छ्पी-अनछपी: 70 हज़ार टीचर बहाली के लिए रजिस्ट्रेशन आज से, नीतीश-खड़गे में इंडिया को लेकर बातचीत

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। बीपीएससी द्वारा दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू होने की खबर सभी जगह प्रमुखता से ली गई है। ‘इंडिया’ गठबंधन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हुई बातचीत की खबर भी पहले पेज पर है।

प्रभात खबर की पहली खबर है: 70622 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आज से रजिस्ट्रेशन, 10 से ऑनलाइन भरे जाएंगे फॉर्म। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दूसरे चरण में कुल 70 हजार 622 पदों के लिए रिक्तियां शनिवार को जारी कर दी। शिक्षा विभाग से और रिक्तियां आने पर इसकी संख्या बढ़ सकती है। वहीं, अभ्यर्थी रविवार से पंजीयन शुरू कर सकेंगे। 10 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा जिसकी अंतिम तिथि 25 नवंबर है। परीक्षा सात से दस दिसंबर तक संभावित है। रिजल्ट 31 दिसंबर तक जारी होगा।

खड़गे की नीतीश से बातचीत

कांग्रेस के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में व्यस्त रहने संबंधी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान के बाद शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उनसे टेलीफोन पर बातचीत की। बताया जाता है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद गठबंधन की बैठक बुलाने का भरोसा दिया। दरअसल, 2 नवंबर को भाकपा की रैली में नीतीश कुमार ने कहा था कि हमलोगों ने इंडिया गठबंधन बनाया। कांग्रेस को आगे किया लेकिन अभी काम ज्यादा नहीं हो रहा है। पांच राज्यों के चुनाव हो रहे हैं। कांग्रेस की रुचि अभी उसी में है। इसीलिए आजकल कभी कोई चर्चा नहीं हो रही है। चुनाव बाद मौका मिलेगा तो सब बैठेंगे।

यह भारत का वक़्त: मोदी

हिन्दुस्तान की पहली खबर है: दुनिया ने माना, यह भारत का वक़्त: मोदी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि बीते एक दशक में कई बाधाओं को तोड़कर आगे बढ़ रहा भारत अब रुकने वाला नहीं है। उन्होंने कहा, आज गरीब से लेकर बड़े निवेशक तक मानते हैं कि यह भारत का समय है। हम किसी भी बाधा के पार जा सकते हैं। हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम की थीम बियोंड बैरियर्स (बाधाओं से परे) का उल्लेख किया।

अगले पांच साल तक मुफ्त राशन

जागरण की दूसरी सबसे बड़ी खबर प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा है: अगले 5 साल तक मुफ्त राशन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के दुर्ग में आयोजित चुनावी सभा में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मैंने यह निश्चय कर लिया है कि मेरी सरकार देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने वाली योजना को 5 साल और बढ़ाएगी।

बंधकों की रिहाई तक नहीं रुकेगा इसराइल

इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने युद्ध को मानवीय आधार पर कुछ देर रोकने को लेकर बढ़ते अमेरिकी दबाव के आगे झुकने से शुक्रवार को इनकार कर दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब तक हमास करीब 240 बंधकों को आजाद नहीं कर देता, तब तक कोई अस्थायी संघर्ष विराम नहीं होगा।

अमेरिका खत्म हो जाएगा: हमास

इसराइल-हमास युद्ध के बीच हमास के शीर्ष कमांडर अली बराका ने दावा किया कि एक दिन संयुक्त राज्य अमेरिका भी यूएसएसआर की तरह टूट जाएगा। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। बराका ने यह टिप्पणी 2 नवंबर को एक लेबनानी यूट्यूब चैनल के साथ एक साक्षात्कार में की।

मणिपुर का दर्द

भास्कर की खबर है कि मणिपुर में 6 महीने बाद भी लोग राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं। ठंड शुरू होने वाली है। आम लोगों के पास गर्म कपड़े तक नहीं। रोटी भी मुश्किल से मिल रही है। सबसे ज्यादा दिक्कत पानी की है। दूषित पेयजल और गंदगी से कैंप में बीमारी का डर है। गर्भवती महिलाएं, बच्चे, छात्र और बुजुर्ग हर दिन नई सुबह के इंतजार में काट रहे हैं। यहां डॉक्टरी सुविधा नहीं है। साफ-सफाई और नहाने के लिए पानी भी नहीं है।

कुछ और सुर्खियां

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मुजफ्फरपुर में रैली को संबोधित करेंगे
  • 48 मिनट में आए चार झटकों से बर्बाद हो गया नेपाल, भूकंप से मरने वालों की संख्या 157 हुई
  • बेतिया में एसएसबी जवान ने खुद को मारी गोली, मौत
  • आंध्र प्रदेश में जगन सरकार भी करावेगी जातिगत गणना
  • बीए एलएलबी की प्रवेश परीक्षा क्लैट के लिए 10 नवंबर तक आवेदन, 3 दिसंबर को होगी परीक्षा
  • गुजरातियों पर बयान मामले में तेजस्वी यादव गए सुप्रीम कोर्ट
  • मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत बिहार में 13 लाख लोगों को मिलेंगे पक्के मकान
  • विश्व कप क्रिकेट में 401 रन बनाने के बावजूद न्यूज़ीलैंड हारा, पाकिस्तान 21 रनों से जीता

अनछपी: एक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि यह भारत का वक़्त है तो दूसरी ओर भारतीय राज्य मणिपुर में लोगों की हालत बदतर है। तीन मई से हिंसा का शिकार हुए मणिपुर की वास्तविक स्थिति यह है कि इस पर किसी का ध्यान नहीं जाता। मणिपुर के बारे में छपी भास्कर की रिपोर्ट वास्तव में पहले पेज की खबर है लेकिन इसे अंदर जगह मिली है। सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और वहां कैंपों में रह रहे लोगों की हालत खराब है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह पूछा जाना चाहिए कि मणिपुर में डबल इंजन की सरकार रहते हुए लोग कैंपों में रहने को मजबूर क्यों है। आखिर 5 महीनों के बाद भी मणिपुर की हालत ऐसी क्यों नहीं हो पा रही कि वहां के लोग अपने-अपने घरों को लौट सके और सुरक्षित जीवन जी सकें। मीडिया हो या विपक्षी नेता एक हद तक मणिपुर की हालत पर चिंता व्यक्त करते हैं लेकिन फिर उनकी नजर से भी यह ओझल हो जाता है। तथाकथित मेनस्ट्रीम मीडिया और राष्ट्रीय मीडिया में मणिपुर के बारे में अब कम ही खबरें आ रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेताओं के तरह ही पांच राज्यों के चुनाव में लगे हुए हैं। इसी तरह विपक्षी कांग्रेस पार्टी भी चुनाव में व्यस्त है। सवाल यह है कि अगर मणिपुर में भी इस समय चुनाव होते तो क्या लोगों को इसी तरह बेसहारा छोड़ दिया जाता? अफसोस की बात है कि यहां मिलने वाली हर सुविधा चुनाव से जोड़ी जाती है। अब चूंकि पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं तो प्रधानमंत्री मोदी ने मुफ्त राशन देने की अवधि बढ़ाने की भी घोषणा कर दी है। यह पूछा जा सकता है कि प्रधानमंत्री को मणिपुर के लोगों का ख्याल क्यों नहीं है और क्यों नहीं उनकी सुविधा के लिए भी कोई घोषणा करते हैं। गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर की हिंसा के दौरान वहां का दौरा कर चुके हैं और उम्मीद करनी चाहिए कि गृह मंत्रालय मणिपुर के हालात से उन्हें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जरूर आगाह कर रहा होगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी वहां का दौरा किया था। सत्ताधारी दल और विपक्ष दोनों की इस समय जिम्मेदारी है कि मणिपुर के लोगों की मदद के लिए हर उपाय करें।

 

 1,131 total views

Share Now

Leave a Reply