राजद ने की नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह के बाॅयकाट की घोषणा

बिहार लोक संवाद ब्यूरो
पटना, 16 नवंबर: राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार में नई सरकार के गठन के लिए आज होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह के बाॅयकाॅट की घोषणा की है। शपथ ग्रहण समारोज राजभवन में शाम 4.30 बजे होगा। शपथ राज्यपाल फागू चैहान दिलाएंगे।

आज पार्टी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘‘राजद कठपुतली सरकार के शपथ ग्रहण का बायकॉट करती है। बदलाव का जनादेश एनडीए के विरुद्ध है। जनादेश को ‘शासनादेश’ से बदल दिया गया। बिहार के बेरोजगारों, किसानों, छात्रों, युवाओं, संविदा कर्मियों, नियोजित शिक्षकों, स्वयं सहायता समूहों से पूछें कि उन पर क्या गुजर रही है? चुनावी नतीजों में धाँधली और एनडीए के फर्जीवाड़े से जनता आक्रोशित है। हम जनप्रतिनिधि है और जनता के साथ खड़े है।

 766 total views

Share Now