे बड़ी सुर्खी है 1.10 लाख शिक्षकों को 13 को नियुक्ति पत्र। एक साथ एक लाख दस हज़ार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देकर नीतीश सरकार फिर इतिहास रचने जा रही है। 13 जनवरी को बिहार लोक सेवा आयोग से अनुशंसित एक लाख दस हज़ार शिक्षकों को एक दिन में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इस दिन दोपहर बाद 3:00 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान में आयोजित समारोह में 25 हज़ार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे। बाकी 85 हज़ार नवनियुक्त शिक्षकों को जिला मुख्यालय में प्रभारी मंत्रियों द्वारा नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

बिहार में ठंड बढ़ेगी, बारिश संभव

हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी खबर है: बिहार में ठंड और बढ़ेगी, कोहरा घना होगा। मौसम के बदलते तेवर से बिहार में ठंड में बढ़ोतरी के आसार हैं। दिन के तापमान में कमी आ सकती है। आंशिक बादलों की आवाजाही से धूप की नरमी घटेगी। सुबह और शाम कोहरे की सघनता बढ़ने का भी पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है। राज्य की कुछ जगहों पर अगले दो दिनों में आंशिक बूंदाबांदी भी हो सकती है।

हेमंत बोले- इस्तीफे का सवाल ही नहीं

जागरण की खबर है: हेमंत बोले- इस्तीफा का सवाल ही नहीं उठता, विधायकों ने कहा- हम आपके साथ। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर बुधवार को हुई सत्ताधारी दलों के विधायकों की बैठक में सभी विधायकों ने हेमंत के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए एकजुटता दिखाई। विधायकों ने एक स्वर से मुख्यमंत्री को कहा कि हम आपके साथ हैं। वहीं हेमंत ने भी भरोसा दिलाया कि वह सबको साथ लेकर चलेंगे। जानकारी के मुताबिक सत्तारूढ़ दलों के विधायकों को सुझाव दिया गया है कि ताजा राजनीतिक स्थिति के मद्देनजर अगले एक सप्ताह तक सभी रांची में ही रहें। हेमंत सोरेन ने विधायकों को स्पष्ट कहा कि अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान नहीं देना है। साथ ही यह भी कहा कि इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता।

जदयू ने अरुणाचल में की उम्मीदवार की घोषणा

भास्कर की पहली खबर है: सीट शेयरिंग से पहले जदयू का दांव, अरुणाचल में उम्मीदवार की घोषणा। लोकसभा चुनाव के ऐलान में थोड़ा वक्त है। एनडीए या इंडिया किसी भी गठबंधन में अभी सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है। इस बीच नीतीश कुमार की अगवाई वाले जदयू ने अरुणाचल प्रदेश के मैदान में अपना उम्मीदवार उतार दिया। बुधवार को जदयू के महासचिव आफाक अहमद खान ने रूही तांगगुंग के नाम का ऐलान अरुणाचल प्रदेश पश्चिम संसदीय क्षेत्र के जदयू उम्मीदवार के रूप में किया। उन्होंने कहा कि जदयू अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी लड़ेगा जो 2024 के लोकसभा चुनाव के साथ होने वाला है।

पटना में फ्लाइट की इमर्जेंसी लैंडिंग

हिन्दुस्तान के अनुसार पटना से दिल्ली जा रहे इंडिगो के विमान में बुधवार को तकनीकी खराबी आने से उड़ान के 15 मिनट बाद ही इसकी आपात लैंडिंग करानी पड़ी। इस दौरान यात्रियों की सांसें अटकी रहीं। विमान में छह सदस्यीय चालक दल के अलावा 186 यात्री सवार थे। इनमें जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा व सीतामढ़ी के सांसद सुनील कुमार पिंटू भी थे। डीजीसीए ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। दरअसल, पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट ने दोपहर 12.58 बजे रनवे से उड़ान भरी। फ्लाइट के एक हजार की फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद ही पायलट को व्हील हाइड्रोलिक में खराबी का पता चला और तत्काल आपात लैंडिंग के लिए पटना के एटीसी से संपर्क किया। आनन-फानन में रनवे खाली करा लिया गया।

चुनावी ट्रस्ट से सबसे ज़्यादा पैसे बीजेपी को

प्रभात खबर में एक छोटी सी खबर है: चुनावी ट्रस्टों से पार्टियों को मिले चंदे का 70% भाजपा को मिला। चुनावी ट्र्स्टों से राजनीतिक दलों को 2022-23 में मिले कुल चंदे में से 70% से ज्यादा भाजपा को मिला है। एडीआर (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) ने बताया कि भारत राष्ट्र समिति को करीब 25 प्रतिशत चंदा मिला। रिपोर्ट के अनुसार 39 कॉरपोरेट और व्यावसायिक घराने हैं जिन्होंने चुनावी ट्रस्टों को 363 करोड़ रुपए से अधिक का योगदान दिया है। सभी राजनीतिक दलों को चुनावी ट्रस्टों से प्राप्त चंदे में से भाजपा को 259.08 करोड़ रुपए प्राप्त हुए।

कुछ और सुर्खियां

  • झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार सहित अन्य लोगों के 12 ठिकानों पर एड की छापेमारी
  • महुआ मोइत्रा को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम राहत नहीं, लोकसभा महासचिव से मांगा जवाब
  • श्रमजीवी एक्सप्रेस हत्याकांड में दो को मौत की सज़ा, 28 जुलाई 2005 को हुआ था धमाका, 14 लोगों की गई थी जान
  • गैजेट के पासवर्ड के लिए आरोपी को मजबूर नहीं कर सकते: दिल्ली हाई कोर्ट
  • यूपी के सभी शहरों में 14 जनवरी से राम मंदिर रथ निकलेंगे

अनछपी: झारखंड में क्या होगा? दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी से मिले समन की वजह से सुर्खियों में हैं और राज्य सरकार के भविष्य के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं। हेमंत सोरेन को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है और यहां तक कहा जा रहा कि उन्हें ईडी के समन के कारण इस्तीफा देना पड़ सकता है। हेमंत सोरेन लगातार ईडी के समन को नजरअंदाज कर रहे हैं लेकिन ऐसा लगता है कि उन्हें किसी खतरे का एहसास है। इस खतरे के बीच हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के खिलाफ साहिबगंज में 1000 करोड़ रुपए के अवैध खनन के मामले में ईडी ने छापेमारी की है। ऐसा लगता है कि हेमंत सोरेन को हर तरफ से घेरने की तैयारी चल रही है। राजनीतिक विश्लेषक बताते हैं कि यही कारण है कि उनके एक विश्वासपात्र विधायक सरफराज अहमद ने अपनी विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है। विपक्षी भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि अगर हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी होती है तो वैसी स्थिति में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। भाजपा की दलील है कि सरफराज अहमद ने जिस सीट से इस्तीफा दिया है वहां हेमंत सोरेन की पत्नी उम्मीदवार होंगी। दूसरी ओर हेमंत सोरेन ने ऐसे किसी संभावना से इनकार किया है। ऐसा लगता है कि भारतीय जनता पार्टी हर हथकंडे से हेमंत सोरेन सरकार को गिरने की तैयारी में है। भाजपा के झारखंड अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्यपाल को एक पत्र लिखकर राज्य को संवैधानिक संकट से बचाने का आग्रह किया है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की इस्तीफा देने और एक गैर विधायक को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने की चर्चा चल रही है। गैर विधायक से उनका मतलब हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन हैं। हैरत की बात है कि किसी गैर विधायक के मुख्यमंत्री बनने की संभावना को संवैधानिक संकट कैसे बताया जा रहा है। भाजपा शायद यह गुणा भाग कर रही है कि सरफराज अहमद ने जिस सीट से इस्तीफा दिया है वहां चुनाव करने की तारीख बचती है या नहीं। इन सब चर्चाओं के बीच हेमंत सोरेन ने कहा है कि वह इस्तीफा नहीं देंगे और उनकी सरकार 5 साल तक चलेगी। देखना यह है कि अगले कुछ दिनों में झारखंड में सरकार बदलने की नौबत आती है या हेमंत सोरेन की बात सच साबित होती है।

 1,183 total views

Share Now

Leave a Reply