छ्पी-अनछपी: जदयू जल्द चाहता है सीट बंटवारा, बांग्लादेश में बिना विपक्ष के आज चुनाव
बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। जनता दल यूनाइटेड इंडिया गठबंधन में सीटों का बंटवारा जल्द चाहता है। प्रभात खबर ने इस खबर को काफी तवज्जो दी है। बांग्लादेश में हिंसा और बिना विपक्ष के आज चुनाव होने जा रहे हैं जिसकी कवरेज सभी जगह है।
प्रभात खबर की दूसरी सबसे बड़ी सुर्खी है: जदयू: सीट बंटवारा अग्निपरीक्षा, जल्द करें, कांग्रेस: पहले पद, फिर सीट पर होगा फैसला। विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) में सहयोगियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। सीट बंटवारे में देरी पर जहां जदयू ने तेवर कड़े कर लिए हैं वहीं तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि सीट को लेकर अगर कांग्रेस से बातचीत विफल रहती है तो वह अकेले चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार है। जदयू ने कहा कि सीट बंटवारा अग्निपरीक्षा है, इसे जल्द किया जाना चाहिए। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि कौन सी पार्टी किस सीट पर चुनाव लड़ेगी और कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसका फैसला विपक्षी गठबंधन के सभी घटकों के साथ विचार विमर्श के बाद जल्दी किया जाएगा। इससे पहले गठबंधन में पदों के बंटवारे पर बात होगी। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सहयोगियों ने संयुक्त रैलियां और बैठकें करने का फैसला किया है। हम जल्दी उन जगहों के बारे में फैसला करेंगे जहां यह बैठकें होंगी।
बांग्लादेश में आज वोटिंग
बांग्लादेश में हिंसा, मतदान केंद्रों में आगजनी और विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के चुनाव बहिष्कार के बीच रविवार को मतदान होगा। चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए देश के कई शहरों में सेना तैनात की गई है। चुनाव में चौथी बार भी शेख हसीना का जीतना तय माना जा रहा है। चुनाव से दो दिन पहले शुक्रवार देर रात एक यात्री ट्रेन को आग के हवाले कर दिया गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हैं। पुलिस ने विपक्षी पार्टी के आठ सदस्यों को आगजनी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मुख्य विपक्षी पार्टी के उपाध्यक्ष निताई रॉय चौधरी ने आरोप लगाया कि शेख हसीना सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।
खेल का अलग विभाग बनेगा
बिहार में खेल को बढ़ावा देने के लिए अलग से खेल से संबंधित विभाग का गठन किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह जानकारी दी। यह खबर अक्सर अखबारों की पहली खबर बनी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को एक अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में आयोजित समारोह में मेडल लाओ-नौकरी पाओ योजना के तहत उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नियुक्तिपत्र प्रदान कर रहे थे। इस समय खेल से संबंधित सभी कार्य कला संस्कृति व युवा विभाग के तहत किए जाते हैं। सीएम ने कहा कि अच्छे खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप दी जाएगी, जिससे युवा अपना पूरा ध्यान खेल पर फोकस कर सकेंगे। इस अवसर पर नीतीश कुमार ने खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 71 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इनमें दो को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी की नौकरी दी गई। 69 को पुलिस अवर निरीक्षक, समाज कल्याण विभाग में अधीक्षक एवं डाटा इंट्री ऑपरेटर एवं लिपिक की नौकरी दी गयी।
विवादित पोस्ट के बाद प्रोफेसर का इस्तीफा
प्रभात खबर की सुर्खी है: फेसबुक पर देशविरोधी पोस्ट डालने वाले प्राध्यापक का इस्तीफा, माफीनामा भरा। सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट करने के बाद हंगामा और जयप्रकाश यूनिवर्सिटी की ओर से स्पष्टीकरण मांगे जाने के बाद सिवान के गोरिया कोठी स्थित नारायण कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर खुर्शीद आलम ने इस्तीफा दे दिया है। गोरिया कोठी थाने में सीडीपीओ राकेश रंजन ने उनसे पूछताछ की। एसडीपीओ ने फेसबुक से पोस्ट को डिलीट कराया तथा बॉन्ड वह माफीनामा भरवा कर उन्हें छोड़ दिया। एसडीपीओ ने बताया कि प्रोफेसर खुर्शीद आलम डिप्रेशन के शिकार हैं और उनका दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में इलाज चलता है। फेसबुक आईडी पर उन्होंने माफी मांगते हुए कहा है कि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना उनका इरादा नहीं था। एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि देश विरोधी गतिविधियों की जांच हो रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। भास्कर के अनुसार प्रोफेसर खुर्शीद आलम ने लिखा है, “मैं सरकार से अपील कर रहा हूं कि भारतीय मुसलमान पाकिस्तान व बांग्लादेश से जुड़ा एक अलग देश चाहते हैं।’ वहीं एक दूसरे पोस्ट में पाकिस्तान और बांग्लादेश जिंदाबाद लिखा है। शनिवार को एबीवीपी और कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने इस मामले को लेकर जमकर हंगामा किया।
16 हज़ार फ़ीट पर टूटा जहाज़ का दरवाज़ा
भास्कर की सुर्खी है: 16000 फीट पर विमान का दरवाजा टूटा, 174 यात्री बचे। अमेरिका में पोर्टलैंड से ओंटारियो की उड़ान भरने के 6 मिनट बाद ही एक विमान का पिछला दरवाजा टूट गया। विमान को वापस पोर्टलैंड लौटना पड़ा। 13 मिनट तक यात्री खुले विमान में ही यात्रा करते रहे। उन्हें इमरजेंसी ऑक्सीजन मास्क लगाने पड़े। जो हिस्सा टूटकर गिरा वह मिट केबिन का पिछला दरवाजा था प्रोग्राम हादसे के वक्त विमान 16325 फीट ऊंचाई पर था। विमान में 174 यात्री थे सभी सुरक्षित हैं।
बिहार में 12 हज़ार कोचिंग सेंटर
प्रभात खबर की खबर है: राज्य की 12 हज़ार कोचिंग में पढ़ रहे 9.95 लाख विद्यार्थी। राज्य के सरकारी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में 9 लाख 95 हज़ार विद्यार्थी बेहतर शिक्षा के लिए कोचिंग संस्थानों का सहारा ले रहे हैं। शिक्षा विभाग की ओर से लगातार स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए नियम बनाए जा रहे हैं। इसके बावजूद बड़ी संख्या में विद्यार्थी कोचिंग संस्थानों का सहारा ले रहे हैं। शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार मौजूदा दौर में राज्य भर में कुल 9 लाख 95000 विद्यार्थी कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई कर रहे हैं राज्य में कुल 12 हज़ार 76 कोचिंग संस्थान रजिस्टर्ड हैं।
एक करोड़ तक का वेडिंग लोन
भास्कर की खबर है: वेडिंग लोन… एक करोड़ तक कर्ज दे रहीं वित्तीय कंपनियां। अख़बार लिखता है की शादी के लिए एक करोड़ रुपए तक का वेडिंग लोन मिल सकता है। वैसे आरबीआई इस पर्सनल लोन को अनसिक्योर्ड मानता है फिर भी सरकारी और निजी बैंक, एनबीएफसी और डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म्स रिस्क प्रोफाइल जांचने के बाद एक करोड़ रुपए तक का वेडिंग लोन ऑफर कर रहे हैं। इसके लिए जरूरी है की उम्र 21 साल से कम ना हो और पहचान बताने वाले सारे डॉक्यूमेंट हों। डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म इंडिया लेंड्स की वेडिंग स्पेंड रिपोर्ट 2.0 के मुताबिक देश के 42% युवा अपनी बचत से और 26.01% कर्ज लेकर शादी का खर्च उठाना चाहते हैं। दो साल पहले कर चाहने वाले 22% ही थे।
कुछ और सुर्खियां
- आदित्य L1 मंजिल पर ‘हेलो’ कक्ष तक पहुंचा, सूरज की निगरानी भी शुरू
- महादेव ऐप मामले के आरोप पत्र में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को आएंगे बिहार, बेतिया में जनसभा को संबोधित करेंगे
- पश्चिम बंगाल में ईडी अफसरों पर लगातार दूसरे दिन हमला, गाड़ियों में भी की तोड़फोड़
- बिहार में 25.67 लाख नए मतदाता जुड़े
- हड़ताल के दौरान चयन मुक्त की गईं 18219 सेविका-सहायिका बहाल
- पूर्णिया सिविल कोर्ट बना बिहार का पहला डिजिटलाइज्ड कोर्ट
अनछपी: एक तरफ यह खबरें आ रही हैं कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार 2024 का लोकसभा चुनाव जल्दी करा सकती है तो दूसरी और विपक्षी गठबंधन इंडिया में अब तक इस बात को लेकर बहस की जारी है की सीट शेयरिंग कब होगी। इस बहस में बिहार में जनता दल यूनाइटेड आगे-आगे नजर आ रहा है। इस समय बिहार में जनता दल यूनाइटेड के 16 सांसद हैं और वह इन सभी 16 सीटों पर दोबारा चुनाव लड़ना चाहता है। बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं, इसी में जनता दल यूनाइटेड, राजद, कांग्रेस और वामपंथी दलों को भी सीट शेयरिंग करनी है। 2019 में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 40 में 39 सीटों पर कामयाबी हासिल की थी। तब सिर्फ किशनगंज सीट पर कांग्रेस के मोहम्मद जावेद ने जीत हासिल कर विपक्ष का खाता खोला था। ऐसा माना जा रहा है कि 2019 में एक सीट भी ना जीतने वाले राष्ट्रीय जनता दल भी अपने लिए 16 सीटें चाहता है। इसकी वजह यह है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में उसे सबसे अधिक सीटें मिली थीं। लेकिन विधानसभा और लोकसभा का चुनाव अलग-अलग होता है और विधानसभा में प्रदर्शन के आधार पर लोकसभा का निर्णय नहीं हो सकता। आरजेडी फिलहाल सीट शेयरिंग पर बहुत अधिक बात नहीं कर रहा है और वह कांग्रेस पार्टी के फैसले का इंतजार कर रहा है। कांग्रेस पार्टी इसलिए ऊहापोह का शिकार है कि उसकी राज्य शाखा बिहार में 11 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कर रही है। अगर कांग्रेस को 11 सीटें दे दी जाएं तो बाकी दलों के लिए इतनी कम सीटें बचेंगी कि फिर सीट शेयरिंग का समझौता होना मुमकिन नहीं रहेगा। शायद यही वजह है कि कांग्रेस को कोई फैसला लेने में देर हो रही है। देखा जाए तो भारतीय जनता पार्टी के बीच भी अभी सीट शेयरिंग नहीं हुई है लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि विपक्ष में रहने के कारण इंडिया गठबंधन के लिए यह ज्यादा जरूरी है कि वह समय रहते सीट शेयरिंग कर ले।
446 total views