छपी-अनछपी: एग्जिट पोल में बीजेपी कर्नाटक सरकार से बाहर, पाकिस्तान में सिविल वार जैसे हालात

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को एग्जिट पोल में हारते हुए दिखाया गया है और वहां कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना जताई गई है। इस खबर को सभी अखबारों ने प्रमुखता दी है। पाकिस्तान में सेना और आम लोगों के बीच झड़प से सिविल वार जैसे हालात पैदा होने की खबर भी पहले पेज पर है। विपक्षी एकता के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात को भी काफी तवज्जो मिली है। मंत्री तेज प्रताप के खिलाफ घरेलू हिंसा के केस को 3 महीने में निपटाने का आदेश भी अहम खबर है।

कर्नाटक में बुधवार को हुए विधानसभा चुनाव के बारे में देर शाम जारी एग्जिट पोल के अधिकतर सर्वे में राज्य में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को सरकार से बाहर होते हुए दिखाया गया है जबकि कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है। दो सर्वे में जनता दल (सेक्युलर) को किंगमेकर और एक सर्वे में भाजपा को सबसे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान है। कर्नाटक में चुनाव के बाद जारी एग्जिट पोल में करीब 42 फीसदी मतों के साथ कांग्रेस सबसे ऊपर है। भाजपा को करीब 36 फीसदी और जद एस को 16 फीसदी मत मिलने का अनुमान जताया गया है। कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटें हैं। बहुमत के लिए 113 चाहिए। अधिकतर एग्जिट पोल में कांग्रेस की सीट 100 से ऊपर दिखाई गई है।

72% मतदान

कर्नाटक में बुधवार को छिटपुट झड़पों के बीच लगभग 72 फीसदी मतदाताओं ने विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव आयोग ने दावा किया है कि राज्य में मतदान काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा। ऐसा कोई संकेत नहीं है कि किसी भी मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान की जरूरत होगी। निर्वाचन आयोग ने कहा कि मतदान के अंतिम आंकड़े गुरुवार तक पता चलेंगे।

पाकिस्तान के हालात

भास्कर की दूसरी सबसे बड़ी खबर है: गृह युद्ध के हालात, 4 में से 3 प्रांत सेना के हवाले जनता सड़कों पर ही डटी है। जागरण की दूसरी सबसे बड़ी खबर भी यही है: पाक में बेकाबू हो रहे हालात, पुलिस से झड़प में 7 इमरान समर्थकों की मौत। इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के समर्थकों और पुलिस-सैन्य कर्मियों के बीच झड़पें हुई हैं। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। प्रदर्शनकारियों और सेना के बीच हुई झड़प में 7 लोगों की मौत हुई है। 300 लोग घायल हुए हैं। प्रदर्शनकारियों ने पंजाब में 14 सरकारी इमारतों और 21 पुलिस स्टेशनों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने 1150 लोगों को गिरफ्तार किया है। हालात बिगड़ते देख 4 में से 3 प्रांतों पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान, और राजधानी इस्लामाबाद में सेना तैनात की गई है।

नीतीश-हेमंत मुलाकात

हिंदुस्तान की सबसे बड़ी खबर है: नीतीश के मार्गदर्शन में काम करेंगे: हेमंत। जागरण की लीड भी यही है: विपक्ष एकजुट देश देखेगा परिणाम: सीएम। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार शाम रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ बैठक की। सीएम सोरेन के आवास पर करीब एक घंटे तक विपक्षी एकता पर सकारात्मक चर्चा हुई। इसके बाद संवाददाता सम्मेलन में नीतीश कुमार ने कहा कि पूरा विपक्ष एकजुट होकर लोकसभा चुनाव लड़ेगा और परिणाम पूरा देश देखेगा। वहीं, हेमंत सोरेन ने कहा कि नीतीश कुमार अभिभावक हैं, इनके मार्गदर्शन में वह काम करने को तैयार हैं।

तेज प्रताप पर घरेलू हिंसा का केस चलेगा

भास्कर की सबसे बड़ी खबर है: मंत्री तेज प्रताप के खिलाफ घरेलू हिंसा केस में होगी सुनवाई, 3 माह में फैसला। पटना हाईकोर्ट में राज्य सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या के मामले में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने ऐश्वर्या की अपील को मंजूर करते हुए फैमिली कोर्ट के आदेश को रद्द कर दिया। फैमिली कोर्ट ने हिंदू मैरिज एक्ट की धारा 24 के तहत ऐश्वर्या के पति तेज प्रताप यादव को प्रतिमाह ₹22000 के साथ ही मुकदमा खर्च के लिए ₹200000 देने का आदेश दिया था। अब हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट को घरेलू हिंसा को लेकर दायर ऐश्वर्या की अर्जी का निपटारा 3 महीने में करने का निर्देश दिया है। न्यायमूर्ति पीबी बजनथरी तथा न्यायमूर्ति अरुण कुमार झा के खंडपीठ ने बुधवार को ऐश्वर्या की अपील को निष्पादित करते हुए यह आदेश दिया। गौरतलब है कि ऐश्वर्या ने घरेलू हिंसा का मामला पटना के फैमिली कोर्ट में दायर किया था। पिछले साल 28 जून को इसी मामले में पटना हाईकोर्ट में ऐश्वर्या तेजप्रताप भी काउंसलिंग हुई थी।

बिना महरम हज का सफर

हिन्दुस्तान की सुर्खी है: बिहार से पहली बार 44 महिलाएं बिना महरम हज यात्रा पर जाएंगी। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री जमा खान ने कहा कि पहली बार बिहार से बिना महरम 44 महिलाएं हज पर जाएंगी। हज यात्रा से दो दिन पूर्व गया हवाई अड्डा से जाने वाले सभी हज यात्री हज भवन पटना में उपस्थित होंगे। हज यात्रा 21 मई से शुरू होगी। हज यात्रियों को गया इम्बारकेशन प्वाइन्ट से हज यात्रा करने पर 416705 एवं कोलकाता इम्बारकेशन प्वाइन्ट से 392683 रुपये भुगतान करना है। गया इम्बारकेशन प्वाइन्ट से 3412 और कोलकाता से 1815 एवं अन्य इम्बारकेशन से 411 बिहार के हज यात्री प्रस्थान करेंगे।

सुगौली में ऑनर किलिंग

जागरण ने खबर दी है: नाबालिग बेटी को पहले प्रेमी के साथ पत्थर से कूचा, फिर गला रेत डाला। पूर्वी चंपारण के सुगौली थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में दिल दहलाने वाली घटना हुई है। नाबालिग बेटी के प्रेम प्रसंग से गुस्साई मां ने पति व बेटों के साथ मिलकर पहले बेटी और उसके प्रेमी को ईंट-पत्थर से कूचा। जब दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गए तब सब्जी काटने वाले छुरे से गला काटकर हत्या कर दी। साक्ष्य मिटाने के लिए सिकहरना नदी के किनारे टायर, केरोसिन व लकड़ी से जला रहे थे। इसी बीच गांव के किसी व्यक्ति ने वारदात की जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस ने जलते शव को कब्जे में ले लिया। लड़की की मां को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कुछ और सुर्खियां

  • बीपीएससी मुख्य परीक्षा में उत्तर पुस्तिका पर ही अंकित रहेंगे प्रश्न
  • कर्मचारी चयन आयोग के तहत 1600 पदों के लिए 8 जून तक ऑनलाइन आवेदन
  • जमीन व फ्लैट की रजिस्ट्री के लिए आधार वेरिफिकेशन जरूरी
  • मणिपुर के हिंसा प्रभावित 11 जिलों में कर्फ्यू में ढील
  • अकेला व्यक्ति भी बच्चा गोद ले सकता है: सुप्रीम कोर्ट
  • चीन ने कैलाश यात्रा के फीस दुगनी की, ‘घास को नुकसान’ के नाम पर ₹24000 अलग से देने होंगे

अनछपी: लालू प्रसाद के बड़े बेटे और मंत्री तेज प्रताप यादव की शादी का मामला अब 5 साल पुराना हो चुका है। उनकी शादी 12 मई 2018 को ऐश्वर्या से हुई थी जो खुद एक बड़े राजनेता की बेटी हैं, बल्कि उनके दादा तो मुख्यमंत्री भी रह चुके थे। इस शादी में जाति वगैरह के भी कोई समस्या नहीं थी। लेकिन शादी के कुछ ही महीने बाद तेज प्रताप ने फैमिली कोर्ट में तलाक का आवेदन दे दिया था। यह मामला सचिवालय थाना भी पहुंचा था। ऐश्वर्या ने आरोप लगाया था कि साथ राबड़ी देवी ने दहेज के लिए अत्याचार किए हैं। ननदें ताने मारती हैं। ऐश्वर्या ने सास राबड़ी देवी, बड़ी ननद मीसा भारती और तेज प्रताप के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था। ऐश्वर्या ने घरेलू हिंसा कानून के तहत शिकायत की थी। लेकिन घरेलू हिंसा के आरोपों पर परिवार न्यायालय ने कोई विचार नहीं किया। तब यह मामला हाईकोर्ट पहुंचा। हाईकोर्ट ने अब घरेलू हिंसा के मामले की सुनवाई करने को कहा है और 3 महीने में इस पर फैसला देने का भी आदेश दिया है। लेकिन सवाल यह है कि आखिर तेज प्रताप के तलाक की अर्जी का क्या हुआ? इतने लंबे समय से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं और उनके तलाक का भी फैसला नहीं हो पा रहा है। मेल मिलाप की सारी कोशिशों के बावजूद तलाक का फैसला ना होना अजीबोगरीब हालत पैदा करता है। घरेलू हिंसा का फैसला आने के बाद तो यह रिश्ता आगे जारी रखना और मुश्किल हो जाएगा। हिंदू मैरिज एक्ट के तहत तलाक को इतना मुश्किल तो बना दिया गया है लेकिन बिना तलाक़ ही लंबे समय से पति-पत्नी के अलग रहने का क्या अर्थ है?

 860 total views

Share Now

Leave a Reply