साम्प्रदायिक दंगे का शिकार हुआ मदरसा अज़ीज़िया अब होगा ऐसा, 2 साल में होंगे 30 करोड़ रुपये ख़र्च

सैयद जावेद हसन

वो रमज़ान का महीना और रामनवमी का मौका था। 30 मार्च, 2023 को बिहारशरीफ़ की सड़कों से रामनवमी का जुलूस गुजर रहा था कि अचानक भगदड़ मच गई। इसी बीच दंगाइयों ने उत्तेजक नारे लगाए, कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को लूट लिया और उनमें आग लगा दी। मुरारपुर मस्जिद में तोड़फोड़ की और मदरसा अज़ीज़िया पर इतने पेट्रोल बम बरसाए कि उसका नक्शा ही बदल गया। अब 113 साल पुराना यह मदरसा नयेे नक्शे के मुताबिक होगा। बिहार स्टेट सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मोहम्मद इरशादुल्लाह कहते हैं कि मदरसा अजीजिया के पुनर्निमाण का काम इसी अक्तूबर से शुरू हो रहा है। इसपर तकरीबन 30 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

बिहारशरीफ दंगे के फौरन बाद बिहार लोक संवाद की टीम ने मदरसा अजीजिया का दौरा किया था। इंचार्ज प्रिंसिपल मौलाना मोहम्मद शाकिर कास्मी ने बताया था कि दंगाइयों ने मदरसे का नाकाबिले तलाफी नुकसान किया है।

सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने आश्वासन दिया है कि जहां तक मुमकिन होगा, मदरसा अजीजिया का गौरव लौटाने की कोशिश की जाएगी। मदरसा कैम्पस में कई नई सुविधाएं भी शुरू की जाएंगी।

मोहम्मद इरशादुल्लाह ने बताया कि दंगे के दौरान जिन लोगों के कारोबार की क्षति हुई थी, प्रदेश सरकार ने उन्हें भी मुआवजा दिया है।

जमाअते इस्लामी हिन्द बिहार के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना रिजवान अहमद इस्लाही ने नीतीश सरकार के कदम का स्वागत किया है। उन्होंने बताया कि जमाअत ने भी अपने स्तर से पीड़ितों की मदद की है।

बिहारशरीफ के हालात कबके नॉर्मल हो चुके हैं। दंगे की आग कबकी बुझ चुकी है। जो राख बची थी, उसका नामोनिशान भी मिट चुका है। लेकिन मदरसा अजीजिया का जो बौद्धिक नुकसान होना था, वह तो हो गया।

syedjawaidhasan8@gmail.com/9931098525

 604 total views

Share Now