छपी-अनछपी: मोहनियां के एसडीएम की कमाई वेतन से 150% ज़्यादा, राहुल गांधी ने जब कहा- हेलो, मिस्टर मोदी!

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। कैमूर जिले के मोहनियां अनुमंडल के एसडीएम ने 10 साल में इतनी दौलत बनाई कि उन पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी की गई। यह खबर सभी जगह पहले पेज पर प्रमुखता से छपी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका के दौरे पर अपना फोन टैप किये जाने की बात कही है। उनके दौरे की खबर को भी अच्छी जगह मिली है।

हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी खबर है: मोहनियां एसडीएम के ठिकानों पर छापे। भास्कर की सबसे बड़ी खबर भी यही है: 3 लाख की चैंपियन पिस्टल के शौकीन एसडीएम हैं भ्रष्टाचार के बड़े खिलाड़ी। जागरण ने सुर्खी लगाई है मोहनियां के एसडीएम के पास डेढ़ करोड़ का मकान, बैंक में 25 लाख। कैमूर (भभुआ) के मोहनियां के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) सत्येंद्र प्रसाद के तीन ठिकानों पर विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने गुरुवार को एक साथ छापा मारा। आय से अधिक संपत्ति के मामले में पटना, मोहनियां और बेतिया में कार्रवाई के दौरान टीम ने करीब दो करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की। सत्येंद्र प्रसाद 2010 बैच के बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। मोहनियां में पदस्थापना के पूर्व में अनुमंडल पदाधिकारी, सीतामढ़ी, गया सदर एवं ग्रामीण कार्य विभाग में भी विशेष कार्य पदाधिकारी के पद पर रह चुके हैं। कुल मिलाकर लगभग 150 प्रतिशत से ऊपर धनार्जन का मामला बनता है। एसवीयू के मुताबिक, इस मामले में सत्येंद्र प्रसाद के मोहनियां स्थित सरकारी आवास एवं कार्यालय, पटना स्थित फ्लैट तथा बेतिया में इनके आवास और पैतृक स्थान सिरसिया में छापे के दौरान काफी सम्पत्ति के साक्ष्य मिले हैं।

हेलो, मिस्टर मोदी…

जागरण ने खबर दी है: मेरा आईफोन टैप किया जा रहा: राहुल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर आरोप लगाया है कि उनका आईफोन टैप किया जा रहा है। साथ ही कहा कि उन्हें इसकी चिंता नहीं है। राहुल ने मार्च में भी उनकी और कई अन्य नेताओं की निगरानी किए जाने का दावा किया था। राहुल ने बुधवार को सिलीकॉन वैली के स्टार्टअप उद्यमियों के साथ बातचीत के दौरान पेगासस स्पाईवेयर और इसी तरह की तकनीक के मुद्दे पर कहा कि उन्हें पता है कि उनका फोन टैप किया जा रहा है और अपने आईफोन पर मजाक में कहा- हेलो, मिस्टर मोदी!

संसद की सदस्यता खत्म होना

हिन्दुस्तान की सुर्खी है: संसद की सदस्यता खत्म होना सेवा का अवसर: राहुल गांधी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जब वह राजनीति में आए थे, तब उन्होंने नहीं सोचा था कि उन्हें लोकसभा सदस्यता से कभी अयोग्य घोषित किया जाएगा। हालांकि, इससे उन्हें लोगों की सेवा करने का बड़ा मौका मिला है। उन्होंने कैलिफोर्निया में प्रतिष्ठित स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी परिसर में भारतीय छात्रों के सवालों के जवाब में यह बात कही। वे अमेरिका के तीन शहरों की यात्रा पर हैं। मालूम हो कि मोदी उपनाम को लेकर वर्ष 2019 में की गई टिप्पणी मामले में राहुल को इस साल की शुरुआत में दो साल जेल की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद, कांग्रेस नेता को लोकसभा सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। वह केरल के वायनाड से सांसद थे।

जदयू सांसद से मांगे 2 करोड़

भास्कर की सुर्खी है: जदयू सांसद पिंटू से मांगी गई दो करोड़ की रंगदारी, तीन नंबर में एक नेपाल का, महिला समेत तीन पर एफआईआर। हिन्दुस्तान ने लिखा है: वीडियो वायरल की धमकी देकर युवती ने सांसद से मांगे 2 करोड़। दो करोड़ रुपये नहीं देने पर युवती ने सांसद का एडिट किया हुआ वीडियो-फोटो वायरल करने की धमकी दी है। इस बाबत सांसद सुनील कुमार पिंटू ने शास्त्रीनगर थाने में केस दर्ज करवाया है। उन्हें तीन अलग-अलग नंबरों से इस तरह की धमकी दी जा रही है। धमकी देने वालों ने उन्हें कहा कि अगर वे रुपये नहीं देंगे तो उनकी वीडियो और फोटो को इंटरनेट और परिवार वालों के बीच वायरल कर दिया जाएगा। एक युवती के अलावा कई लोग कॉल कर रहे हैं। इधर, शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। उन सभी नंबरों की पड़ताल की जा रही है जिससे सांसद को धमकी भरे कॉल की गई थी। पुलिस ने सभी नंबरों का टावर लोकेशन निकाला है। सूत्रों की मानें तो जिन नंबरों से सांसद को धमकी दी गयी थी वे सभी बिहार के बाहर के हैं।

मणिपुर हिंसा: कार्रवाई का वादा

हिन्दुस्तान की खबार है: मणिपुर जातीय हिंसा के दोषियों को कड़ी सजा देंगे: अमित शाह। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि मणिपुर में जातीय हिंसा की न्यायिक जांच होगी। दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी। उन्होंने राज्यपाल अनुसुईया उइके की अध्यक्षता में एक शांति समिति के गठन का भी ऐलान किया। साथ ही हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजे के साथ-साथ राहत और पुनर्वास पैकेज देने की भी बात कही। शाह ने कहा, मैं विश्वास दिलाता हूं कि बिना पक्षपात और भेदभाव के हिंसा के मूल तक जाकर जांच की जाएगी और दोषियों को दंडित किया जाएगा। मणिपुर यात्रा के दौरान शाह ने लगातार तीन दिनों तक विभिन्न हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों से चर्चा की। हिंसा के पीछे पांच आपराधिक मामलों और एक सामान्य साजिश के मामले की सीबीआई जांच कराई जाएगी।

भारत-नेपाल संबंध

जागरण की सबसे बड़ी खबर है: पीएम मोदी ने कहा भारत- नेपाल रिश्ते को देंगे हिमालय की ऊंचाई। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड के साथ गुरुवार को द्विपक्षीय शिखर वार्ता के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और नेपाल आपसी रिश्ते को हिमालय की ऊंचाई देने की कोशिश करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सीमा विवाद व अन्य जो भी मुद्दे हैं उन्हें सही भावना के साथ सुलझाएंगे। मोदी और प्रचंड के सामने दोनों देशों के बीच सहयोग को लेकर कुल साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए जबकि 6 परियोजनाओं की शुरुआत की गई है।

कुछ और सुर्खियां

  • सासाराम दंगा में भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद सहित 17 की जमानत अर्ज़ी खारिज
  • जमीन के बदले नौकरी मामलले में कोर्ट की सीबीआई को फटकार, कहा- चार्जशीट में देरी सही नहीं
  • एनसीईआरटी ने दसवीं से पीरियॉडिक टेबल और लोकतंत्र का पाठ हटाया
  • नवादा के वारिस अलीगंज में पागल हाथी ने वृद्ध महिला की ली जान
  • अडानी समूह बिहार में करेगा 2300 करोड़ का निवेश, भूमि आवंटित
  • पटना- रांची वंदे भारत ट्रेन जून के दूसरे हफ्ते से चलेगी
  • अररिया के बथनाहा से भारत-नेपाल के बीच पहली मालगाड़ी चली
  • फ़ौकानिया और मौलवी की परीक्षा 10 जुलाई से
  • पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी परवेज़ इलाही गिरफ्तार

अनछपी: सीतामढ़ी के सांसद सुशील कुमार पिंटू से दो करोड़ रुपए की मांग को वैसे तो रंगदारी कहा जा रहा है लेकिन यह आम किस्म की रंगदारी नहीं है। इस रंगदारी में रंगदारी मांगने का कारण साइबर अपराध है। इसे साइबर अपराधियों का दुस्साहस ही माना जाना चाहिए कि उन्होंने एक सांसद के साथ ऐसी हरकत की है। इससे आम आदमी के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें ऐसे साइबर अपराधियों से कितना खतरा है। यह मामला चूंकि सांसद का है इसलिए पुलिस ने तुरंत एफआईआर भी दर्ज कर ली वरना आम आदमी को ऐसे मामलों में एफआइआर कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। पहले रंगदारी मांगने में जान-माल को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी जाती थी लेकिन अब बेइज़्ज़त करने की धमकी दी जाती है। यह बताने की बात नहीं कि इसमें आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन यह बात भी अपनी जगह सही है कि आम आदमी हर समय इस बात के लिए तैयार नहीं रहता कि वह यह पहचाने कि कौन सी कॉल साइबर अपराधी की है और कौन किसी जरूरतमंद की है। होता यह है कि कई बार वीडियो कॉल को आम आदमी अनजाने में उठा लेता है और उसी दौरान वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग कर ली जाती है। बाद में संबंधित व्यक्ति की तस्वीर को अश्लील तस्वीर के साथ फोटोशॉप से मिला दिया जाता है और उसे धमकी दी जाती है कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो उस तस्वीर को वायरल कर दिया जाएगा। यह भी ध्यान देने की बात है कि साइबर अपराधियों के पास आपके कांटेक्ट वाले सारे नंबर कैसे मौजूद होते हैं? इसलिए जरूरत इस बात की है कि डाटा को सुरक्षित रखने का मजबूत कानून बनाया और लागू किया जाए। साथ ही साइबर अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जाती रहे क्योंकि यह रुकने वाली बात नहीं है। आम आदमी के लिए सावधानी बरतना ही बचने का उपाय है। इसके लिए किसी अनजान नंबर से कोई वीडियो कॉल रिसीव नहीं करना बेहद जरूरी है।

 723 total views

Share Now

Leave a Reply